इस पोस्ट में आपको बताएँगे Airtel Sim का Number कैसे पता करे यानी Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale 2022 की लेटेस्ट ट्रिक, पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था BSNL Sim Number Kaise Pata Kare यदि आप बीएसएनएल मोबाइल यूजर है इस पोस्ट को पढ़े, अपने खुद का एयरटेल मोबाइल नंबर कैसे चेक करें, यदि आपने नया सिम लिया है उसका नंबर आपको याद नहीं है, यदि आपके पास एयरटेल कंपनी की एक से ज्यादा सिम है। मान लीजिए आप के पास एयरटेल की 5 सिम है तो उन सभी का नंबर याद रखना थोड़ा मुश्किल रहता है।
यदि आपको नंबर याद नहीं है तो जब आप रिचार्ज करवाने जाएंगे तो क्या बताएंगे।अपने खुद का मोबाइल नंबर याद रहना या मालूम रहना बहुत ही जरूरी है, इसलिए इस पोस्ट में हम आपको एयरटेल सिम नंबर पता करने का सरल तरीका बताएंगे, जिसके द्वारा आप अपने सभी एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हैं और पता लगा सकते हैं आपका सिम नंबर क्या है।
Airtel Sim का Number कैसे पता करे?
किसी भी कंपनी की सिम का नंबर पता करने का पहला तरीका है जिस मोबाइल नंबर का पता लगाना है उस मोबाइल से किसी दूसरे मोबाइल पर कॉल करके पता लगाया जा सकता है, लेकिन मोबाइल में बैलेंस नहीं होने के कारण यह तरीका काम नहीं करता है।
यदि मोबाइल में बैलेंस ना हो तो आप यूएसएसडी कोड के द्वारा अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते हो Airtel Mobile Balance Check Kaise Kare {All Airtel USSD Codes List} हम आपके साथ पहले शेयर कर चुके हैं जिस को यूज करके आप main balance, net balance, expiry date, offers और किसी भी सर्विस को Activate/Deactivate कर सकते हैं। यदि आप एयरटेल यूजर है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें यह यूएसएसडी कोड एयरटेल सिम को यूज करने में आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे।
- Song Kaise Download Kare सॉन्ग डाउनलोड करने के आसान तरीके
- Airtel Recharge का New plan क्या है – Airtel All Recharge Plan List 2020
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale – Sim Number निकालने का USSD Code
हम आपको नीचे एयरटेल नंबर चेक करने का USSD Code दे रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में मोबाइल नंबर चेक करने का USSD Code अलग अलग होता है आप किसी भी राज्य से हैं इन सभी को एक एक करके ट्राई करे, कौन सा कोड आपके राज्य में काम करता है और अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।
- *1#
- *282#
- *121*9#
- *121*1#
- *140*175#
- *141*123#
- *140*1600#
- *400*2*1*10#
स्मार्टफोन पर अपना नंबर कैसे जाने?
- अपने Airtel सिम का नंबर पता करने के लिए मोबाइल पर Settings में जाये
- About Phone पर क्लिक करे, किसी मोबाइल में About का ऑप्शन settings में दिया होता है, लेकिन किसी में More settings के अंदर यह ऑप्शन होता है तो आपको यह देख लेना है।
- फिर Status आप्शन पर हिट करे।
- अब Sim Status में जाये. फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो My Phone Number आपका नंबर दिखाई देगा।
दूसरे के मोबाइल में कॉल करके अपना एयरटेल नंबर जाने
दूसरे के मोबाइल नंबर पर अपना खुद का मोबाइल नंबर जानने का अच्छा तरीका है, लेकिन आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं है तो आप कॉल नहीं कर सकते, ऐसी कंडीशन में आप मोबाइल में Talktime balance loan लेकर कॉल कर सकते हैं और अपना नंबर देख सकते हैं। एयरटेल सिम में लोन कैसे लेते हैं, इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें, Airtel Me Talktime & Internet Data Loan Kaise Le
अपने खुद का एयरटेल नंबर जानने के लिए कस्टमर केयर से बात करें
- अपना खुद का एयरटेल नंबर जानने के लिए सबसे पहले 121 या 198 डायल करें।
- उसके बाद mobile service के लिए आपको 1 दबाना है।
- फिर आपका मोबाइल नंबर, मोबाइल बैलेंस और एक्सपायरी डेट बताई जाएगी।
- यदि आप और आपका मोबाइल नंबर नहीं बताया जाता है तो आपको कस्टमर केयर का ऑप्शन का चुनाव करना है।
- फिर अधिकारी से आप अपना नंबर बताने के लिए बोल सकते हैं, अधिकारी आपसे कुछ सामान्य डिटेल पूछेगा, सिम कार्ड किसके नाम से है, सही जानकारी बताने के बाद आपको नंबर बता दिया जाएगा।
Airtel Thanks app से अपना Airtel Number कैसे निकाले?
