यदि आप भी android मोबाइल यूजर है और चाहते है WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे मोबाइल से, WiFi का पासवर्ड मालूम करना, मुझे अपना पासवर्ड मालूम नहीं है वाई फाई पासवर्ड कैसे जाने, किसी भी WiFi का पासवर्ड कैसे जाने तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हो
आज के समय में दस साल का भी बच्चा है तो उसके पास भी अपना खुद का एंड्राइड मोबाइल है और उसमें वो दिनभर नेट भी चलाता है। लगभग सभी स्मार्टफोन में हॉटस्पॉट और वाई फाई की सुविधा मिल जाती है।
जिसके द्वारा आप हम मोबाइल के data pack पर अन्य कितने भी एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर और लैपटॉप चला सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपने हॉटस्पॉट को ON करके अन्य उपकरण का wifi चालू करना होता है।
लेकिन प्रॉब्लम तब होती है जब हम अपने मोबाइल से किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन को wifi से कनेक्ट करना चाहते है लेकिन उसका पासवर्ड याद नहीं है तो हम दूसरे मोबाइल को wifi से connect नहीं कर पाते हैं।
लेकिन आप बहुत ही आसानी से किसी भी एंड्राइड मोबाइल का वाई फाई पासवर्ड चुटकुले पता कर सकते हैं और उस मोबाइल के इंटरनेट डाटा को दुसरेमोबाइल में यूज कर सकते हैं।
मोबाइल में WiFi Password Kaise Pata Kare ?
एंड्राइड मोबाइल का Wi-Fi या Hotspot का password पता करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फोलो करे
स्टेप -1 सबसे पहले अपने Android mobile की Settings पर क्लिक कीजिये।
स्टेप -2 इसके बाद More पर क्लिक कीजिये
स्टेप -3 अब Tethering & Portable hotspot को ओपन कर लीजिये।
स्टेप – 4 अब Portable Wi-Fi hotspot settings को ओपन कीजिये।
स्टेप -5 अब आपको Configure Wi-Fi hotspot का आप्शन दिख जायेगा इसे ओपन कीजिये
स्टेप -6 अब आपके सामने WiFi security वाला आप्शन नजर आने लगेगा जिसमें
स्टेप -7 Show Password पर क्लिक कीजिये अब आपको Password वाले आप्शन में wifi का पासवर्ड दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें
- Airtel Customer Care Number – Toll Free
- Idea Customer Care Number – Toll free Numbers
- जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर {Jio Customer Care Number}
- Vodafone Customer Care Number – Toll free Numbers
- All Mobile Network Customer Care Number
इस तरह से आप अपने android mobile का wifi पासवर्ड मालूम कर सकते हैं, उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे, मोबाइल से WiFi का पासवर्ड मालूम करना, मुझे अपना पासवर्ड मालूम नहीं है, वाई फाई पासवर्ड कैसे जाने, किसी भी WiFi का पासवर्ड कैसे जाने की जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।