atm card se mobile recharge kaise kare: आज के समय सभी के पास बैंक अकाउंट है और बैंक अकाउंट है तो एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड भी जरूर होगा, एटीएम कार्ड के द्वारा घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर बहुत से कर सकते हैं, जैसे एटीएम से मोबाइल रिचार्ज करना, बिजली बिल जमा करना, गैस बिल जमा करना ,डीटीएच रिचार्ज करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, ऑनलाइन मूवी टिकट बुक करना इस प्रकार के काम बिना किसी दूसरे की बदली घर बैठे कर सकते है।
यदि आपके पास एटीएम कार्ड है तो इस पोस्ट में हम ATM Card से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें यानि Debit Card से रिचार्ज करने का तरीका बता रहे है, कुछ लोग डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड में अंतर समझते हैं उन दोस्तों को मैं बताना चाहूंगा डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड एक ही होता है।
तो अब आप एटीएम कार्ड से मोबाइल रिचार्ज करने के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले ये जान लीजिये ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी।
ATM Card/Debit Card से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या चाहिए?
- ATM Card/Debit Card से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास Debit Card/ATM card होना चाहिए
- Mobile Number होना चाहिए।
- एक Computer या ऐसा Mobile जिसमें Internet चलाया जा सके।
- मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास www.paytm.com, MobiKwik Account होना चाहिए क्योंकि हम यहां पर MobiKwik से रिचार्ज कर रहे हैं Online Recharge के लिए आप paytm.com, FreeCharge, Amazon का भी यूज़ कर सकते है सभी में ATM Card से रिचार्ज करने का तरीका सामान ही है।
ATM Card से मोबाइल कैसे रिचार्ज करें
- सबसे पहले आपको mobikwik.com पर जाये,
- रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें,
- अपना मोबाइल नंबर डालें,
- रिचार्ज की राशि डालें या किसी रिचार्ज को सेलेक्ट करें,
- अगले पेज पर रिचार्ज पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड को Select करें,
- फिर अपना Debit card number डालें, Expiry date डालें CVV नंबर डालकर Pay बटन पर क्लिक करें,
- अब आपके नंबर पर OTP आएगा और OTP डाले और Submit बटन पर क्लिक करें।
अब नीचे एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज करने की जानकारी विस्तार से समझ लीजिए
डेबिट कार्ड से रिचार्ज करने का तरीका
ATM Card से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए है Online Recharge Website पेटीएम का यूज करेंगे इसके लिए आप निम्न स्टेप्स का पालन करे।
स्टेप 1: सबसे पहले mobikwik.com वेबसाइट जाये।
स्टेप 2: अब mobikwik यूजर नाम और Password डालकर Login करना है यदि आप पहली बार mobikwik का यूज कर रहे हैं तो ATM Card से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको mobikwik Account बनाना होगा, आप Mobile Number और Email ID के द्वारा अकाउंट बना सकते हैं।
स्टेप 3 login करने के बाद आपके सामने मोबाइल रिचार्ज करने का पेज खुल जायेगा, Mobile Number ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर डालना है, जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालेंगे आपके सामने रिचार्ज ऑफर का पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको Popular Recharge, Special Recharge, Top Up, 2G/3G/4g data recharge, Full Talktime.top up recharge, दिखाई देगा इनमें से आप कोई भी recharge plan सेलेक्ट कर सकते हैं।
Recharge Amount में आप रिचार्ज की राशि भरकर रिचार्ज कर सकते हैं, Plan Recharge select करने के बाद नीचे GO बटन पर क्लिक करें।
स्टेज 4 फिर एक पॉपअपविंडो ओपन होगा Make Payment बटन पर क्लिक करें, अब यदि आपके Mobikwik wallet में बैलेंस है तो तुरंत मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा लेकिन बैलेंस नहीं है तो आपको डेबिट कार्ड से पेमेंट कर
स्टेप 5 ATM Card का नंबर डालें, Expiry date डालें CVV नंबर डालें जो ATM Card के पीछे 3 अंकों का होता है यह पूरी डिटेल आपको ATM Card के ऊपर ही मिल जाती है, उसके बाद Proceed to Pay बटन पर क्लिक करें, नीचे apply a coupon code पर क्लिक करके कूपन कोड अप्लाई कर सकते हैं, जिससे आपको कैशबैक मिल जाएगा
मैंने ₹118 का रिचार्ज किया है जिसमें 72 रुपए मेरे Mobikwik wallet में बैलेंस है और बाकी ₹46 का पेमेंट में डेबिट कार्ड से कर रहा हूं इसलिए ₹46 दिखा रहा है
स्टेप 6 Proceed to Pay बटन पर क्लिक करने के बाद बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे One Time Password कहते है OTP One Time Password डालकर फिर आपको Submit पर क्लिक करना है बस इतना करते ही Mobile Recharge Successfully मैसेज आपको दिखाई देगा
- Paytm App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
- एयरटेल फैमिली रिचार्ज प्लान लिस्ट
- Airtel सिम में Free Internet कैसे चलाये
- जियो फोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें
डेबिट कार्ड से रिचार्ज करने से पहले यदि आप इंटरनेट पर रिचार्ज कूपन डिस्काउंट, coupon code Search करके रिचार्ज करते हैं तो आपको रिचार्ज कैशबैक मिल सकता है, ATM से मोबाइल रिचार्ज करके समय की बचत के साथ साथ कुछ पैसे की बचत भी कर सकते हैं, आज के समय इंटरनेट पर बहुत सी कूपन कोड वेबसाइट है
जिस पर विजिट करके आप रिचार्ज कूपन कोड प्राप्त कर सकते है www.couponation.in, www.coupondunia.in, couponmantra.com यह सभी बेस्ट रिचार्ज कंपनी वेबसाइट है अब आप समझ गए होंगे, ATM Card से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें, मोबाइल रिचार्ज कैसे करें, इसी प्रकार आप किसी भी Online recharge website से रिचार्ज करेंगे तो डेबिट कार्ड से रिचार्ज करने का तरीका यही है इसी प्रकार आपको डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV नंबर डालना होता है
par ATM machine se kaise recharge karen?
एटीएम मशीन से रिचार्ज करने का तरीका या दिया गया है: एटीएम मशीन से जिओ, एयरटेल VI और बीएसएनएल मोबाइल रिचार्ज कैसे करें