यह तरीका एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर के लिए है, यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो निम्न तरीके से अपना नंबर जान सकते हैं।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Airtel Thanks App डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड करने के बाद उसी मोबाइल नंबर से उसमें रजिस्टर करें।
- रजिस्टर करने के बाद ऊपर की तरफ आपको आपका वही नंबर दिखाई देगा, Airtel Thanks App के द्वारा आप अपना मोबाइल रिचार्ज, वैलिडिटी, बैलेंस और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
Airtel Sim का Number कैसे पता करे से संबंधित सामान्य प्रश्न
अक्सर एयरटेल मोबाइल यूजर अपना खुद का एयरटेल नंबर जानने के लिए निम्न प्रकार से सवाल करते हैं जिसको हमने नीचे हल करने की कोशिश की है, यदि इनमें से आप का कभी कोई सवाल है तो आगे पढ़े।
एयरटेल नंबर चेक करने के कितने तरीके हैं
एयरटेल नंबर चेक करने की मुख्य 5 तरीके हैं।
- सबसे पहले आप USSD code डायल करके अपना नंबर जान सकते हैं।
- उसके बाद किसी दूसरे के मोबाइल नंबर पर कॉल करके अपना नंबर पता कर सकते हैं।
- यदि आप स्मार्टफोन यूजर है तो अपने मोबाइल की सेटिंग में अपना खुद का नंबर देख सकते हैं, जैसा हमने ऊपर बताया है
- कस्टमर केयर से बात करके कस्टमर से अपने खुद का नंबर बताने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
- उसके बाद लास्ट तरीका है, अपने मोबाइल में थैंक्स ऐप डाउनलोड करके अपना नंबर देख सकते हैं।
एयरटेल नंबर चेक करने का कोड क्या है
एयरटेल नंबर चेक करने के लिए आप *282# कोड का उपयोग करें, यह लिए कोड काम नहीं कर रहा है तो ऊपर दिए गए सभी कोड को एक-एक करके डायल करें।
मोबाइल पर अपना नंबर कैसे देखें?
मोबाइल पर अपना नंबर देखने के लिए आपके पास एंडॉयड स्मार्टफोन होना जरूरी है, इसके लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना है, फिर अब About फोन में जाना है, status में जाना है, फिर Sim status में आप अपना नंबर देख सकते हैं, जैसा ऊपर हमने विस्तार से बताया है।
राजस्थान में एयरटेल का नंबर कैसे निकाले?
राजस्थान में एयरटेल का नंबर निकालने के लिए आप *282# कोड का उपयोग कर सकते हैं, इसके अलावा मोबाइल के सेटिंग में Sim status ऑप्शन में भी अपना नंबर देख सकते हैं।
मुझे उम्मीद है एयरटेल नंबर निकालने का तरीका आपको जरूर पसंद आया होगा और आपको पता चल गया होगा एयरटेल नंबर कैसे निकालते हैं। Airtel Sim Ka Number Kaise Pata Kare {Sim Number Kaise Nikale Check Kare} पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें, ताकि उन्हें भी पता चल सके अपना मोबाइल नंबर का कैसे पता करते हैं। यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं।
आप इसे पढ़े Airtel PUK Code कैसे पता करे – Sim Unlock करने का तरीका