एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए ब्लैक प्लान लॉन्च किया है जिसके द्वारा ग्राहक अपने दो या दो से अधिक कनेक्शन को एक ही प्लान में जोड़ सकते हैं, एयरटेल ब्लैक प्लान क्या है, एयरटेल ब्लैक प्लान के लिए अप्लाई कैसे करें, और एयरटेल ब्लैक प्लान रिचार्ज पैक कौन-कौन से हैं चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
एयरटेल ब्लैक क्या है?
एयरटेल ब्लैक प्लान भारतीय एयरटेल कंपनी द्वारा शुरू की गई एक बेहतरीन सर्विस है, जिसमें यूजर्स, पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन, डीटीएच कनेक्शन, फाइबर कनेक्शन इन सभी को एक ही प्लान में जोड़ सकते हैं, इससे यूजर्स को अलग-अलग कनेक्शन के लिए, अलग-अलग भुगतान करने से छुटकारा मिल जाएगा।
कहने का मतलब, आपके पास यदि एक मोबाइल पोस्टपेड कनेक्शन है, एक डीटीएच कनेक्शन है और एक फाइबर कनेक्शन है तो पहले इन सभी का अलग-अलग बिल का भुगतान करना होता था, लेकिन अब आपको अलग से भुगतान करने की जरूरत नहीं है, एयरटेल ब्लैक प्लान, मैं आप एक ही प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं, और उसमें अपने सभी कनेक्शन को जोड़ सकते हैं।
एयरटेल ब्लैक सब्सक्रिप्शन प्लान लिस्ट
फिलहाल एयरटेल ब्लैक में चार प्रकार के प्लान उपलब्ध है, इसमें 998 रुपए से 2,099 रुपये तक के प्लान उपलब्ध है, आइए जानते हैं कौन से प्लान में क्या क्या सुविधा मिल रही है।
998 रुपए वाला एयरटेल ब्लैक प्लान
इसमें आप 2 पोस्टपेड कनेक्शन जोड़ सकते हैं जिसके लिए 105GB कुल डाटा और अनलिमिटेड national calling की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही इसमें आप एक DTH connection जोड़ सकते हैं जिसमें 350 रुपए मूल्य के टीवी चैनल शामिल है।
1,349 रुपए वाला एयरटेल ब्लैक प्लान
इंटरनेट के लिए इस प्लान में 210 GB 4G और तीन पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन एक डीटीएच कनेक्शन, जिसमें आपको मिलेगा 350 रुपए वाले टीवी चैनल प्रोग्राम।
1,598 रुपए वाला एयरटेल ब्लैक प्लान
इस प्लान में 2 पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन जोड़ सकते हैं, लैंडलाइन के साथ में, इसमें यूजर्स को105 जीबी डेटा 200mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी, साथ ही Airtel Xstream ब्रॉडबैंड सेवा भी उपलब्ध है, यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकता है।
2,099 रुपए वाला एयरटेल ब्लैक प्लान
यह एयरटेल ब्लैक सर्विस सबसे बड़ा प्लान है इसमें 260 जीबी डाटा की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें आप तीन सेवाएं जोड़ सकते हैं, 3 पोस्टपेड कनेक्शन, एक DTH कनेक्शन जिसमें 424 रुपए वाले प्रोग्राम शामिल है, इंटरनेट की स्पीड की बात करें तो इसमें 200Mbps की स्पीड मिलती है, इसके अलावा इसमें भी Xstream ब्रॉडबैंड सर्विस दी गई है, साथ ही ग्राहक अनलिमिटेड कॉल कर सकता है।
एयरटेल के सभी ब्लैक प्लान की जानकारी विस्तार से
वैसे तो ऊपर हमने आपको बता दिया है कौन से प्लान में क्या मिल रहा है लेकिन फिर भी आपके समझ में नहीं आया है, आप मोबाइल के लिए एयरटेल ब्लैक प्लान चुनना चाहते हैं तो आपके लिए कौन सा अच्छा रहेगा, और आप ब्रॉडबैंड के लिए प्लान चुनना चाहते हैं तो ब्रॉडबैंड के लिए सबसे बढ़िया प्लान कौन से हैं, इसके अलावा आप डीटीएच के लिए प्लान लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा, अच्छे से समझने के लिए हमने नीचे विस्तार से बताएं।
आप यह भी पढ़ें:
- एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर क्या है
- Airtel Recharge plan List वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की पूरी जानकारी
मोबाइल के लिए एयरटेल ब्लैक प्लान
998 रुपये का प्लान | अनलिमिटेड नेशनल और इंटरनेशनल कॉल के साथ 2 मोबाइल पोस्टपेड कनेक्शन। |
1349 रुपये का प्लान | अनलिमिटेड कॉल के साथ 2 पोस्टपेड कनेक्शन को कनेक्ट कर सकते हैं। |
1598 रुपये | लैंडलाइन लाभ के साथ 2 पोस्टपेड कनेक्शन जोड़ सकते हैं। |
2099 रुपये का प्लान | यूजर्स के लिए लैंडलाइन और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बंडल किए गए 3 पोस्टपेड कनेक्शन शामिल है। |
ब्रॉडबैंड के लिए एयरटेल ब्लैक प्लान
998 रुपये वाला प्लान | 105 जीबी डेटा |
1349 रुपये का प्लान | 210 जीबी डेटा |
1598 रुपये का पैक | 105 जीबी डेटा 200 mbps की स्पीड से |
2099 रुपये की योजना | 260 जीबी डेटा |
डीटीएच टीवी के लिए एयरटेल ब्लैक प्लान
998 रुपये वाला DTH प्लान | 350 रुपये वाले प्लान के टीवी चैनल। |
1349 रुपये वाला DTH प्लान | 350 रुपये वाले प्लान के टीवी चैनल के साथ Xstream DTH box। इंस्टालेशन भी फ्री होगा। |
1598 रुपये वाला DTH प्लान | इस प्लान में कोई DTH सेवा नहीं दी गई है। |
2099 रुपये वाला DTH प्लान | 424 रुपये मूल्य के टीवी चैनल। |
एयरटेल ब्लैक प्लान के लिए आवेदन कैसे करें?
एयरटेल ब्लैक क्या है और इसके प्लान कौन-कौन से हैं यह जानने के बाद अब बात आती है एयरटेल ब्लैक के लिए आवेदन कैसे करें तो इसके 3 तरीके हैं जो नीचे बताए गए हैं।
- अपने मोबाइल में Airtel Thanks App डाउनलोड करें।
- फिर ऐप को ओपन करें और Airtel Black चुनें।
- दूसरा तरीका आप 8826655555 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, फिर एयरटेल एक्जीक्यूटिव आपको वापस कॉल करेगा।
- उसके बाद तीसरा तरीका आप अपने नजदीकी एयरटेल एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं।
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना, एयरटेल ब्लैक प्लान क्या है, इसके प्लान कौन-कौन से हैं, और एयरटेल ब्लैक प्लान के क्या फायदे हैं, साथ ही इसके लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं पूरी जानकारी आपको मिल गई है, फिर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं।