एयरटेल में फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं / Airtel Free Internet Tricks – By UC Handler 2024

Airtel Free Internet Tricks – By UC Handler: नमस्कार दोस्तों आज फिर हम आपके लिए एयरटेल फ्री इंटरनेट ट्रिक्स लेकर आए है पिछली पोस्ट में हमने आपको को Universal VPN Handler App को यूज करके एयरटेल में फ्री इंटरनेट कैसे चलाते हैं इसके बारे में बताया था, इस पोस्ट में UC Handler App को यूज करके एयरटेल सिम से फ्री इंटरनेट चलाने का तरीका शेयर कर रहे है।

यदि आपका Airtel recharge plan खत्म हो गया है और आपके मोबाइल में 0 Talk Time Balance है तो यह Free Internet Tricks आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है आप हर दिन अपने मोबाइल में 250 MB फ्री इंटरनेट चला सकते हैं।

वैसे आपको बता दें Free Internet Tricks, एयरटेल की तरह से यह कोई ऑफर नहीं है एयरटेल की सिम में फ्री नेट चलाने के लिए हमें Third party application और Airtel Free Internet Codes का यूज करना होता है इस पोस्ट में हम UC Browser को यूज़ करके फ्री इंटरनेट कैसे चलाते हैं इसकी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Free Internet चलाने के लिए क्या होना चाहिए?

Airtel Free Internet Tricks - By UC Handler

फ्री इंटरनेट चलाने के लिए कुछ जरूरी चीजें जो आपके पास जरूर होनी चाहिए वह निम्न प्रकार है।

  • आपके पास 3G/4G मोबाइल होना चाहिए।
  • मोबाइल में 3G/4G सिम होना चाहिए और सिम पर 3G/4G सर्विस एक्टिवेट होना चाहिए।
  •  सिम कार्ड में ज्यादा से ज्यादा ₹1 का बैलेंस होना चाहिए क्योंकि ज्यादा बैलेंस होने से आपका बैलेंस कट सकता है।
  • मोबाइल में 0 MB इंटरनेट डाटा बैलेंस होना चाहिए, कहने का मतलब इंटरनेट डाटा बैलेंस नहीं होना चाहिए तभी यह ट्रिक्स काम करेगी।

एयरटेल में फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं / Airtel Free Internet Tricks – By UC Handler

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में UC mini Handler APK Download कर लीजिये।

स्टेप 2: अब UC mini Handler APK को इंस्टॉल कीजिए, जब आप इंस्टॉल करेंगे तो एक पॉपअप ओपन होगा और आपको Unknown Sources को Enable करने के लिए कहेगा, आपको Settings पर क्लिक करना है फिर सेटिंग में Unknown Sources को Enable कर देना है उसके बाद आपको बेक आना है और नेक्स्ट नेक्स्ट करके एप्लीकेशन को इनस्टॉल का लेना है।

स्टेप 3: अब Free Net चलाने के लिए UC mini Handler को ओपन करें इसमें हम Free Internet Settings करेंगे।

Airtel Free Internet Settings

स्टेप 4: ओपन करने के बाद No Proxy पर क्लिक करें और इसमें Real Host को सेलेक्ट करें।

स्टेप 5: अब नीचे की तरफ स्क्रोल करके Proxy Server पर क्लिक करना है उसके बाद airtellive.com या buddies.airtelmoney.in इनमें से कोई भी एक प्रोक्सी ऐड कर देना है।

स्टेप 6: अब स्क्रोल करके नीचे आए और OK पर क्लिक करके सेटिंग को Save कर देना है, अब UC handler Free Internet Settings हो गई है लेकिन हमें मोबाइल में internet setting करनी होगी।

Mobile में Internet Setting कैसे करे?

स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाए फिर More पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अब आपको Mobile network या Cellular Network आप्पशन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Mobile Free Internet Setting

स्टेप 3: अब आपके मोबाइल में डबल सिम है तो आपको एयरटेल सिम को सेलेक्ट करना है।

स्टेप 4: फिर आपको Access Point Names पर क्लिक करना है।

स्टेप 5 अब आपको प्लस + पर क्लिक करना है और new APN बनाना है।

स्टेप 6: Name में Airtel टाइप करें और APN में airtelgprs.com टाइप करें।

स्टेप 7: अब ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक करें फिर सेव पर टेप करके सेटिंग को सेव करे।

स्टेप 8: अब आपको old APN और New APN दिखाई देगा आपको NEW APN सलेक्ट करना है।

Airtel Free Internet Tricks की अन्य जानकारी

  • दिन में ज्यादा से ज्यादा 250MB ही इंटरनेट डाटा यूज़ करें वरना आपका Airtel sim Block हो जाएगा।
  • यह फ्री इंटरनेट ट्रिक्स UC Browser में ही वर्क करेगी यदि आप गूगल क्रोम ब्राउजर या किसी दूसरे ब्राउजर इंटरनेट चलाएंगे तो काम नहीं करेगा
  •  Lifetime Free Internet चलने के लिए आपको यह ध्यान में रखना होगा कि कभी भी 250MB से ज्यादा इंटनेट यूज़ ना हो।
  • यदि कभी गलती से आपका Sim Block हो भी जाता है तो जब आप इंटरनेट रिचार्ज करेंगे तो आपका Sim unblock हो जाएगा।

एयरटेल में फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं / Airtel Free Internet Tricks – By UC Handler पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Share

1 thought on “एयरटेल में फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं / Airtel Free Internet Tricks – By UC Handler 2024”

Leave a Comment