BSNL SIM कैसे चालू करें? 2024

क्या आपने BSNL SIM कार्ड खरीदा है लेकिन मैं अभी तक चालू नहीं हुआ है तो इस पोस्ट में हम बता रहे हैं BSNL SIM कैसे चालू करें? सिम कार्ड खरीदने के बाद कॉलिंग, इंटरनेट जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको BSNL tele-verification करना होगा, मतलब आपको अपने सिम कार्ड को सत्यापित करना होगा, जिससे पता चलता है कि क्या यह सिम कार्ड वास्तव में आपका है, सिम कार्ड वेरीफाई करने के बाद ही आपका BSNL Mobile Number चालू होगा और आप BSNL सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।

यदि आप किसी BSNL Store से या फिर किसी रिटेलर के द्वारा सिम कार्ड खरीदते हैं तो वहां पर आपको सिम कार्ड एक्टिवेट करके दिया जाता है, लेकिन आपने ऑनलाइन सिम कार्ड खरीदा है या फिर किसी रिटेलर के द्वारा सिम कार्ड खरीदा है, लेकिन चालू करके नहीं दिया है तो कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे ही अपने BSNL Number को Activate कर सकते हैं।

BSNL SIM कैसे चालू करें?

BSNL SIM Kaise Chalu Kare

नए प्रीपेड और Postpaid mobile connection के लिए tele verification process अनिवार्य है। वर्तमान में सब्सक्राइबर को अपने नाम, एड्रेस, पहचान का प्रमाण और एड्रेस का प्रमाण देने के लिए 1507 या 123 डायल करना होगा। टेली-सत्यापन के 2 – 3 घंटे के भीतर, सिम कार्ड Outgoing, Incoming और इंटरनेट सेवाओं के लिए चालू हो जाएगा।

आप यह भी पढ़ें:

बीएसएनएल टेली-सत्यापन प्रक्रिया

  1. पहले अपने Mobile phone को बंद करे।
  2. अब अपने मोबाइल फोन में BSNL Sim Card Insert करे।
  3. उसके बाद पावर बटन दबाकर फोन को चालू करे।
  4. फिर Network Single की प्रतीक्षा करें।
  5. अब अपने सिम कार्ड की पुष्टि करने के लिए Tele Verification Number1507 या 123 डायल करके कॉल करे।
  6. फिर आपको भाषा का चयन करने के लिए बोला जायेगा, अपनी भाषा को चुने।
  7. अब आपको टेली-सत्यापन के लिए कहा जायेगा, टेली-सत्यापन नंबर को दबाये।
  8. उसके बाद आपकी कॉल कस्टमर केयर अधिकारी को ट्रांसफर हो जाएगी, अधिकारी आपको सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी पूछेगा। जैसे आपका नाम, एड्रेस, पिन कोड नंबर, Alternate number
  9. टेली-सत्यापन करने के बाद आपका सिम सक्रिय हो गया है, उसके बाद आप कॉल करने, नेट चलने के लिए उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।

तो अब आप जान गए हैं, Tele Verification के द्वारा BSNL SIM कैसे चालू करें? सत्यापन करने के बाद 2-3 घंटे के अंदर आपका सिम कार्ड एक्टिवेट हो जाता है, यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या को हल कर सकते हैं।

88 thoughts on “BSNL SIM कैसे चालू करें? 2024”

  1. राम सिंह मेवाड़ी

    1507 डायल करने पर बिजी बता रहा है कोई बात नही हो पा रही है

    1. नेटवर्क समस्या के कारण ऐसा हो सकता है मोबाइल को बंद करके चालू करें, उसके बाद फिर से ट्राई करें

      1. सिम कार्ड को किसी दूसरे मोबाइल में लगा कर देखें. यदि फिर भी नेटवर्क नहीं आता है तो आपका सिम कार्ड बंद है

        1. मेरा 3 दिन हो गया वेरिफिकेशन हो गया लेकिन जो है चालू नहीं हो रहा है क्या बात है कृपया उचित सलाह दें

          1. वेरिफिकेशन होने के बाद भी चालू क्यों नहीं हो रहा है, क्या आपने पहला रिचार्ज करवाया है अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर से बात करें, या फिर जहां से सिम कार्ड लिया है उससे संपर्क करें

          1. पोस्ट को फॉलो करें यदि फिर भी सिम कार्ड चालू नहीं होता है तो जिससे सिम कार्ड लिया है उनसे संपर्क करें

