BSNL की बंद सिम को कैसे चालू करे

क्या आप सोच रहे हैं BSNL की बंद सिम को कैसे चालू करे तो यह पोस्ट आपकी मदद कर सकती है। इसलिए इस पोस्ट को आप शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़ें, उसके बाद आपको पता चल जाएगा बंद पड़ा BSNL नंबर चालू होगा या नहीं होगा और होगा तो कैसे होगा, इसके लिए आपको किन प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा, इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे बता रहे हैं।

BSNL सिम बंद क्यों हो जाती है?

bsnl ki band sim ko kaise chalu kare

बीएसएनएल नंबर बंद होने का कारण यह हो सकता है कि आपको पता ही नहीं चला आपके नंबर का वैलिडिटी कब खत्म हो गया, क्योंकि अब आप चाहे किसी भी कंपनी का सिम कार्ड यूज कर लो, आपको वैलिडिटी रिचार्ज करवाना ही होगा, वैलिडिटी समाप्त होने के बाद 15 दिन तक आपके नंबर पर कॉल आते रहेंगे, लेकिन आप आउटगोइंग कॉल नहीं कर पाएंगे, उसके बाद भी आप रिचार्ज नहीं कराएंगे तो आपका इनकमिंग कॉल भी बंद हो जाएगा।

इस प्रकार से यदि आप 90 दिन तक कोई भी रिचार्ज नहीं करवाते तो आपका मोबाइल नंबर टेंपरेरी बंद कर दिया जाता है, उसके बाद BSNL नंबर को फिर से चालू कराने के लिए आपको 15 दिन दिए जाते हैं जिसे Grace Period कहते हैं। Grace Period क्या है? अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

बंद बीएसएनएल सिम को कितने दिन में चालू करवा सकते हैं

बंद BSN Number को आप वैलिडिटी समाप्त होने के 90 दिन तक रिचार्ज करवा कर फिर से उसको चालू करवा सकते हैं। यदि उसके बाद भी आप चालू नहीं करवाते हैं तो 90 दिन के बाद आपको 15 दिन दिए जाते हैं उस 15 दिन के अंदर आप अपने BSN Number का केवाईसी करवा कर फिर से उसको चालू करवा सकते हैं।

लेकिन इन 15 दिन में यानि Grace Period अंदर भी आप अपने नंबर को चालू करवाने पर ध्यान नहीं देते हैं तो बीएसएनएल कंपनी उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड बनाकर बाजार में निकाल देती है और फिर उसको कोई भी खरीद सकता है। चलिए अब आपको यह तो पता चल गया आपका बीएसएनएल नंबर क्यों बंद हुआ है, और इसको आप कितने दिन के अंदर फिर से एक्टिवेट करवा सकते हैं। अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं बंद बीएसएनएल सिम को चालू कैसे करें?।

BSNL की बंद सिम को कैसे चालू करे

बीएसएनएल नंबर को चालू करवाने के लिए आपको आधार कार्ड और उसी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिसके द्वारा पहले BSNL सिम को खरीदा था।

बीएसएनएल नंबर को Activate करवाने के लिए आपको BSNL Store पर जाना है और फिर E-KYC करवा कर सिम कार्ड को फिरसे चालू करवा सकते हैं, E-KYC करवाने के लिए आपको अपना Aadhar Card साथ में लेकर जाना होगा, तभी E-KYC हो पायेगी। उसके बाद कुछ ही घंटों में आप का नंबर चालू हो जाएगा।

अधिक जानकारी लिए आप BSNL Customer Care से बात करके पता कर सकते हैं। आप किसी भी दूसरे नेटवर्क की सिम कार्ड से भी कॉल कर सकते हैं, यहां पर सभी राज्य के अलग-अलग नंबर दिए गए हैं। इसके अलावा आप किसी भी बीएसएनएल रिटेलर से संपर्क करके भी सहायता ले सकते हैं।

Share

24 thoughts on “BSNL की बंद सिम को कैसे चालू करे”

  1. कृपया करके मेरा सिम चालू कर दीजिए बीएसएनल का
    मेरी मदद इस सिम को वास्तविक रूप से नेटवर्क बंद हो गया कृपया चालू कीजिए

    1. बीएसएनएल सिम चालू कैसे होगी इसका तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें

        1. बंद सिम को चालू करने का तरीका इस पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें

        1. इस पोस्ट में बीएसएनएल की बंद सिम को चालू करने का तरीका बताया गया है पोस्ट को ध्यान से पढ़े और फॉलो करें

    1. BSNL की बंद सिम को चालू कैसे करें इसका तरीका पोस्ट में बताया गया है, पोस्ट को फॉलो करें, यदि आपका नंबर Grace Period में है तो सिम चालू कराने के लिए BSNL स्टोर पर जाए

    2. राजेन्द्र कुमार यादव

      9452830596
      काफी दिनों से बन्द थी अभी आन किया और फिर 107का रिचार्ज किया तब भी नहीं ऑन हुआ कैसे आन होगी

      1. इस पोस्ट में BSNL की बंद सिम को चालू करने का तरीका बताया गया है, यदि आपका नंबर Grace Period मैं है तो आप उसको चालू करवा सकते हैं वरना यह चालू नहीं होगा

    1. सिम कार्ड रिप्लेसमेंट में चार-पांच दिन का समय लगता है यदि फिर भी आपका नंबर चालू नहीं होता है तो जहां से सिम कार्ड रिप्लेस कराया है उससे संपर्क करें

Leave a Comment