आज हम बात करेंगे बीएसएनएल का कम से कम रिचार्ज कितने का है? यानी BSNL में छोटे से छोटा रिचार्ज कितने रुपए का है, क्योंकि बहुत से लोग छोटे-छोटे रिचार्ज करना पसंद करते हैं, ताकि उनको एक साथ अधिक पैसे खर्च करना ना पड़े, वे जरूरत पड़ने पर ही मोबाइल में टॉकटाइम बैलेंस, इंटरनेट डाटा रिचार्ज करवाते हैं। इसलिए यह लेख उन्हीं लोगों के लिए है जो बीएसएनएल का सबसे छोटा रिचार्ज की तलाश कर रहे हैं।
अक्सर देखा गया है हम जितने ज्यादा रुपए का रिचार्ज कराते हैं, यानी जितना बड़ा रिचार्ज कराते हैं उसमें हमें अधिक बेनिफिट मिलता है, इसलिए जिन लोगों के पास पैसे का अभाव नहीं है, वह ऐसे बड़े रिचार्ज की तलाश में रहते हैं, जिसमें कंपनी अधिक फायदा दे रही है, लेकिन ज्यादातर मोबाइल यूजर के पास पैसे का अभाव रहता है इसलिए वह छोटे से छोटा रिचार्ज के बारे में जानना चाहते हैं।
यदि आप भी जानना चाहते हैं बीएसएनएल का सबसे कम से कम रुपए का रिचार्ज कौन सा है तो पोस्ट को लास्ट पढ़े, आपको बताएंगे बीएसएनएल में कम से कम टॉकटाइम रिचार्ज कितने रुपए का है, इंटरनेट यूजर के लिए ऐसा कौनसा रिचार्ज है जिसकी वैधता 30 दिन की हो, और 30 दिन तक इंटरनेट यूज करने के लिए मिले, या फिर आप इंटरनेट यूज करने में रुचि नहीं रखते हैं, केवल कॉलिंग के लिए 30 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए शुरू करते हैं बीएसएनएल का छोटे से छोटा वॉइस पैक कितने रुपए का है।
बीएसएनएल का कम से कम रिचार्ज कितने का है?
अब हम आपको बीएसएनएल का सबसे छोटा टॉकटाइम रिचार्ज, सबसे छोटा डाटा रिचार्ज, और सबसे छोटा वॉइस पैक के बारे में बता रहे हैं, जिसकी जानकारी निम्न प्रकार है:
बीएसएनएल का कम से कम रुपए का टॉप अप रिचार्ज
बीएसएनएल का सबसे छोटा टॉकटाइम रिचार्ज 10 रुपए का है जिसमें 7.47 रुपए का टॉकटाइम मिलता है और बड़े टॉकटाइम रिचार्ज की बात करें तो 5100 रुपए का है जिसमें 4,319.03 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है।
इसके अलावा BSNL में कई प्रकार के टॉप अप रिचार्ज है इन सब की जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं Bsnl Topup Recharge List
बीएसएनएल का कम से कम रुपए का कॉलिंग रिचार्ज
बीएसएनएल में वॉइस पैक रिचार्ज की बात करें तो सबसे कम से कम 118 रुपए का रिचार्ज है जिसकी वैलिडिटी 26 दिनों की है। इस रिचार्ज पैक में Local /STD कॉल करने के लिए 250 मिनट दिए जाते हैं और इंटरनेट के लिए सिर्फ 0.5 GB डाटा दिया जाता है।
इसके अलावा बीएसएनएल में और भी कई छोटे रिचार्ज उपलब्ध है जिसमें वॉइस कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट डाटा की भी सुविधा दी जा रही है, लेकिन उनकी वैलिडिटी 30 दिनों से कम है, यानी कोई रिचार्ज की वैलिडिटी 7 दिन की है तो, किसी की 15 दिन की है। इस प्रकार से अलग अलग कई छोटे रिचार्ज उपलब्ध है। चलिए अब बात करते हैं इंटरनेट डाटा रिचार्ज के बारे में जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है।
BSNL के सभी वॉइस पैक की जानकारी आप यहाँ पढ़ सकते हैं All BSNL Voice Pack
BSNL का कम से कम रुपए का डाटा रिचार्ज
BSNL DATA Vouchers 19 रूपये से शुरू होते हैं, लेकिन 151 रूपये सबसे छोटा रिचार्ज है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें 40GB डाटा दिया जा रहा है। उसके बाद 198 रुपए का रिचार्ज है जिसकी वैलिडिटी 54 दिनों की है और इसमें 2GB/day + PRBT(Enjoy FREE BSNL Caller Tunes With Unlimited Songs change) की सुविधा दी जा रही है।
All BSNL DATA Vouchers के बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
- BSNL में Missed Call Alert रो Activate और Deactivate कैसे करे
- किसी भी SIM की Call Divert कैसे करें – Jio, Airtel, BSNL, Idea, Vodafone
तो अब आप जान गए हैं बीएसएनएल का कम से कम रिचार्ज कितने का है? हम जितना छोटा रिचार्ज कराते हैं उसमें हमें उतना ही, कम बेनिफिट होता है लेकिन दोस्तों हम जितना बड़ा रिचार्ज करते है, उसमें हमें ज्यादा फायदा होता है, बड़े रिचार्ज में वैलिडिटी, वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट के साथ-साथ अन्य फायदे भी होते हैं।