इस पोस्ट में हम बात करेंगे, VI नंबर की वैलिडिटी कैसे पता करें, कहने का मतलब, वोडाफोन आइडिया नंबर की वैलिडिटी कैसे पता करें, जैसा कि आप जानते होंगे, वोडाफोन और आइडिया अब VI के नाम से जाना जाता है। अपने नंबर पर रिचार्ज की वैलिडिटी चेक करना बहुत ही जरूरी है नहीं तो कब आपके रिचार्ज की वैलिडिटी समाप्त हो जाए आपको पता ही नहीं चलेगा और जब आप किसी को भी कॉल करेंगे तब पता चलेगा कि रिचार्ज की वैलिडिटी समाप्त हो गई है, इसलिए आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।
बहुत से मोबाइल यूजर को मालूम ही नहीं रहता है कि अपने नंबर की वैलिडिटी कब समाप्त होने वाली है, वैलिडिटी कितने दिनों की है और जब मोबाइल से कॉल नहीं जाता है तो टॉकटाइम बैलेंस डलवा लेते हैं उसके बाद भी वैलिडिटी समाप्त होने के कारण कॉल नहीं जाता है तो सोचते हैं कॉल क्यों नहीं जा रहा है, इसका रीजन यही है आपके मोबाइल में चाहे कितना भी बैलेंस है उसको यूज करने के लिए भी आपको वैलिडिटी रिचार्ज करवाना होता है।
VI नंबर की वैलिडिटी कैसे पता करें
खुद के नंबर की वैलिडिटी पता नहीं होने के कारण कई बार बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, जैसे मान लीजिए आपके नंबर की वैलिडिटी समाप्त हो जाती है और आपको मालूम नहीं है उसी समयआप किसी को कॉल करना चाहते हैं, आपको बहुत जरूरी कॉल करना है तो आप किसी को भी कॉल नहीं कर पाएंगे, और उस जगह यदि रिचार्ज करने की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है, तब आपके मन में एक ही सवाल आएगा अब क्या करें, इसलिए आपको पता होना चाहिए आपने जो रिचार्ज कराया है, उसकी वैलिडिटी कितने दिन की है, वैलिडिटी कब समाप्त होने वाली है ताकि आप समय रहते हुए VI नंबर की वैलिडिटी बढ़ा सके।
VI Validity Check Code
नीचे हम आपको VI Validity Check Code बता रहे हैं इसको डायल करके आप कभी भी पता कर सकते हैं आप के वर्तमान रिचार्ज की वैलिडिटी कितने दिनों की है और अगला वैलिडिटी रिचार्ज आपको कब करवाना होगा, ताकि आप कॉल, इंटरनेट, SMS और अपने नंबर पर अन्य सेवाओं का लाभ बिना रुके उठा सके।
VI Balance Validity Check Code *199*2*1# और *121#
VI नंबर का वैलिडिटी पता करना बहुत ही सरल है आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है सिर्फ अपने VI नंबर से *199*2*1# या *121# डायल करें, कुछ ही समय में मोबाइल की स्क्रीन पर एक मैसेज प्रदर्शित होगा, जिसमें आप देख पाएंगे आपका कितना टॉकटाइम बैलेंस है और एक्सपायरी डेट क्या है यानी वैलिडिटी कब समाप्त होने वाला है।
prepaid new menu *199#
यह VI का menu code है इसको डायल करके आप टॉकटाइम बैलेंस, एक्सपायरी डेट, आपके नंबर पर चल रहा है बेस्ट ऑफर, usage डाटा इसके अलावा बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
अपने VI नंबर का बैलेंस और वैलिडिटी पता करने के लिए *199# टाइप करके डायल करें, उसके बाद मोबाइल की स्क्रीन पर सबसे ऊपर बैलेंस और एक्सपायरी डेट दिखाया जाएगा, उसके नीचे Best Fit Offer, Balance & usage और manage account का ऑप्शन दिखाई देगा, फिर आपको Best Fit Offer के बारे में जानना है तो 1 टाइप करके रिप्लाई करें, और और अपना Balance & usage जानने के लिए 2 टाइप करके रिप्लाई करें।
4G/3G/2G Internet Offers Code *199*1*3#
स्मार्टफोन होने की वजह से इंटरनेट की जरूरत सभी को रहती है लेकिन बहुत ही कम लोग रिचार्ज करने से पहले जानने की कोशिश करते हैं कि उनके नंबर पर बेस्ट ऑफर कौन-कौन से हैं। यदि आप जानना चाहते हैं, आपके नंबर पर 2G/3G/4G Internet Offers कितने रुपए का है तो *199*1*3# डायल करें, उसके बाद स्क्रीन पर बेस्ट रिचार्ज Offers की सूची आपको दिखाई देगी, उनमें से आप अपने पसंद के रिचार्ज को चुन सकते हैं।
Data Usage Code *199*1*2#
यदि आपने इंटरनेट का रिचार्ज करवाया है और आप जानना चाहते हैं आपने कितना इंटरनेट डाटा यूज़ किया है और कितना MB डाटा आपका बचा हुआ है तो बस अपने मोबाइल से *199*1*2# डायल करें।
आप इसे भी पढ़ें:
- एयरटेल का रिचार्ज कितने से देखा जाता है?
- VI SIM का ऑफर कैसे देखे
- Vodafone SIM की Call Details कैसे निकाले?
तो अब आप जान चुके हैं VI Validity Check Code क्या है और VI नंबर की वैलिडिटी कैसे पता करें, दोस्तों यह वैलिडिटी जानने का यूएसएसडी कोड है इनको डायल करने का कोई भी चार्ज नहीं है आप कभी भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
Maine sim dal diya hai vi ka fir bhi network nahi aa raha hai
अपना सवाल पूरा लेकर क्या आपने सिम कार्ड नया खरीदा है