Vodafone में Balance कैसे Transfer करे नया तरीका 2024

Vodafone में Balance कैसे Transfer करे, पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था Airtel Balance Transfer कैसे करे इस पोस्ट में हम आपको वोडाफोन टू वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर करने का तरीका बताएंगे, आपको मालूम होना चाहिए वोडाफोन टू वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर करने का कोड क्या है तभी आप वोडाफोन मोबाइल से दूसरे वोडाफोन मोबाइल पर बैलेंस ट्रांसफर कर पाएंगे।

Vodafone Balance Transfer कैसे करे {वोडाफोन टू वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर कोड}

वोडाफोन London की कंपनी है बाहर की कंपनी होते हुए भी इंडिया में इसके बहुत से यूजर हैं, भारत के साथ-साथ 26 देशों में इसका नेटवर्क फैला हुआ है, फिलहाल 43 करोड़ से भी ऊपर इसके ग्राहक हैं वोडाफोन कंपनी को रकल मिलिकोम ने शुरू किया था।

वोडाफोन कंपनी भी अपने ग्राहकों को मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध कराती है, जिस को यूज करके यूजर वोडाफोन टू वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। हम आपको वोडाफोन टू वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर करने का कोड नंबर बता रहे हैं जिस को यूज करके आप अपने दोस्त रिश्तेदार भाई बहन या पत्नी के मोबाइल पर बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं।

मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर क्या है

मोबाइल सिम में जो टॉकटाइम बैलेंस होता हैm उसमें से कुछ बैलेंस एक मोबाइल सिम से दूसरी सिम पर भेजने को ही मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर कहते हैं। मान लीजिए आप के मोबाइल में 100 रुपए का बैलेंस है और उनमें से आप 20 रुपए अपने दोस्त के मोबाइल पर ट्रांसफर करना चाहते हैं, इस प्रोसेस को मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर कहते हैं। मुझे उम्मीद है आप समझ गए हैं मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर किसे कहते हैं।

मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर करने से पहले ध्यान में रखने वाली जरूरी बातें

  • मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए आप जिस मोबाइल पर बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं, वह मोबाइल भी वोडाफोन कंपनी का ही होना चाहिए, कहने का मतलब यदि आप वोडाफोन मोबाइल से बैलेंस ट्रांसफर कर रहे हैं, और जिस मोबाइल पर बैलेंस ट्रांसफर कर रहे हैं, वह मोबाइल का सिम भी वोडाफोन कंपनी का ही होना चाहिए, कहने का मतलब यहां हम आपको वोडाफोन टू वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर करने के बारे में बता रहे हैं।
  • बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना जरूरी है तभी आप बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • आपका मोबाइल सिम कार्ड कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए तभी आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

Vodafone में Balance कैसे Transfer करे

वोडाफोन टू वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए अपने वोडाफोन नंबर से *131* Amount * Receiver Mobile Number # डायल करें फिर आप का बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा   अमाउंट में आप अपने हिसाब से अमाउंट डाल सकते हैं आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं मोबाइल नंबर की जगह आपको वह मोबाइल नंबर डालना है।

जिस पर आप बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं, जैसे उदाहरण के लिए *131*20*9612345678# इस प्रकार से आप Vodafone Balance transfer USSD code को यूज करके वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए हैं, वोडाफोन टू वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर करने का कोड क्या है Vodafone Balance Transfer कैसे करे – वोडाफोन टू वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर कोड पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here