Airtel Net Balance कैसे Check करे {2G/3G/4G Net Balance Check Codes} 2024

How To Check Airtel Net Balance: इस पोस्ट में हम Airtel 2G/3G/4G Net Balance Check करने का USSD Codes आपके साथ शेयर कर रहे है जिस,को डायल करके कभी भी अपने मोबाइल का इंटरनेट बैलेंस चेक कर सकते है, ये कोड प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, केरला, तमिल नाडु लगभग सभी राज्य में काम कर रहे हैं।

कभी-कभी तकनीकी मुद्दों के कारण मोबाइल टेलीकॉम कंपनियां अपना Balance Check Code बदल देती हैं, लेकिन अब मोबाइल का इंटरनेट डाटा, मेन बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान हो गया है, आप अपने स्मार्टफोन में Airtel App Install करके Main Balance, Internet Balance, Expiry Date Check कर सकते है।

Airtel Net Balance कैसे Check करे?

Airtel Net Balance Check Kaise Kare

Airtel Sim का डाटा बैलेंस पता करने का सबसे सरल तरीका है, अपने मोबाइल इंटरनेट डाटा को चालू करे, अब कुछ देर बाद इंटरनेट डाटा को बंद करे, उसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर Used Data और Remaining Data की जानकारी दिखाई देगी ।

आप Online भी Airtel Net Balance Check कर सकते हो, Airtel App के द्वार Balance Check कर सकते हो, लेकिन इन तरीके में इन्टरनेट की जरूरत होती है, इसलिए हम आपको Airtel Balance Check USSD Code बता रहे हैं, जिसके द्वारा बिना इन्टरनेट के Balance Bheck कर सकते है, तो आइये जानते है एयरटेल का इंटरनेट डाटा बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है।

Airtel Internet Balance Check Code

Airtel Internet Balance Check Code

Airtel Net Balance Check करने के लिए अपने Airtel मोबाइल नंबर से *121# डायल करें, उसके बाद मोबाइल स्क्रीन एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे 1- Change Language, 2 – Balance, 3 -New Offers, 4 – My Offer, 5 – My Account Info, 6 – Recharge, 7 – Other Services, 8 – DTH, 9 – Payment Bank, 0 Next दिखाई देगा अब Balance देखने के लीये 2 टाइप करके Send करना है क्युकी Balance 2 नंबर पर है।

उसके बाद फिर एक एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमे Main Balance, Internet Data Balance, Expiry Date सब दिखाई देगा अब 4G Internet Data Balance जानने के लिए फिर DATA नंबर टाइप करके Send करेगे तो आपको 4G Internet Data Balance और Expiry Date का मैसेज दिखाई देगा।

इस प्रकार से आप *121#  डायल करके एयरटेल सिम का मेन बैलेंस, 2G इंटरनेट डाटा बैलेंस, 3G डाटा बैलेंस, 4G इंटरनेट डाटा बैलेंस और समाप्ति तिथि का पता कर सकते है।

NOTE: बैलेंस चेक करने का ऑप्शन नंबर कभी भी बदल सकता है, इसलिए आपको यह देखना होगा की Balance option कितने नंबर पर है, वही नंबर टाइप करके सेंड करना है।

  • Airtel Balance Check Code : * 123#   Airtel Net 2G Internet Balance Check Code : *123 *10 # 
  • Airtel Net 3G Internet Balance Check Code : *123*11#
  • Airtel Net 4G Internet Balance Check Code : *121*8#

यह यूएसएसडी कोड कभी भी बदल सकते हैं, लेकिन सबसे पहले हमने जो तरीका बताया है, उसके द्वारा कभी भी अपने एयरटेल सिम का main balance, net balance, expiry date पता कर सकते है।

Airtel Net Balance Check App

Airtel Thanks ऐप का उपयोग करके आप अपने एयरटेल अकाउंट की सभी जानकारी जान सकते हैं।

स्टेप 1 – Google Play Store से Airtel Thanks App Download Install करें।

स्टेप 2 – उसके बाद अपना मोबाइल नंबर टाइप करके लॉगिन करें, आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी के द्वारा अपना नाम मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।

स्टेप 3 – लॉगइन करते ही ऊपर तरफ आपको, डेली डाटा लेफ्ट, कितना डाटा बचा हुआ है, वैलिडिटी कितने दिनों की है आपके रिचार्ज पर की सभी जानकारी दिखाई देगी।

Online Airtel Net Balance Check Kare

Airtel data balance check via Airtel self-care service  

Online Airtel Net Balance Check Kare

आप ऑनलाइन भी Airtel Sim का इंटरनेट डाटा बैलेंस पता कर सकते है, ऑनलाइन इंटरनेट बैलेंस चेक करना बहुत ही सरल है, सबसे पहले https://www.airtel.in/s/selfcare?normalLogin पर जाये, अपना मोबाइल नंबर डाले, Request OTP पर क्लिक करे, OTP डालकर Login पर क्लिक करे, उसके बाद Account Section में Balance देख सकते है।

तो अब आप समझ गए होंगे, Airtel Net Balance कैसे Check करे, Airtel  Balance Check करने लिए हमने सभी तरीके बताया है, मुझे उम्मीद है एयरटेल यूजर के लिए यह पोस्ट काफी मददगार साबित होगी।

Leave a Comment

Scroll to Top