Airtel Online Recharge कैसे करे 2024

इस पोस्ट में आपको बताएँगे Airtel Online Recharge कैसे करे और यदी आप एयरटेल SIM यूज़ करते है तो Airtel Prepaid Recharge online हिंदी में जानकरी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है इससे पहले आपके साथ Airtel Validity Recharge, Airtel Prepaid Data Plans, Airtel Recharge Plans Full Talktime, Airtel Recharge Plan List 2020 पोस्ट शेयर किया था।

मुझे उमीद है इस पोस्ट को रीड करके आपने अपने मनपसन्द का Internet Data Pack, Talktime Balance, SMS pack, Validity Recharge, Unlimited Free Call Pack, Airtel Recharge Plans जरुर चुना होगा, और अब Airtel सीम को Recharge करना  चाहते है, दोस्तों वेसे तो Online Recharge करने के लिए बहुत से Apps और वेबसाइट है लेकिन में Airtel की Official Website से रिचार्ज करना का तरीका बता रहा है ।

Airtel का Online Recharge करने के लिए क्या चाहिए?

Airtel Online Recharge Kaise Kare
  • आपके मोबाइल में या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन ON होना चाहिए।
  • आपके पास Card / Credit Card, Net Banking, Paytm Account, Amazon Pay, UPI इनमे से कोई एक होना चाहिए।

उपर दिए गए Payment Method में एक तो आपके पास जरुर होगा तो चलिए एयरटेल मोबाइल को रिचार्ज करते है।

Airtel Online Recharge कैसे करे – Airtel Prepaid Recharge online हिंदी में

स्टेप 1: सबसे पहले https://www.airtel.in/prepaid-recharge/ पर जाये। 

Airtel Online Recharge Kaise Kare

स्टेप 2: अब Mobile Number option में अपना एयरटेल मोबाइल नंबर टाइप करे।

स्टेप 3: अब ENTER AMOUNT में जितने का रिचार्ज करना है वह रकम डाले, रकम डालते ही वह रिचार्ज आपको दिखाई देगा, BROWSE PACKS पर क्लिक करके आप अपने पसंद का रिचार्ज पैक ढूंढ सकते हो।

स्टेप 4: अब जो भी रिचार्ज करना है उस पर क्लिक करे।

Airtel Prepaid Recharge online

स्टेप 5: अब एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमे रिचार्ज का भुगतान करना है Card / Credit Card, Net Banking, Paytm Account, Amazon Pay, UPI इनमे से जो सुविधा आपके पास है उस पर क्लिक करे।

स्टेप 6: Payment Method के लिए मेने Wallets का आप्शन को चुना है अब में Paytm से Recharge Payment करना चाहता हु इसलिए Paytm पर क्लिक किया है।

स्टेप 7: अब Paytm Mobile Number टाइप करके GET AN OTP पर क्लिक करना है।

Airtel Mobile Recharge

स्टेप 8: उसके बाद Paytm Mobile Number पर OTP आएगा, OTP  टाइप करके PAY NOW बटन पर क्लिक करते ही Airtel Mobile Recharge हो जायेगा।

Online Recharge Payment कैसे करते है

डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम खाता, अमेज़न पे, यूपीआई इसमें से आप किसी Payment Method को चुन सकते हो, डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करेंगे तो आपको उसकी डिटेल भरनी होगी जैसे Debit Card Number, Expiry Date CVV Number उसके बाद जो भी मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है।

उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आप पेमेन्ट कर सकते है फिर Airtel sim successfully recharge हो जायेगा, मुझे उमीद है आप सिख गए है Airtel Online Recharge कैसे करे, यदि आप Phonepe, Google pay, Paytm App यूज़ करते है तो उसके द्वारा किसी भी सिम को रिचार्ज कर सकते है Online Airtel Recharge करने का तरीका पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करे।

Leave a Comment

Scroll to Top