अलग-अलग कंपनी की सिम में Balance और Internet Data Transfer करने का तरीका अलग अलग है। इस पोस्ट में हम आपको Airtel में Data Balance कैसे Transfer करे की पूरी जानकारी हिंदी में देने जा रहे हैं। USSD code के द्वारा हम एक सिम से दूसरी सिम में इंटरनेट डाटा और बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं, Airtel, BSNL, Vodafone-Idea {VI}, Jio इन सभी की सिम में Data Transfer Karne Ka USSD code अलग अलग है।
पिछली पोस्ट में हमने आपके साथ All Airtel Ussd Codes List आपके साथ शेयर कर चुके है, लेकिन इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे एयरटेल से एयरटेल सिम में USSD code के द्वारा बैलेंस और डाटा ट्रांसफर कैसे करते हैं।अगर आप इंटरनेट चलाने के शौकीन है तो इस ट्रिक्स की आपको कभी भी जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि कभी-कभी इंटरनेट चलाते वक्त अचानक इंटरनेट बैलेंस समाप्त हो जाता है।
इंटरनेट डाटा और बैलेंस समाप्त होने पर अगर आपको एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर करने की ट्रिक्स का पता है, तो आप अपने दोस्त को बोल कर अपने मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करवा सकते है,या फिर आपके दोस्त के मोबाइल का बैलेंस या इंटरनेट डाटा खत्म हो गया है, तो ऐसी सुबह में आप अपने दोस्त को Balance Internet Data ट्रांसफर कर सकते है।
लेकिन इसके लिए दोनों का सिम एयरटेल का होना चाहिए क्योंकि यह एयरटेल टू एयरटेल बैलेंस ट्रांसफर करने का तरीका है। सभी कंपनी अपने कस्टमर को बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा देती है आने वाली पोस्ट में आपको वोडाफोन डाटा ट्रांसफर कैसे करते हैं, रिलायंस जिओ में डाटा ट्रांसफर कैसे करें, आइडिया की सिम में बैलेंस और Internet डाटा ट्रांसफर कैसे करते हैं इसके बारे में बताऊंगा, फिलहाल हम एयरटेल सिम में डाटा ट्रांसफर करने का तरीका बता रहे हैं।
Airtel में Data Balance Transfer कैसे करे
एयरटेल की सिम में आप 10 MB,25 MB,60 MB इंटरनेट डाटा बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है, बैलेंस ट्रांसफर करने से पहले आपको यह निश्चित करना है, अपने दोस्त को कितना MB डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं,10 MB, 25 MB, 60 MB बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए आपको अलग अलग कोड टाइप करने पड़ेंगे, जिसके कोड में आपको नीचे बता रहा हूं।
MB Code
10 MB >>>>> 11
25 MB >>>>> 9
60 MB>>>>>> 4
USSD Code
* 141 * 712 * MB * Mobile Number #
सबसे पहले आप जिस मोबाइल से इंटरनेट डाटा ट्रांसफर करना चाहते हो उस नंबर से * 141 * 712 * MB * Mobile Number # डायल करें, ध्यान रहे जिस नंबर से आप इंटरनेट डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं उस मोबाइल में इंटरनेट डाटा बैलेंस होना चाहिए।
Mobile Number की जगह आप उसका मोबाइल नंबर डालें जिसको आप इंटरनेट डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं, MB की जगह आप कितना MB ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसका कोड डालें अगर आप 10 MB ट्रांसफर करना चाहते हैं तो 11 टाइप करें, 25 MB के लिए 9 टाइप करे, 60 MB के लिए 4 टाइप करे, example मैं मेरे दोस्त को 25 MB ट्रांसफर करना चाहता हूं, तो उसके लिए मेरे मोबाइल से डायल करूंगा * 141 * 712 * 9 * 9680222222 #
दूसरा पेज ओपन होगा, जिसमें आप चेक कर सकते हैं, आगे सही इंफॉर्मेशन भरी है या नहीं फिर OK करें, बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए आपके मोबाइल से ₹ कट जाएगा और आपके दोस्त के मोबाइल में इंटरनेट डाटा ट्रांसफर हो जाएगा
Airtel To Airtel Talktime Balance Transfer Kaise Kare
USSD Code * 141 #
स्टेप 1 – बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए जिसमें मोबाइल से आप बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं उस एयरटेल मोबाइल से * 141 # डायल करें।
स्टेप 2 – फिर एक मैसेज आएगा Reply में 1. Share Talktime के लिए,1 टाइप करके Ok करे।
स्टेप 3 – फिर आप कितने रुपए ट्रांसफर करना चाहते हैं, वह अमाउंट टाइप करके OK करें।
स्टेप 4 – उसके बाद जिस नंबर पर आप बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका नंबर टाइप करके OK करें।
अब आपने जिसको पैसे ट्रांसफर किए हैं, उसके मोबाइल में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे और आपके मोबाइल से पैसे काट लिए जाएंगे।
- All Airtel Ussd Codes List (Offer+Net+Balance+Loan+SMS+Data+Validity}
- *410 का उपयोग किसके लिए किया जाता है
- BSNL का Call Barring Password और कोड क्या है?
इस पोस्ट में मैंने आपको, Airtel से Airtel बैलेंस ट्रांसफर करना और इंटरनेट डाटा ट्रांसफर करने के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूं Airtel Data Balance Transfer की full information आपको जरूर पसंद आई होगी, तो कृपया 1 मिनट का टाइम निकालकर, सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।