आज हम आपके लिए Jio, Airtel और Vi की किफायती प्रीपेड प्लान की जानकारी लेकर आए हैं जो 200 रुपए से भी कम के हैं। भारत में Jio, Airtel और vodafone-idea यानी की VI सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले टेलीकॉम कंपनियों में से एक है, यदि आप इनमें से किसी भी कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं और रुपए 200 से कम के बढ़िया रिचार्ज की तलाश कर रहे हैं तो पोस्ट को पढ़ते रहिए।
Jio, Airtel और Vi के किफायती प्रीपेड प्लान – 200 रुपये से कम – पूरा विवरण
जैसा कि आप जानते हैं एयरटेल, जिओ और VI ने अपने ग्राहकों के लिए काफी संख्या में प्रीपेड प्लान लॉन्च की है, सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को यूजर की जरूरत के मुताबिक डेटा और unlimited calling की सुविधा दी जा रही है। यदि आप अपने लिए एक सस्ती प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं, तो यह जानकारी आपके काम की है।
यहां इस लेख में आज हम आपको सभी तीन सबसे लोकप्रिय दूरसंचार कंपनियों Jio, Airtel और Vi की कुछ prepaid plans के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है। तो आइए वे रिचार्ज प्लान कौन से हैं जिसमें आप को क्या मिलने वाला है।
एयरटेल, जिओ और VI के किफायती प्रीपेड प्लान
टेलीकॉम ओपेरटर | प्लान मूल्य | लाभ और वैधता |
---|---|---|
जियो | रुपये 149 | 1 जीबी डेटा, Jio to Jio Unlimited, 100 मुफ्त SMS, वैधता 24 दिन |
जियो | 199 रुपये | 1.5 जीबी डेटा / दिन, Jio to Jio Unlimited, 100 मुफ्त SMS, वैधता 28 दिन |
एयरटेल | 179 रुपये | 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल, वैलिडिटी 28 दिन |
एयरटेल | 199 रुपये | 1 जीबी डेटा / दिन अनलिमिटेड कॉल, 24 दिन की वैधता |
वोडाफ़ोन | 199 रुपये | 1.5 जीबी डेटा / दिन अनलिमिटेड कॉल, 28 दिन की वैधता |
Jio प्रीपेड प्लान 149 रूपये का पूरा विवरण
इस प्लान में Jio यूजर को अनलिमिटेड jio से jio कॉल्स के साथ रोज 1GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, यूजर को इस पैक में अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 FUP minutes दिए जाएंगे, हालांकि उपयोगकर्ता रोजाना 100 free SMS कर पाएंगे।
अन्य फायदों की बात करें तो कंपनी 149 रूपये में उपभोक्ताओं को एक premium app subscription देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 24 दिनों की है।
Jio प्रीपेड प्लान 199 रूपये का पूरा विवरण
जिओ का यह रिचार्ज प्लान भी यूजर के लिए काफी खास है, इसमें यूजर को हमेशा यानी हर दिन डेढ़ जीबी डाटा के साथ 100 SMS मिलेगा और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 FUP मिनट दिए जाएंगे, इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जा रही है, अन्य फायदे की बात करें तो इसमें यूजर को premium app subscription मिलेगा और इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है
Jio Recharge plan List वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़ सकते हैं
Airtel prepaid plan 179 रूपये का पूरा विवरण
एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान बेहद खास है, क्योंकि इसमें उपभोक्ताओं को 2 लाख रुपये का bharti AXA life insurance मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को कुल 2GB डेटा और 300 फ्री SMS मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को unlimited calling के साथ Wink Music और एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा और यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है। यह रिचार्ज उन लोगों के लिए खास है जो अनलिमिटेड कॉल करने के साथ-साथ bharti AXA life insurance में रुचि रखते हैं।
इसके अलावा भी एयरटेल के लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जिसके बारे में आप यहां जा सकते हैं Airtel Ke Life Insurance Prepaid Plans
Airtel prepaid plan 199 रूपये का पूरा विवरण
इस रिचार्ज की वैलिडिटी 24 दिनों की है, जिसमें यूजर को Unlimited calling के साथ साथ प्रतिदिन 1GB डाटा, 100 एसएमएस और फायदे के तौर पर यूजर्स को विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम की सुविधा भी बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है।
एयरटेल के छोटे से लेकर बड़े सभी रिचार्ज के बारे में आप यहां जान सकते हैं: Airtel Recharge plan List वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की पूरी जानकारी
वोडाफोन-आइडिया (Vi) प्लान 199 रुपये का पूरा विवरण
वोडाफोन आइडिया यानि VI के इस पैक में उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1.5 GB data और 100 free SMS मिलेंगे। इसके साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर unlimited calling कर पाएंगे। इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को फिल्म और टीवी तक मुफ्त पहुंच दी जाएगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिन है।
VI Recharge plan List : वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें जिसमें टॉकटाइम रिचार्ज, डाटा रिचार्ज, कॉलिंग रिचार्ज, इंटरनेशनल रिचार्ज की सभी जानकारी विस्तार से बताई गई है।
Vi ka sim band ho gya ha kaise chalu kare
इसके लिए आप इसे पढ़े और फॉलो करें: VI की बंद सिम को कैसे चालू करे?