Android Mobile Me Airtel 4G LTE APN Settings Kaise Kare 2024

यदि आप एंड्राइड मोबाइल यूजर है और एयरटेल सिम का यूज़ करते हैं तो इस पोस्ट में हम, Android Mobile Me Airtel 4G LTE APN Settings Kaise Kare, इसकी पूरी जानकरी दे रहे है, मोबाइल इंटरनेट सेटिंग के लिए आपको एक नही बल्कि 3 तरीके बता रहे है, इसमें किसी भी एक को यूज़ करके अपने मोबाइल में New APN बना सकते हो और इन्टरनेट चला सकते है।

कई बार मोबाइल में इंटरनेट सेटिंग खराब हो जाने के कारण इंटरनेट नहीं चल पाता है, यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल रहा है, तो आप खुद अपने मोबाइल में इंटरनेट सेटिंग बना सकते हैं, APN सेटिंग बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

Android Mobile Me Airtel 4G LTE APN Settings Kaise Kare

Android Mobile Me Airtel 4G LTE APN Settings Kaise Kar

स्टेप 1 – पहले मोबाइल की सेटिंग को ओपन करे।

स्टेप 2 – फिर More पर क्लिक करें।

Airtel GPRS Settings

स्टेप 3 – अब Mobile network या Cellular Network आप्पशन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है, किसी मोबाइल में Mobile network के नाम से ऑप्शन होता है तो किसी में Cellular Network के नाम से।

स्टेप 4 – अब यदि मोबाइल में 2 सिम है तो Airtel sim को सेलेक्ट करे।

स्टेप 5 – फिर Access Point Names पर क्लिक करे।

स्टेप 6 – उसके बाद प्लस + पर क्लिक करके New APN बनाना है उसमे जानकरी भरे।

  • Name: airtel
  • APN: airtelgprs.com
  • Proxy: 202.56.231.117
  • Port: 8080
  • Username: खाली छोड़ दे
  • Password: खाली छोड़ दे
  • Server: खाली छोड़ दे
  • MMSC Proxy : खाली छोड़ दे
  • MCC: 404
  • MNC:70
  • Authentication type:
  • APN type: default
  • APN protocol: IPv4/IPv6
  • APN roaming protocol: IPv4
  • Bearer: Unspecified
  • MVNO TYPE: None

MCC और MNC अलग अलग राज्य के लिए अलग अलग होता है, ह आपको सभी राज्य का MCC और MNC लिस्ट दे रहे है। आपको अपने राज्य का MCC और MNC Add करना है, अब ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक करके सेटिंग को सेव करे। 

 MCCMNC  Network State
404 70   AirtelRajasthan
404 96    AirtelHARYANA
40402 AirtelPUNJAB
404 03 AirtelHimachal Pradesh
404 31 AirtelKOLKATA
404 49 AirtelAndhra Pradesh
 404 45 AirtelKarnataka
 404 40 AirtelCHENNAI
 405 56 AirtelASSAM
 404 10 Airtel DELHI
 404 16 Airtel NORTHEAST
 405 55 Airtel Jammu Kashmir
 405 54 Airtel Uttar Pradesh (East)
 404 90 Airtel MAHARASHTRA
 404 98 Airtel GUJARAT
 404 92 Airtel MUMBAI
 404 93 Airtel Madhya Pradesh
 404 94 Airtel Tamil Nadu
 405 52 Airtel Bihar
 404 95 Airtel Kerala
 404 97 Airtel  Uttar Pradesh (West)
 405 51 Airtel WEST BENGAL
 405 53 Airtel ORISSA

Online Mobile Internet Settings प्राप्त कैसे करे

Mobile Internet Settings

एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन मोबाइल इंटरनेट सेटिंग प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है, इसके लिए आप https://www.airtel.in/mobile-internet-setting पर विजिट करें फिर Enter Mobile Number की जगह अपना एयरटेल मोबाइल नंबर टाइप करें, मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद Submit Button पर क्लिक करें, उसके बाद SMS के द्वारा इंटरनेट सेटिंग आप प्राप्त होगी, उसको default Apn Setting के रूप में सेव करे।

कस्टमर केयर में कॉल करके Mobile Internet Settings प्राप्त करें

आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर नंबर 121 पर कॉल करके भी इंटरनेट सेटिंग प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आप GPRS Setting का ऑप्शन चुन सकते हैं, या फिर कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुन कर उनको इंटरनेट सेटिंग के लिए बोल सकते हैं, उसके बाद SMS के द्वारा आपके मोबाइल पर इंटरनेट सेटिंग भेज दी जाएगी।

इस प्रकार से आप अपने मोबाइल पर इंटरनेट सेटिंग प्राप्त कर सकते हैं या फिर स्टेप 1 में बताए गए अनुसार खुद न्यू एपीएन सेटिंग बना सकते हैं। मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे, Android Mobile Me Airtel 4G LTE APN Settings Kaise Kare, पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, एयरटेल सिम कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर रोज विजिट करते रहें, यहां पर आपको हर रोज न्यू जानकारी पढ़ने के लिए मिलती रहेगी।

Leave a Comment

Scroll to Top