इस पोस्ट में आप जानेंगे, Airtel का रिचार्ज कैसे देखे, आज के समय इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट और एप्लीकेशन उपलब्ध है इसके द्वारा आप रिचार्ज करने के साथ-साथ Best recharge, new recharge, validity recharge, talktime recharge, data voucher और Recharge offers के बारे में जान सकते हैं। लेकिन कई वेबसाइट ऐसी होती है जिन पर Latest recharge update नहीं होते हैं।
इसलिए इस पोस्ट हम आपको बताएंगे Airtel SIM का रिचार्ज कहां और कैसे देखें। ताकि आपको वर्तमान में चल रहे रिचार्ज की सही जानकारी मिल सके, सबसे पहले हम एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट पर रिचार्ज कैसे देखें इसके बारे में जानेंगे।
Airtel का रिचार्ज कैसे देखे?
ऑनलाइन रिचार्ज देखने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या फिर एक स्मार्टफोन होना जरूरी है जिसमें इंटरनेट चल सके और आप हमारी यह पोस्ट पढ़ रहे हैं इसका मतलब आपके पास एक स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर जरूर है। तो चलिए जानते हैं एयरटेल की वेबसाइट में रिचार्ज कैसे चेक करें।
एयरटेल की वेबसाइट पर रिचार्ज कैसे चेक करें?
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल के ब्राउजर में airtel.in वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
अब आपके सामने मोबाइल रिचार्ज करने का ऑप्शन आ जाएगा ऊपर की तरफ आपको prepaid select करना है और फिर enter mobile number में अपना एयरटेल का मोबाइल नंबर डालना है।
फिर Recharge बटन पर क्लिक करना है
उसके बाद आपके सामने Airtel के सभी रिचार्ज आ जाएंगे Browser plans पर click करके आप अधिक रिचार्ज के बारे में जान सकते हैं।
आपको जैसा भी रिचार्ज करना है जैसे 84 दिन का 56 दिन का 28 दिन का, 1GB, 1.5 GB, 2GB प्रतिदिन के हिसाब से या फिर कुल 3 GB, 12GB, 50GB आप अपने मनपसंद का रिचार्ज चुन सकते हैं।
Paytm की वेबसाइट से रिचार्ज कैसे चेक करे?
यदि आप पेटीएम यूज़ करते है तो पेटीएम एप्लीकेशन के द्वारा या फिर पेटीएम की वेबसाइट से रिचार्ज चेक कर सकते हैं। यदि आपके पास पेटीएम का अकाउंट नहीं है तो आपको अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा, गूगल अकाउंट के द्वारा और फेसबुक अकाउंट के द्वारा लॉगइन कर सकते हैं।
इसे पढ़े: Paytm की वेबसाइट से रिचार्ज कैसे चेक करे
Google pay और PhonePe में रिचार्ज कैसे चेक करे?
यदि आप Google pay और PhonePe एप्लीकेशन यूज़ करते हैं तो नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ सकते हैं। इसके बारे में हमने पहले ही विस्तार से लेख लिखा है आप निचे दी गई पोस्ट को ओपन करके देख सकते हैं और जान सकते हैं Google pay और PhonePe एप्लीकेशन के द्वारा रिचार्ज कैसे चेक करते हैं।
आप यह भी पढ़ें:
तो अब आप जान गए हैं, Airtel का रिचार्ज कैसे देखे, इस प्रकार से आप Airtel SIM को रिचार्ज करने से पहले अपने मनपसंद का रिचार्ज चेक कर सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज चेक करने से आपको फायदा ही होगा क्योंकि आपको एयरटेल रिचार्ज ऑफर की जानकारी मिल जाएगी, और आप उस रिचार्ज को चुनकर ऑफर का लाभ उठा सकते है।
बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ….आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है …thank you sir