Aircel Sim Pin – Aircel Sim Ka Default Pin Number Kya Hai: हर मोबाइल यूजर चाहता है कोई भी उसके सीम कार्ड का गलत उपयोग न कर सके इसके लिए वह अपने सिम पर लॉक लगाना चाहता है, लेकिन सिम पिन पता नही होने के कारण वह अपने सीम पर लॉक भी नही लगा पाता है और उनका सिम कार्ड ब्लाक हो जाता उसके बाद Puk Code मागने लगता है।
इस पोस्ट में हम आपको Aircel Sim Default Pin Number बता रहे है इससे पहले हम जान लेते है सीम पिन क्या है सीम पिन कैसे काम करता है, ताकी आप Sim Pin के उयोग के बारे में अछे से जान सके और कभी भी Future में आपका Sim कार्ड ब्लाक ना हो।
Sim Pin क्या है?
सिम पिन एक बहुत ही Important Security Feature है सीम पिन का आप्सशन सभी मोबाइल फ़ोन के अन्दर सिक्यूरिटी आप्शन (Security option) में दिया होता है इस आप्शन की मदद से आप अपने सिम कार्ड को Password Protected बना सकते हैं।
Sim Pin चार अंको का होता है आप इसको बदल भी सकते हो, सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का Sim Pin अलग अलग होता है Sim Pin Enable करने के बाद यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाता है और वह उस सीम को निकाल कर किसी दुसरे मोबाइल में यूज़ करना चाहता है तो मोबाइल को on करते ही उससे Sim Pin मागा जायेगा, बिना Sim Pin के Sim Card को यूज़ नहीं कर पायेगा।
3 बार गलत Sim Pin डालने पर SIM CARD BLOCK हो जाता है और PUK Code मागने लगता है, इस प्रकार से कोई भी आपके सीम कार्ड का गलत उपयोग नहीं कर पायेगा, लेकिन कभी कभी Sim Pin Enable करते समय मोबाइल यूजर खुद ही अपने Sim Card को ब्लाक कर देता है क्युकी उसको सही सीम पिन मालूम नही रहता है और 3 बार गलत पिन डालने के बाद Sim PUK मागने लगता है।
Aircel Sim Pin – Aircel Sim Ka Default Pin Number Kya Hai
Aircel Sim का Default Pin Number 0000 है आप इसको अपने अनुसार बदल भी सकते हो, Sim Pin का आप्सशन सभी मोबाइल में सिक्यूरिटी आप्शन (Security option) में होता है सिम पिन बदलने के बाद अपना पिन याद रखे वरना आप खुद भी अपने सीम कार्ड को अनलॉक नही कर पाएंगे, और ३ बार गलत सिम पिन डालने के बाद आपसे puk कोड माँगा जायेगा।
यदी आप Sim Card Lock को Disable करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े: Sim Card Lock Kaise Disable Kare, Keypad, Android, IPhone
तो अब आपको पता चल गया होगा Aircel Sim Pin – Aircel Sim का Default Pin Number क्या है और इसका क्या यूज़ है, पोस्ट पसंद आये हो अपने दोस्तों में शेयर करे।