यदि आप बीएसएनएल यूजर है और सोच रहे हैं BSNL का ऑफर कैसे देखे तो यह पोस्ट सिर्फ आप ही के लिए लिखी गई है। बीएसएनएल का ऑफर चेक करके आप 50% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको पूरा दिन लगने वाला है, एक ही मिनट में आप BSNL का new offer निकाल सकते है।
BSNL का ऑफर कैसे देखे?
स्टेप 1 पहले https://www.91mobiles.com/recharge-plans पर विजित करे।
स्टेप 2 अब Select Region में Region सेलेक्ट करे Operator में BSNL सेलेक्ट करके Plan Type में जेसा रिचार्ज करना हैं वह सेलेक्ट करे जैसे 1GB, 2G, 4GB प्रतिदिन या फिर वैलिडिटी के हिसाब से
स्टेप 3 अब एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमे BSNL Recharge Offer List आपको दिखाई देगा +View Offers पर क्लिक करके आप check सकते हैं कौनसे रिचार्ज पर कितना रूपये का कैशबैक दिया जा रहा है और किसके द्वारा दिया जा रहा है जैसे komparify, Paytm, Mobikwik, BSNL Freecharge, आपको दिखाई देगा, साथ ही आपको Coupon code भी दिखाई देगा।
स्टेप 4 आप इन Coupon code का यूज करके BSNL ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप डायरेक्ट यहां से रिचार्ज करना चाहते हैं तो GO TO STORE बटन पर क्लिक कर सकते हैं
BSNL Recharge Offer Check करने का number
अब हम आपको BSNL Recharge Offer Check करने का number बता रहे है इन नंबर को आप अपने मोबाइल से डायल करके BSNL का Special Offers Check कर सकते हैं इन offer check code से BSNL कंपनी की तरफ से मिलने वाले Offers का पता चल जाएगा।
- बीएसएनएल ऑफर चेक करने का नंबर: 1503
अपने बीएसएनएल मोबाइल से 1503 नंबर को डायल करें, यदि कंपनी की तरफ से आपके नंबर पर कोई स्पेशल Offers है तो उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।
- BSNL का रिचार्ज कैसे देखे – सबसे सरल तरीका
- BSNL Topup Recharge List
- BSNL का 3 महीने का रिचार्ज कितने का है?
- BSNL APN Settings कैसे करे सरल तरीका
तो अब आप जान गए हैं BSNL का ऑफर कैसे देखे इस प्रकार से रिचार्ज ऑफर देखकर आप उसका फायदा उठा सकते हैं इससे आपको फायदा ही होने वाला है। तो दोस्तों कभी कभी ऐसे रिचार्ज ऑफर भी आ जाते हैं जिसमें आपको 100% कैशबैक भी मिल सकता है।