पिछली पोस्ट में हमें आपको बताया था, VI नंबर की वैलिडिटी कैसे पता करें, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे, मेन बैलेंस से VI का वैलिडिटी रिचार्ज कैसे करें, कहने का मतलब आप का रिचार्ज पैक समाप्त हो गया है और आपके अकाउंट में मेन बैलेंस बचा हुआ है तो उसी बैलेंस से आप कोई भी रिचार्ज खरीद सकते हैं।
आपने देखा होगा कई बार हमारे मोबाइल की वैलिडिटी अचानक से समाप्त हो जाती है, और मोबाइल में बैलेंस होने के बावजूद हम किसी को कॉल नहीं कर पाते हैं, क्योंकि वैलिडिटी समाप्त होते ही आउटगोइंग कॉल बंद हो जाती है।
Balance से VI का रिचार्ज कैसे करें?
आज के समय लगभग सभी कंपनी अपने ग्राहकों को Main Balance से Self Recharge करने की सुविधा प्रदान करते हैं, इससे ग्राहक को यह फायदा होता है वह बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए, उन्हीं पैसे से रिचार्ज भी कर सकता है, दूसरी बात बैलेंस से रिचार्ज करने का तरीका बहुत ही सरल है, इसके लिए किसी भी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है।
अब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा, मेन बैलेंस रिचार्ज करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत क्यों नहीं होती है, तो हम आपको बताना चाहेंगे, क्योंकि इस प्रक्रिया में USSD Code का उपयोग किया जाता है, जिसे Self Recharge Code कहते हैं।
मेन बैलेंस से VI का वैलिडिटी रिचार्ज कैसे करें
जैसा कि आप जानते ही हैं, वैलिडिटी समाप्त होने के बाद आप किसी को भी आउटगोइंग कॉल नहीं कर सकते, लेकिन आपके मोबाइल में टॉकटाइम बैलेंस उपलब्ध है तो आप उसी से अपना वैलिडिटी बढ़ा कर VI सर्विस को बरकरार रख सकते हैं।
वैलिडिटी रिचार्ज करने के लिए अपने VI नंबर से, *444* validity recharge amount# डायल करें।
उधर के लिए आप 49 वाला रुपए का वैलिडिटी रिचार्ज करना चाहते हैं, तो *444*49# टाइप करके डायल करें, उसके बाद यदि आपके मोबाइल में 49 रुपए का बैलेंस है तो कुछ ही देर में वैलिडिटी रिचार्ज हो जाएगा।
मेन बैलेंस से कोई भी रिचार्ज कैसे करें
ऊपर बताए गई ट्रिक्स यदि आपके लिए काम नहीं कर रही है तो आप ट्रिक्स को आजमाएं, नीचे बताए गए अनुसार आप, वैलिडिटी रिचार्ज, डाटा वाउचर, SMS पैक कहने का मतलब किसी भी प्रकार का रिचार्ज कर सकते हैं।
स्टेप 1 – अपने बचे हुए बैलेंस से VI का कोई भी रिचार्ज करने के लिए *444# डायल करना है।
स्टेप 2 – उसके बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन पर एक मैसेज ओपन होगा, जिसमें Service Validity Pack और Non Service Validity Pack को चुनने के लिए बोला जाएगा, अब यह आप पर निर्भर करता है, आप किस प्रकार का रिचार्ज करना चाहते हैं, लेकिन आगे बढ़ने से पहले हम जान लेते हैं, Service Validity Pack और Non Service Validity Pack का क्या मतलब है, और इसमें, किस प्रकार के रिचार्ज दिए गए हैं।
1- Service Validity Pack:
इसमें वैलिडिटी के साथ में रिचार्ज प्लान उपलब्ध है, और इसमें भी आपको तीन ऑप्शन मिल जाते हैं, जो निम्न प्रकार है।
- Combo Voucher : इसमें 49 रुपए और 79 रुपए का रिचार्ज वैलिडिटी रिचार्ज दिए गए हैं, यदि आप वैलिडिटी रिचार्ज करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को चुन सकते हैं।
- Unlimited Pack : इसमें ऐसे रिचार्ज शामिल है जो इंटरनेट डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा प्रदान करते हैं।
- Top Up : इसमें इंटरनेट रिचार्ज, उपलब्ध है यदि आप कम इंटरनेट यूज करते हैं तो इनमें से टॉप अप रिचार्ज कर सकते हैं, जो वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है।
2- Non Service Validity Pack
