Jio के लॉन्च होते ही जिओ कंपनी ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है, Jio के मार्केट में आने से ही इंटरनेट डाटा पैक सस्ते हुए हैं आज गरीब से गरीब व्यक्ति भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है यह सब जिओ की ही देन है, जिओ कंपनी के मार्केट में आने के बाद ही बहुत से लोगों ने इंटरनेट चलाना सिखा है इसका मेन कारण है इंटरनेट पैक का सस्ता होना, इंटरनेट पैक सस्ते हो जाने के कारण बहुत से लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने बनाकर वीडियो अपलोड करते हैं और अच्छे खासे पैसे कमाते हैं यह सब जिओ की ही देन है
इससे पहले किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए या फिर अपलोड करने के लिए बार बार सोचना पड़ता था मोबाइल में डाटा बैलेंस है या नहीं है है तो कितना है कभी हमारा पूरा डाटा बैलेंस खत्म तो नहीं हो जाएगा, अब डाटा बैलेंस की कोई फिक्र नहीं है और हम मन चाहे तब किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर लेते हैं यह सब जिओ की ही देन है
कभी कभी हमारे मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल पाता है उस समय हमारे मन में सवाल आता है, कहीं हमारा इंटरनेट डाटा खत्म तो नहीं हो गया है, इंटरनेट नहीं चलने के कारण हम डाटा बैलेंस को माय जिओ जिओ के अंदर भी चेक नहीं कर सकते, क्योंकि जब इंटरनेट ही नहीं चलेगा तो माय जिओ ओपन कैसे होगा
ऐसी कंडीशन में आप अपने मोबाइल से नंबर डायल करके, अपने जिओ मोबाइल का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं, जैसा कि मैंने आपको बताया जिओ सिम का बैलेंस चेक करने के लिए आपको माय जिओ ऐप में जाने की जरूरत नहीं है
हम आपको Jio का Balance Data चेक करने के 2 तरीके बता रहे हैं, दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है इसमें किसी भी इंटरनेट डाटा की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ नंबर डायल करके और एसएमएस भेज कर जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हैं
- Airtel Mobile Balance Check Kaise Kare {All Airtel USSD Codes List}
- Idea Mobile Balance Check Kaise Kare {All Idea USSD Codes}
- Internet Data Loan Kaise Le {Vodafone, Idea, Airtel}
- Vodafone Balance Check Kaise Kare {All Vodafone USSD Code}
- BSNL Ka Balance Check Kaise {All BSNL USSD Codes}
- 500+ Latest Facebook Stylish Names List
- Facebook Name/Username Change Kaise Kare
- Tere Jaisa Yaar Kahan Hindi Lyrics {तेरे जैसा यार कहाँ}
Jio का Balance Data चेक करें नंबर डायल करके
Jio का Balance Data चेक करें SMS सेंड करके
अपने मोबाइल में मैसेज App ओपन करें फिर मैसेज बॉक्स में BAL लिख कर 199 पर सेंड करें उसके बाद जिओ कंपनी की तरफ से आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी
यदि आप अपने जिओ सिम के प्लान की पूरी डिटेल जानना चाहते हैं तो मैसेज बॉक्स में MYPLAN लिखकर 199 पर सेंड करें उसके बाद आपके जिओ मोबाइल प्लान की पूरी डिटेल आपको मिल जाएगी
Conclusion
इस प्रकार से आप जिओ मोबाइल का Balance Data, Main Balance, Validity-Expired Date पता कर सकते हैं उम्मीद करता हूं जिओ मोबाइल का Balance कैसे चेक करें की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, जिसमें मैंने आपको बताया, कि कैसे आप बिना माई जियो ऐप को ओपन किए बना, सिर्फ नंबर डायल करके जिओ डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं और आपको यह भी बताया SMS सेंड करके जिओ डाटा बैलेंस कैसे चेक करते हैं, जिओ सिम प्लान की पूरी डिटेल कैसे पता करें कि जानकारी के बारे में भी आपको बताया Jio का Balance Data Check करें इन नंबर को डायल करके पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें