बीएसएनएल नंबर की वैलिडिटी कैसे चेक करें – BSNL Validity Check Code 2024

इस पोस्ट में हम बीएसएनएल नंबर की वैलिडिटी कैसे चेक करें इसके बारे में चर्चा करेंगे, यदि आप बीएसएनएल यूजर है तो अपने मोबाइल नंबर की वैलिडिटी पता होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि वैलिडिटी समाप्त होने के बाद आप किसी को भी कॉल नहीं लगा पाएंगे, कभी-कभी ऐसा होता है, अचानक से मोबाइल नंबर की वैलिडिटी समाप्त हो जाती है और जब किसी को कॉल लगाते हैं तो पता चलता है कि वैलिडिटी समाप्त हो गई है।

सबसे ज्यादा समस्या आपको उस समय हो सकती है जब आप किसी को बहुत ही जरूरी कॉल करना चाहते हैं, लेकिन वैलिडिटी समाप्त होने के कारण किसी को भी कॉल नहीं कर पाते हैं, चाहे आपके मोबाइल में 1000 रुपए का टॉकटाइम बैलेंस क्यों ना है, वैलिडिटी समाप्त होते ही कंपनी आउटगोइंग कॉल को बंद कर देती है।

इस प्रकार की ज्यादातर समस्या उन मोबाइल यूजर को आती है जिन को मालूम नहीं रहता है अपने नंबर की वैलिडिटी कैसे चेक करें या फिर मोबाइल की वैलिडिटी कब समाप्त होने वाली है। यदि आप भी उनमें से हैं तो हम आपको BSNL Validity Check Code बता रहे हैं जिस को यूज करके आप पता कर सकते हैं आपके नंबर की वैलिडिटी कितने दिनों की शेष है, ताकि आप वैलिडिटी समाप्त होने से 1 दिन पहले ही रिचार्ज करा कर वैलिडिटी को बढ़ा सके।

वैलिडिटी रिचार्ज करने के लिए से पढ़ें : BSNL का वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है – बीएसएनएल वैलिडिटी रिचार्ज 2021

रिचार्ज वैलिडिटी क्या है?

BSNL Validity Check Code

रिचार्ज वैलिडिटी कंपनी द्वारा तय की गई समय सीमा होती है, जब आप रिचार्ज को खरीदते हैं तो उसमें टॉकटाइम बैलेंस, फ्री कॉलिंग मिनट, इंटरनेट डाटा आदि सुविधा दी जाती है, यह सुविधा अलग-अलग रिचार्ज पैक के अनुसार अलग-अलग होती है, और इन सर्विस को कितने दिनों तक यूज़ करने की अनुमति होती है उसे ही वैलिडिटी कहते हैं।

अब आप यह तो जान गए हैं वैलिडिटी क्या होती है, लेकिन अपने नंबर की वैलिडिटी कैसे देखें, अभी भी सवाल आपके मन में है, तो कोई बात नहीं आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है सिर्फ अपने मोबाइल से यूएसएसडी कोड डायल करके जब चाहे BSNL Validity check कर सकते हैं।

बीएसएनएल नंबर की वैलिडिटी कैसे चेक करें

बीएसएनएल की वैलिडिटी पता करने के 2 तरीके है, पहला तरीका आपको अपने नंबर से USSD Code डायल करना है, फिर मोबाइल की स्क्रीन पर टॉकटाइम बैलेंस और वैलिडिटी की जानकारी प्रदर्शित होगी, दूसरा तरीका आपको अपने BSNL नंबर से एक SMS भेजना है तो चलिए जानते हैं वैलिडिटी चेक कोड क्या है और आपको किस प्रकार से मैसेज भेजना है।

BSNL Validity Check Code

BSNL Validity Check Code : *123*1#

अपने मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें और फिर *123*1# टाइप करके डायल करें, कुछ ही देर में मोबाइल की स्क्रीन पर मौजूदा टॉकटाइम, बैलेंस एक्सपायरी डेट आपको दिखाई देगा, आप देख सकते हैं आपके नंबर की वैलिडिटी कब तक है और कब समाप्त होने वाली है।

SMS के द्वारा वैलिडिटी पता करें

SMS के माध्यम से वैलिडिटी बैलेंस पता करना भी बहुत ही आसान है अपने BSNL नंबर से BAL लिख कर इसे 121 पर भेजें, उसके बाद BSNL द्वारा आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें, मोबाइल बैलेंस एक्सपायरी डेट की जानकारी मौजूद होगी, उसके बाद आपको पता चल जाएगा वैलिडिटी कितने दिनों का है।

आप यह भी पढ़ें:

तो इस पोस्ट में आपने जाना बीएसएनएल नंबर की वैलिडिटी कैसे चेक करें, आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आप कहीं से भी मैसेज भेज कर या फिर वैलिडिटी चेक कोड को डायल करके पता कर सकते हैं BSNL नंबर का वैलिडिटी कब समाप्त होने वाला है, पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बता सकते हैं।

Share

4 thoughts on “बीएसएनएल नंबर की वैलिडिटी कैसे चेक करें – BSNL Validity Check Code 2024”

    1. चेक करें आपके नंबर की वैलिडिटी तो समाप्त नहीं हो गई है, और सिम कार्ड को दूसरे मोबाइल में लगा कर देखें, यदि दूसरे मोबाइल में भी नेटवर्क नहीं आ रहा है तो समझ लीजिए आपका सिम कार्ड खराब हो गया है, उसी नंबर का नया सिम कार्ड लेने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: BSNL Sim Replacement – बीएसएनएल का डुप्लीकेट सिम कैसे प्राप्त करे

  1. मेरा मोबाइल नम्बर 8005168712 था जो मेरी अनुमति के बगैर किसी को BSNL द्वारा बेच दिया गया है किंतु मेरे द्वारा रु0 107-00 +रु050-00का एक्टीवेट कराया है जो रुपए फालतू नष्ट हो गये है, कृपया श्री सिम रुपए सहित दिला दें,।

    1. इसके लिए आप बीएसएनल कस्टमर केयर अधिकारी से बात करें, एक्टिव होने के बाद भी आपका नंबर किसी दूसरे को क्यों दे दिया गया, या फिर आप अपने नजदीकी किसी बीएसएनल स्टोर पर जाए, वहां जाकर अपनी समस्या के बारे में बताएं

Leave a Comment