इसमें ऐसे रिचार्ज शामिल है जिसकी कोई वैलिडिटी नहीं है, इन रिचार्ज को करने के लिए आपके नंबर की वैलिडिटी होनी चाहिए, और इसमें 2 ऑप्शन मिल जाते हैं।
Data Pack : यदि आप इंटरनेट चला रहे हैं और अचानक से आपका इंटरनेट डाटा समाप्त हो जाता है तो आप इनमें से रिचार्ज चुन सकते हैं।
SMS Pack : इसी प्रकार SMS पैक भी, आपके लिएत भी काम आएंगे, जब आपके नंबर पर वैलिडिटी उपलब्ध है, इसमें SMS रिचार्ज शामिल है।
चलिए अब आगे बढ़ते हैं और रिचार्ज करने का तरीका जानते हैं।
स्टेप 3 – यदि आप Service Validity Pack रिचार्ज करना चाहते हैं तो 1 टाइप करके रिप्लाई करें।
स्टेप 4 – उसके बाद फिर एक मैसेज ओपन होगा जिसमें आपको combo voucher, unlimited pack, data pack का ऑप्शन दिखाई देगा, इन में से किसी भी एक को चुने।
जैसा हमने आपको ऊपर बताया है कौन से ऑप्शन में किस प्रकार के रिचार्ज उपलब्ध है आप उसी के अनुसार चुनाव करें।
स्टेप 5 – उसके बाद आपके सामने रिचार्ज की लिस्ट आ जाएगी, उनमें से आप अपने मनपसंद के रिचार्ज का चुनाव करें।
जैसे मान लीजिए आप वैलिडिटी रिचार्ज करना चाहते हैं तो Service Validity Pack को चुनने के लिए 1 टाइप करके रिप्लाई करें, उसके बाद आपको combo voucher को चुनने के लिए फिर से 1 टाइप करके रिप्लाई करना है, उसके बाद आपके सामने 45 और 79 रुपए आ जाएंगे, अब आपको 45 का रिचार्ज करना है तो फिर 1 टाइप करके रिप्लाई करें और यदि आप, 79 रुपए वाला वैलिडिटी रिचार्ज करना चाहते हैं तो 2 टाइप करके रिप्लाई करें, क्योंकि 79 रुपए का रिचार्ज 2 नंबर पर है।
इसी प्रकार से आप जितने नंबर के ऑप्शन को चुनते हो आपको वही नंबर टाइप करके रिप्लाई करना है।
उसके बाद कुछ ही देर में मेन बैलेंस से रिचार्ज एक्टिवेट हो जाएगा, ध्यान देने वाली बात यह है कि आप जितने रुपए का रिचार्ज कर रहे हैं, उतना बैलेंस आपके अकाउंट में उपलब्ध होना चाहिए, तभी रिचार्ज एक्टिवेट हो पाएगा।
VI Self Recharge Code
- *444#
- *199#
जिस प्रकार से हमने आपको *444# का उपयोग करके रिचार्ज करना सिखाया, उसी प्रकार से आप *199# का उपयोग भी कर सकते हैं।
Vi™ App के द्वारा मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करें?
Vi™ App, वोडाफोन और आइडिया का ऑफिशियल ऐप है, इस ऐप के द्वारा रिचार्ज करना बहुत ही सरल है, इसमें आपको कई प्रकार के रिचार्ज ऑफर भी मिल जाते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Vi™ App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपने VI नंबर से साइन इन करें या नया अकाउंट बनाएं, अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है, अपना VI मोबाइल नंबर टाइप करना है फिर OTP के द्वारा, मोबाइल नंबर वेरीफाई करके अकाउंट बना सकते हैं।
- जैसे ही आप अकाउंट में लॉगिन करते हैं, ऊपर की तरफ आपको शेष राशि दिखाई देगी, अब मेन बैलेंस रिचार्ज रिचार्ज करने के लिए, आपको रिचार्ज ऑप्शन पर जाना है।
- उसके बाद रिचार्ज की सूची आपके सामने आ जाएगी, उनमें से अपने किसी भी मनपसंद रिचार्ज को सेलेक्ट करें।
- रिचार्ज सिलेक्ट करने के बाद, पेमेंट करने के लिए via balance को सेलेक्ट करें, क्योंकि आप मेन बैलेंस रिचार्ज कर रहे हैं।
बधाई हो,अब आपने मेन बैलेंस से रिचार्ज कर लिया है।
आप यह भी पढ़ें:
- VI नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करें
- VI मैसेज सेंटर नंबर क्या है
- Mobile Number Porting के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
तो अब आप जान गए हैं, बैलेंस से VI का रिचार्ज कैसे करें, यदि जानकारी अच्छी लगी हो और इस पोस्ट ने आपकी हेल्प की है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।