इस पोस्ट में आपको बताएंगे बोलकर जिओ SIM का बैलेंस कैसे चेक करे my jio app में जिओ ने बहुत ही कमाल का फीचर जोड़ दिया है अब आपको जिओ सिम का टोटल बैलेंस, डाटा बैलेंस, वॉइस बैलेंस एसएमएस बैलेंस के लिए किसी भी प्रकार का नंबर टाइप करने की जरूरत नहीं है सिर्फ आप बोलकर ही किसी भी समय अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
बैलेंस चेक ही नहीं आप जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर भी निकाल सकते हैं इसके लिए आपके मोबाइल में माय जिओ ऐप इंस्टॉल होना चाहिए, यदि आप जियो का सिम यूज करते हैं तो आपके मोबाइल में माय जिओ ऐप इंस्टॉल जरूर होगा, रिलायंस जियो ने अब माय जिओ ऐप में Google Assistant का फीचर जोड़ दिया है जिसकी मदद से आप बोलकर वॉइस के द्वारा बैलेंस चेक कर सकते हैं कस्टमर केयर का नंबर निकाल सकते हैं अब आपको बोलकर जिओ का बैलेंस चेक करने का तरीका बताते हैं ।
बोलकर जिओ SIM का बैलेंस कैसे चेक करे
How to check the balance of JIO sim by speaking
- सबसे पहले अपने मोबाइल में माय जिओ ऐप को ओपन कर लीजिए यदि आपके मोबाइल में इंस्टॉल नहीं है तो आप डायरेक्ट यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं ।
- इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन कीजिए और इसमें अपना जिओ नंबर डालकर अकाउंट बना लीजिए, अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है आप अपने जिओ नंबर को वेरीफाई करके अकाउंट बना सकते हैं ।
- अकाउंट बनाने के बाद जब ऐप को ओपन करेंगे तो सबसे ऊपर आपको My Jio Search और उसके बाजू में Mike का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आप इसको पहली बार ओपन करेंगे तो आपको हिंदी या इंग्लिश चुनने के लिए बोला जाएगा आप अपनी भाषा चुन लीजिए
- अब यदि आपने हिंदी भाषा चुना है तो आपको सुनाई देगा मैं आपकी कैसे सहायता कर सकती हूं, मैं हिंदी में सुन रही हूं, यदि आपको बैलेंस चेक करना है तो इसमें बोलिए मेरा बैलेंस कितना है, मेरा बैलेंस बताये या मेरा टोटल बैलेंस कितना इस हिसाब से बोले ।
- उसके बाद आपके सामने टोटल बैलेंस, डाटा बैलेंस, वॉइस बैलेंस एसएमएस बैलेंस चेक करने का ऑप्शन आ जायेगा आपको जो भी बैलेंस देखना है उस पर क्लिक कीजिए, फिर बोलकर आपका बैलेंस बता दिया जाएगा और स्क्रीन पर भी बैलेंस प्रदर्शित होगा ।
बोलकर जिओ सिम का बैलेंस चेक करने का विडियो
दोस्तों यदि फिर भी कोई बात समझ में नहीं आई है तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप अच्छे से समझ सकते हैं और अपने जिओ अकाउंट का मेन बैलेंस, डाटा बैलेंस, एसएमएस सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- Vodafone-Idea का रिचार्ज कितने में होता है?
- एयरटेल का 3 महीने का रिचार्ज कितने का है?
- Airtel Ke Life Insurance Prepaid Plans
तो अब आप समझ गए होंगे बोलकर जिओ SIM का बैलेंस कैसे चेक करे दोस्तों मैंने आपको बैलेंस चेक करने का तरीका बताया है लेकिन माय जिओ ऐप में आप बैलेंस चेक करने के अलावा बोलकर अपने अकाउंट से संबंधित कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।