नमस्कार दोस्तों आज की हमारी पोस्ट का टाइटल आपके नाम से कौन सिम कार्ड चला रहा है? ऑनलाइन चेक करके फर्जी नंबर को बंद करें यहां से देखकर आप यह तो समझ गए होंगे, आज हम आपको वह जानकारी देने वाले हैं जो सभी मोबाइल यूजर के दिमाग में जरूर आती हैं, जब भी हम मार्केट से कोई भी सिम कार्ड खरीदते हैं तो हमारे दिमाग में एक बात जरूर आती है, कहीं हमारे डाक्यूमेंट्स का उपयोग करके किसी दूसरे को सिम कार्ड ना दे दिया जाए, यह बात भी दिमाग में आती है कैसे पता करें मेरे नाम से कितना सिम कार्ड चल रहा है और हमारे नाम से कोई दूसरा सिम कार्ड चला रहा है उसको कैसे बंद करें।
meenasite के इस लेख को पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन खुद ही चेक कर सकते हैं आपके नाम से कितना सिम कार्ड चल रहा है, उसके बाद यदि कोई ऐसा नंबर आपको दिखाई देता है जो आपके पास नहीं है आपका नहीं है तो आप उसको ऑनलाइन ही बंद कर सकते हैं।
आपके नाम से कौन सिम कार्ड चला रहा है? – पता करें कौन आपके नाम से सिम कार्ड चला रहा है
आज के समय लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते रहे हैं, जब भी कोई ऑनलाइन ठगी की जाती है तो उसमें स्कैमर्स जो मोबाइल नंबर यूज़ करते हैं वह फर्जी होता है, लेकिन उस नंबर का असली मालिक कौन है, उसको पता ही नहीं होता उसके नाम से कोई दूसरा सिम कार्ड चला रहा है।
भारत सरकार इस प्रकार की ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए दिन रात कोशिश कर रही है इसी के चलते TRAI यानी Telecom Regulatory Authority of India मैं TAFCOP पोर्टल लॉन्च किया है tafcop.dgtelecom.gov.in पर आप खुद से ही चेक कर सकते हैं कि आपके आईडी प्रूफ से यानी कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं और अगर कोई भी सिम कार्ड आपने नहीं लिया है तो पोर्टल पर देखने के बाद में ऑनलाइन ही आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं, उस सिम कार्ड को बंद करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अपने फ़ोन कीपैड का उपयोग करके पैसे कैसे भेजें?
आपके नाम पर कितना सिम कार्ड है पता करें
स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करके tafcop.dgtelecom.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: उसके बाद Enter your mobile number बॉक्स के अंदर अपना मोबाइल नंबर टाइप करके, Request OTP बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया है उस पर OTP आएगा आएगा, वह OTP डालकर Validate बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब अगले पेज भी आपको वह सभी नंबर दिखाई देंगे जो आपके डॉक्यूमेंट के द्वारा लिए गए हैं, यदि उनमें से कोई भी आपको संदिग्ध नंबर दिखाई देता है, जो आपके पास नहीं है, आप उसको नहीं पहचानते हैं तो उसको बंद करा सकते हैं।
किसी भी नंबर को ऑनलाइन बंद कैसे करें
स्टेप 5: किसी भी नंबर को बंद करने के लिए उसको चेक मार्क करें, उसके बाद this is not my number, Not required अपना कारण सेलेक्ट करें, यदि किसी नंबर को आप नहीं पहचानते हैं तो This is not my number को सेलेक्ट करें, उसके बाद ऊपर की तरफ अपना नाम टाइप करें, फिर नीचे की तरफ Request बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6 : उसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा उसमें आपको Ticket ID Ref No दिखाई देगा, आप उसको कॉपी करके कहे पर भी रख सकते हैं, ताकि कभी भी आप चेक करें तो इस Ticket ID को टाइप करके ही चेक कर सकते हैं।
ध्यान दें: वर्तमान में यह सुविधा केवल राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, मेघालय, जम्मू और कश्मीर और त्रिपुरा के लिए उपलब्ध है।
यदि आपके राज्य में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप कुछ दिन इंतजार करें यह सुविधा पूरे भारत में बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी ।
यह भी पढ़ें: सिम लॉक पासवर्ड क्या है?
किसी नंबर को ऑनलाइन ब्लॉक कैसे करें वीडियो
दोस्तों आप के आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी हमने आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताया है, फिर भी यदि कोई बात आपके समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, और किसी भी नंबर को ऑनलाइन बंद कर सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार से आप ऑनलाइन पता कर सकते हैं आपके आधार कार्ड से कितना सिम कार्ड लिया गया है, और आप उसको ऑनलाइन ही बंद करा सकते हैं, मुझे उम्मीद है आपके नाम से कौन सिम कार्ड चला रहा है? पोस्ट उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी, जो सोचते हैं मेरे नाम से कोई दूसरा सिम कार्ड चला रहा है उसको बंद कैसे करें।
यदि जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया शेयर करें।