      1. पोर्टिंग प्रक्रिया कंप्लीट होने में तीन-चार दिन का समय लगता है, जब पोर्टिंग प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी, तो पुराने नंबर से नेटवर्क गायब हो जाएगा, उसके बाद पोर्ट की गई सिम कार्ड को मोबाइल में लगाना है, और 1507 या 123 पर कॉल करना है, यदि कॉल नहीं लग रहा है, तो अपने नजदीकी किसी भी BSNL स्टोर पर जाए

    1. सिम कार्ड चालू हो गया है तो एक बार, मोबाइल को बंद करके फिर से चालू करें, और फिर कॉल करने की कोशिश करें

    1. कॉल नहीं जा रही है इसका मतलब अभी तक आपका सिम कार्ड एक्टिवेट नहीं हुआ है, प्रतीक्षा करें या फिर किसी दूसरे नंबर पर कस्टमर केयर से बात करें

    1. अब चालू नहीं होगा, यदि उस नंबर को किसी ने नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं

  2. Ganesh Prasad Shukla

    9415571527 का varification कराना है 1507 पर काल करने पर व्यस्त बताकर कॉल कट जाती है नम्बर का verification कैसे हो।

    1. कभी-कभी तकनीकी समस्या के कारण कॉल नहीं लगता है आप कुछ देर बाद फिर से कोशिश करें

    1. कभी-कभी तकनीकी समस्या के कारण इस प्रकार की समस्या हो जाती है, आप कुछ समय बाद फिर से कोशिश करें

  3. Sohan kumar yadav

    Kal mane shaam ko sim liya. Or aaj subah ho gyi phir bhi sim chaloo nhi huaa mobile band karke sim or nikala phir bhi sim chaloo nhi huaa ab mai kya karu

    1. जब नेटवर्क आ जाए तो tele verification के लिए 1507 डायल करें, यदि आपके नंबर पर नेटवर्क नहीं आ रहा है तो हो सकता है आपका सिम कार्ड खराब है क्योंकि BSNL के कई सिम कार्ड में इस प्रकार की शिकायत देखी गई है, नया सिम कार्ड होने के बावजूद भी वह सही नहीं रहता, इसलिए जहां से आप सिम कार्ड लिया है वहां पर जाकर अपनी समस्या के बारे में बताएं, यदि आपने किसी रिटेलर से लिया है तो वह आपको सिम खुद कार्ड चालू करके देगा, या फिर आप अपने नजदीकी BSNL Store पर जा सकते हैं

    1. कभी-कभी तकनीकी समस्या के कारण है ऐसा हो सकता है, यदि कॉल नहीं लग रहा है, तो आप अपने नजदीकी BSNL Store पर जाकर अपने नंबर को चालू करा सकते हैं

  4. Maine new sim kharida hai outgoing call nahi ho raha customer care se baat krne bolta hai outgoing ko chalu krne ke liye aur customer care sahi respond ni kr raha

    1. अपने नजदीकी किसी भी BSNL Store पर जाए, कई बार हमने पाया है BSNL का नया सिम कार्ड भी खराब आ जाता है, या फिर किसी रिटेलर से लिया है तो उससे संपर्क करें,

    1. बंद सिम को चालू करने में थोड़ा प्रॉब्लम होता है सब कुछ वेरीफाई करने के बाद ही पूरी तरह से चालू होगा कुछ समय इंतजार करें, फिर भी चालू नहीं होता है तो कस्टमर केयर से संपर्क करें

    1. मुझे लगता है आपका नंबर बंद हो गया है कस्टमर केयर में कॉल करके पता करें, आप किसी दूसरी कंपनी के नंबर से भी कॉल कर सकते हैं, यहां सभी नंबर दिए गए हैं इसे पढ़ें: बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात करने का नंबर

  5. 04 दिन से ज्यादा हो गया है एयरटेल से बीएसएनएल मे पोर्ट करवाये
    काल लग रहा है न आ रहा है
    मैंने 50 का रिचार्ज भी किया है
    Costmer care में 12 घंटे से लगा रहा हूं कोई बात नहीं हो रही है
    नंबर चालू होगा भी की नहीं
    बीएसएनएल अच्छा सेवा देता है सुना था पोर्ट करवा कर अपने पैर मे कुल्हाड़ी मार दिया
    क्या करना है आगे बताए

