नमस्कार दोस्तों यदि आप जानना चाहते है एयरटेल में वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है तो यह पोस्ट सिर्फ आप ही लिए लिखा गया है एक समय था जब हमें कॉल करना होता था तब मोबाइल में बैलेंस डलवा लेते थे और incoming calls आता रहता था, लेकिन अब ऐसा नही है चाहे आपके मोबाइल में 1000 रूपये बैलेंस क्यों ना हो उसको यूज़ करने के लिए भी वैलिडिटी रिचार्ज करवाना ही होता है।
यदी आप Unlimited voice calls और data recharge करवाते है तो उसमे अलग से वेलिडिटी रिचार्ज करवाने आवश्यकता नही है लेकिन आप सिर्फ Talktime Recharge ही करवाते है आपको Validity Recharges करवाना होगा तभी आप Talktime Balence को use कर पाएंगे।
वैलिडिटी रिचार्ज क्या होता है?
अब मोबाइल पर incoming calls पाने के लिए भी रिचार्ज करवाना होता है, जब Recharge Validity समाप्त हो जाती हो तो Outgoing Call की सुविधा समाप्त हो जाती है लेकिन उसके 7 बाद तक कॉल आते रहेंगे, अगर यूजर इन 7 दिन के अंदर ऐसा कोई भी रिचार्ज नहीं करवाता है जिसमे वेलिडिटी सामिल है तो Outgoing Call, incoming calls और SMS आने तक की सभी Service बंद हो जाती है।
तो अब अप ये तो जान गए होंगे वैलिडिटी रिचार्ज किसे कहते है चलिए अब जान लेते है एयरटेल में वैलिडिटी कितने का करवाना होगा, Airtel Recharge का New plan क्या है – Airtel All Recharge Plan List इसके बारे में तो हम पहले ही बता चुके है लेकिन इस पोस्ट में सिर्फ एयरटेल वैलिडिटी रिचार्ज के बारे में बात करेंगे।
एयरटेल का वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है
एयरटेल का 149 रूपये का वेलिडिटी रिचार्ज: इस रिचार्ज की वेलिडिटी 28 दिन है इसमें यूजर को 2GB डेटा दिया जा रहा है साथ ही किसी भी नेटवर्क पर Unlimited call करने की सुविधा दी जा रही है इसके अलावा Airtel Xstream App, Free Hellotunes, Wynk Music जैसी सुविधा भी इस वेलिडिटी रिचार्ज में शामिल है।
एयरटेल का 98 रुपए वाला वैलिडिटी रिचार्ज: 98 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है लेकिन इसमें सिर्फ 6GB इंटरनेट डाटा ही यूज़ करने के दिया जाता है लेकिन आपके मोबाइल में एक्स्ट्रा बैलेंस है तो कॉल कर सकते हो 28 दिन तक कॉल आते रहेंगे।
एयरटेल का 79 रुपए वाला वैलिडिटी रिचार्ज: यदी आप 98 का रिचार्ज भी नहीं खरीदना चाहते तो 79 रुपए का रिचार्ज करवा सकते हो, इस रिचार्ज की वेलिडिटी भी 28 दिन है और इसमें ₹64 का टॉकटाइम मिलेगा और Local/STD/LL पर 60P/min के हिसाब से कॉल कर सकते हो इन्टरनेट के लिए इसमें कुल 200MB दिया जा रहा है।
एयरटेल का 48 रुपए वाला वैलिडिटी रिचार्ज: 48 रुपए के रिचार्ज में केवल 3GB इंटरनेट डाटा यूज़ करने के लिए मिलेगा, लेकिन वेलिडिटी 28 दिन की है।
एयरटेल का सबसे छोटा वैलिडिटी रिचार्ज: एयरटेल का सबसे छोटा वैलिडिटी रिचार्ज 45 रुपये का है जिसमे यूजर को 28 की वेलिडिटी के साथ कुल 3GB इंटरनेट डाटा दिया जाता है।
365 दिन का वैलिडिटी रिचार्ज: एयरटेल में 365 दिन का वेलिडिटी रिचार्ज 2398 रुपए और 1498 रुपए का है 2398 रुपए के रिचार्ज में हर दिन 1.5 GB डाटा यूज़ करने के लिए मिलेगा साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड Call की सुविधा है इसके अलावा Free Airtel Xstream, Free Hellotunes, Wynk Music की सुविधा भी इसमें शामिल है।
जबकि 1498 रुपए के रिचार्ज में कुल 24 GB ही दिया जा रहा है लेकिन इसमें भीTruly Unlimited Calls और Free Hellotunes, Wynk Music जेसी सुविधा सामिल है यदि आप कम इंटरनेट यूज करते हैं और कॉल अधिक करते हैं तो आपके लिए बेस्ट प्लान है आप 1 साल तक रिचार्ज करवाने से छुटकारा पा सकते।
यहाँ हमने आपको एयरटेल के सभी वैलिडिटी रिचार्ज के बारे में बताया है यदी आप 1 महीने का ऐसा रिचार्ज चाहते हो जिसमे कॉल और इन्टरनेट की सुविधा हो तो आपके लिए 149 रूपये का रिचार्ज बेस्ट है, लेकिन आप 1 साल के लिए वेलिडिटी रिचार्ज से छुटकारा पाना चाहते है तो आपके लिए 1498 रुपए का रिचार्ज काफी अछा है।
इसके अलवा आप छोटे वेलिडिटी रिचार्ज से काम चलाना चाहते है तो आपके लिए 98 रूपये, 79 रूपये , 48 और 45 रूपये का Recharge best है, एयरटेल का वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है – एयरटेल वैलिडिटी रिचार्ज 2022 पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करे, सीम कार्ड से संबधित जानकारी के लिए meenasite पर रोज विजिट करते है, आपका दिन शुभ रहे।