All SIM Balance Check Number – Airtel, Idea, Vodafone, Jio BSNL 2024

इस पोस्ट में आपके साथ, All SIM Balance Check Number यानि Airtel, Idea, Vodafone, Jio BSNL Balance पता करने का कोड शेयर कर रहे हैं, इनमें से चाहे आप किसी भी मोबाइल कंपनी का सिम यूज करते हैं सभी का बैलेंस चेक करने का कोड आपको एक ही पोस्ट भी मिल जाएगा जिसको यूज़ करके आप अपने मोबाइल का Main Balance, Expiry Date, Net Balance Check कर सकते है।

वैसे मोबाइल का बैलेंस चेक करने के कई तरीके है, लेकिन सबसे आसान तरीका है USSD Code के द्वारा, जिसको डायल करके आप कभी भी अपने मोबाइल का बैलेंस चेक कर ससकते हो, क्योंकि इसमें ना तो किसी इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, और ना ही मोबाइल में कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होती है, सिर्फ आप यूएसएसडी कोड डायल करके मोबाइल का बैलेंस चेक कर सकते है।

कई बार हमारे मोबाइल से कॉल नहीं लग पाता है तो हम सोचते हैं कहीं हमारे मोबाइल का बैलेंस तो खत्म नहीं हो गया है, ऐसे में अगर आपको अपने सिम का बैलेंस चेक करने का नंबर के बारे में जानकारी है तो आप उसको डायन करके मोबाइल बैलेंस चेक कर सकते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा आपके मोबाइल में मेन बैलेंस कितना है।

लेकिन आपको मालूम नहीं है एयरटेल का बैलेंस कितने से देखा जाता है, आइडिया सिम का बैलेंस कितने से देखा जाता है, वोडाफोन सिम का बैलेंस कितने से देखा जाता है, बीएसएनएल सिम बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है फिर आपको कस्टमर केयर में कॉल करके पूछना होता है बैलेंस कैसे चेक करें।

लेकिन अब आपको कस्टमर केयर में कॉल करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां पर हम आपके साथ सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का बैलेंस चेक करने का कोड शेयर कर रहे है, चलिए अब आपको बताते हैं सिम बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है।

All SIM Balance Check Number – Airtel, Idea, Vodafone, Jio BSNL

All SIM Balance Check Number

सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी USSD Code Provide करती है नीचे हम आपको एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, जिओ, बीएसएनएल बैलेंस चेक करने का लिंक शेयर कर रहे हैं क्योंकि इनके बारे में हमने पहले से ही पोस्ट लिख रखा है जिसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी, कहने का मतलब आपको सभी सिम के USSD CODE मिल जायेगा जो सिम को यूज करने में काफी मददगार साबित होंगे।

Leave a Comment

Scroll to Top