    1. आपको बताना चाहेंगे इस समय बीएसएनएल के किसी भी सिम कार्ड पर टेली वेरिफिकेशन जरूरी नहीं है, जैसे ही आपके मोबाइल में नेटवर्क आता है सिम ऑटोमेटिक चालू हो जाता है, आपको जरूरत होती है पहला रिचार्ज करवाने की, आपको वहां से पहला रिचार्ज करवाना है जहां से आपने नंबर को पोर्ट करवाया है, 50 रुपए मैं सिर्फ आपको टॉकटाइम मिलेगा इससे सिम कार्ड चालू नहीं होगा, सिम कार्ड चालू करवाने के लिए पहला पोर्टिंग रिचार्ज करवाएं तभी आप कॉल एसएमएस और इंटरनेट जैसी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे, अधिक जानकारी के लिए आप इसे पढ़े: BSNL SIM पर Tele Verification नहीं हो रहा है क्या करें

  6. Sir mene 3din phle BSNL sim liya but abhi tk usme network nhi aye h na he 1507,123no bhe nhi lg rha h kya kru jisse ye problem solve ho ske plz sir help me

    1. मोबाइल को बंद करके फिर से चालू करें और जब नेटवर्क आ जाए तो जहां से सिम लिया है उसको पहला रिचार्ज करने के लिए बोले

        1. नया सिम कार्ड 4 से 5 घंटे के अंदर चालू हो जाता है, लेकिन कई बार नया सिम कार्ड भी खराब आ जाता है, इसलिए सिम कार्ड चालू नहीं हो पाता है आपने जहां से सिम कार्ड लिया है उससे संपर्क करें

  7. मैने सिम पोर्ट करवाई थी और बीएसएनएल में आया था मेरी सिम तो चालू है लेकिन किसी भी नंबर वेरिफिकशन नहीं हो रहा है कॉल करने पर ” sorry this service unavailable at the current time please try again later ” ये बताता है प्लीज़ हेल्प करो

    1. आपकी सिम चालू है लेकिन कॉल और मैसेज जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको पोस्टिंग का पहला रिचार्ज करवाना होगा. जिससे आपने पोर्ट करवाया है उसको रिचार्ज करने के लिए बोले

  8. KANHAIYA LAL SONKARIA

    मेरी सिम में नेटवर्क तो आ रहा है लेकिन कॉल नहीं जा रहा ना ही आ रहा है tele verification ke liye 1507, 123, 1503 पर कॉल करता हूं तो ” sorry this service unavailable please try again later ” बताता है

    1. अब पोर्ट करवाने के बाद भी BSNL में टेली वेरिफिकेशन करना जरूरी नहीं है, जैसे ही पुरानी सिम से नेटवर्क चला जाता है और बीएसएनएल सिम में नेटवर्क आ जाने के बाद वह ऑटोमेटिक ही चालू हो जाती है लेकिन कॉल मैसेज और इंटरनेट जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको पहला रिचार्ज करना होगा, जिससे आपने पोर्ट करवाया है उसको पहला रिचार्ज करने के लिए बोले

  9. Bhai 1507 ya 123 no. Mil hi nhii rha hai aaj 5 din ho gye… customer care Wale Bhi bol rhe hai ki hum kuch nhii kr sakte… 1507 pr…does not exceed please contact your customer care…. Bol rhe hai… Kuch smjh nhii as rha bhai..

    1. कभी-कभी कस्टमर केयर वाले भी सही जानकारी नहीं देते है आपके मोबाइल में नेटवर्क आ गया है तो जहां से सिम कार्ड लिया है उसको पहला रिचार्ज करने के लिए बोले, जैसे ही आपके नंबर पर रिचार्ज सक्सेसफुल होगा, आप कॉल मैसेज और इंटरनेट जैसी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे

  10. Chandan Kumar pandey

    Sabse chutiya sim BSNL ka hai nahi varification ho raha hai na kuch aaj 5 din ho gaya sim chalu ho gaya but call karte hai 1507,123 pe to call hi nahi lagta
    Sabse ghatiya sim BSNL

  11. Sir maine sim kharida tha aur id proof bhi diya tha but sim Abhi tak chalu nhi hua h aur jisse SIM liya tha wo bhi nhi aa raha hai ab to kaise sim chalu kare bina network ke call ya SMS bhi nhi ja sakta

    1. सिम चालू करने का तरीका तो इस पोस्ट में बताया गया है, लेकिन कोई भी यूजर इस प्रकार से सिम कार्ड को तब चालू कर सकता है, जब रिटेलर ने उसकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी की हो, यदि आपके नंबर पर नेटवर्क आ रहा है तो आप उसको चालू कर सकते हो, यदि नेटवर्क नहीं आ रहा है तो जहां से सिम कार्ड लिया है उससे संपर्क करें

    1. कई बार सर्वर डाउन रहता है जिसकी वजह से कॉल नहीं लग पाता है कुछ समय बाद फिर से कोशिश करें

Leave a Comment