How to Block BSNL Sim : क्या आपका BSNL सिम खो गया है आप BSNL सिम को बंद करवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम BSNL Sim बंद कैसे करे – BSNL Sim Block करने का तरीका बता रहे हैं।
BSNL Sim खो गया, चोरी हो गया है या फिर कहीं गिर गया है तो Sim को बंद करवाना बहुत ही जरूरी है नहीं तो उस सिम का कोई गलत उपयोग कर सकता है, सिम का गलत उपयोग करने पर उसकी कार्रवाई आप पर होगी क्योंकि सिम कार्ड आपके नाम पर है।
इसलिए कभी भी मोबाइल चोरी हो जाए, सिम चोरी हो जाए तो सिम कार्ड बंद करवाना बहुत ही जरूरी है वैसे सिम बंद करवाने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे मान लीजिए आपके पास 3 सिम है और उसमें आप 2 ही सिम का इस्तेमाल करते हैं तो तीसरी सिम को बंद करवाना ही सही है।
यदि आपको सिम बंद करवाना है तो इस पोस्ट में हम BSNL Sim बंद करने का तरीका बता रहे है, इससे पहले हम जान लेते हैं सिम को बंद क्यों करे?।
Sim का full form क्या है
Sim का full form, Subscriber Identity Module या Subscriber Identification Module होता है सिम एक पोर्टेबल चिप और एक एकीकृत सर्किट है जो अंतरराष्ट्रीय मोबाइल ग्राहक पहचान (IMSI) को मजबूती से और सुरक्षित रूप से संग्रहीत करता है, यह एक पोर्टेबल मेमोरी चिप होती है जो फोन कॉल करने में सक्षम बनाती है।
BSNL सिम बंद क्यों करें?
- मोबाइल चोरी हो जाने पर सिम बंद करवाना: कई बार हमारा मोबाइल फोन चोरी हो जाता है यदि उसमें लगी सिम का गलत इस्तेमाल होगा तो उसकी कार्यवाही हम पर हो सकती है, इसलिए सिम का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए सिम को बंद करवाना बहुत जरूरी है।
- सिम कार्ड खो जाने या गिर जाने पर सिम कार्ड बंद करवाना: कई बार हमारे जेब से या फिर पर्स से सिम कार्ड गिर जाता है यदि वह सिम कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो उसका भी गलत यूज़ हो सकता, ऐसी स्थिति में सिम कार्ड को बंद करवाना ही सावधानी है।
- अधिक सिम कार्ड होने पर सिम को बंद करवाना: यदि आपने यूज़ से ज्यादा सिम खरीद लिया है और उसको यूज नहीं कर रहे हैं तो उस सिम को बंद करवाना सही है।
BSNL सिम बंद करने के लिए क्या चाहिए
BSNL Customer Care Toll Free Number पर बात करके आप BSNL सिम को बंद करवा सकते हैं लेकिन सिम बंद करवाने से पहले सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी आपको जरूर होना चाहिए, क्योंकि कस्टमर केयर अधिकारी सिम कार्ड बंद करने से पहले सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी आप से पूछेगा जेसे,
- सिम कार्ड किसके नाम पर है।
- परिचय पत्र, आधार कार्ड डिटेल।
- लास्ट रिचार्ज कब करवाया था।
- कितने रुपए का करवाया था।
BSNL Sim बंद कैसे करे – BSNL Sim Block करने का तरीका
how to block sim card bsnl
- बीएसएनएल सिम बंद करवाने के लिए सबसे पहले toll free number 1503 या 1800-180-1503 या 198 पर कॉल करे
- अब कस्टमर के अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने।
- कॉल लग जाने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी को सिम बंद करवाने का कारण बताएं।
- फिर कस्टमर केयर अधिकारी सिम कार्ड से संबंधित जुड़ी जानकारी आप से पूछेगा, जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है आखिरी रिचार्ज कब करवाया था उसको सही सही जानकारी बताएं, कंफर्म करने के बाद आपका BSNL Sim बंद कर दिया जायेगा।
इसके अलावा यदि आप बिना कस्टमर केयर में बात किए प्रीपेड सिम को बंद करवाना चाहते हैं तो सिम कार्ड को मोबाइल से बाहर निकाल कर रख दे, 90 दिन के बाद सिम कार्ड अपने आप बंद हो जाएगा।
आप यह भी पढ़ें:
- DND क्या है – How To Activate DND
- jio balance check number
- Mobile Ki Screen Record Kare
- Stylish Fb Color Codes List for Fb Comment status
तो अब आप समझ गए होगे मोबाइल खो जाने पर, मोबाइल चोरी खो जाने पर, सिम कार्ड गिर जाने पर, सिम कार्ड खो जाने पर BSNL Sim को बंद कैसे करते हैं, BSNL Sim बंद करने की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Mujhe BSNL ka sim band karana
पोस्ट में हमने यही बताया है bsnl सिम को बंद कैसे करें, पोस्ट को फॉलो करें
BSNL ka sim band krvana ha
बीएसएनएल सिम बंद करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें
Mera BSNL ka sim kho gaya hai sir gi jeska nombir8987385872 hai jese balok kr deya jay
Shashi Bhushan kumar बीएसएनल सिम बंद करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें यह काम आप खुद को ही करना होगा
My BSNL sim khogay hai
अपने नजदीकी BSNL Store पर जाकर आप उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, जाते समय आपको वही डाक्यूमेंट्स लेकर जाना है जिस डॉक्यूमेंट के द्वारा वह पहले प्राप्त की थी
Sim Band kana hi
पोस्ट को फॉलो करें
BSNL Ka sim band karna hai
पोस्ट में बीएसएनएल सिम बंद करने का तरीका बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें
Sim band karvana ha
पोस्ट में यही बताया गया पोस्ट को फॉलो करें
BSNL,9451630939 ko band karna chahata hu date of birth/1970 aadhar2150
BSNL Sim बंद करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें
hamne customer care se baat kia camplai bhi darj karayi 15 din ho gaya lakin sim abhi bhi band nahi hui kia kare
सिम बंद करने के लिए आपको सिम कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी मालूम होनी चाहिए तभी कंपनी वाले इसे बंद करेंगे, यदि फिर भी आपका सिम कार्ड बंद नहीं होता है तो आप अपने नजदीकी बीएसएनएल स्टोर पर जाए, और उन्हें सिम कार्ड बंद करने के लिए बोले
Oter BSNL Mobile number kese bandh kar naa he
Mobile number 8763692508
पोस्ट में बताएं के अनुसार आप किसी भी नंबर को बंद करवा सकते हैं लेकिन आपको उस नंबर से जुड़ी सभी जानकारी मालूम होनी चाहिए जिसकी चर्चा मैंने पोस्ट में की है
Mera name raj singh hai meri sim kad kho gaya hai nambar 7597854993
इसके लिए आप इसे पढ़े और फॉलो करें: बीएसएनएल सिम खो जाने पर क्या करे