यदि आप बीएसएनएल मोबाइल यूजर् और जानना चाहते हैं, मोबाइल में इंटरनेट क्यों नहीं चल रहा है, BSNL Sim में नेट कैसे चालू करें, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है, क्योंकि इस पोस्ट में हम बीएसएनएल सिम में Net चालू करने का उपाय बता रहे हैं, जिसके द्वारा आप 1 मिनट में बीएसएनएल में इंटरनेट चालू कर सकते हैं।
कई बार क्या होता है, बीएसएनएल डाटा रिचार्ज करने के बाद भी मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल पाता है, यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है, इंटरनेट नहीं चल रहा है तो यहां हम इंटरनेट सर्विस चालू करने का नंबर बता रहे हैं।
इंटरनेट चालू करने के लिए आपको BSNL Customer Care में कॉल करने की जरूरत है, आप Data Activation Number डायल करके या SMS भेजकर अपने बीएसएनएल नेट पैक को चालू कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप जरूरत पड़ने पर कभी भी इस नंबर के द्वारा Data Service को बंद भी कर सकते हैं।
पहले हमने BSNL Sim का Net Balance कैसे चेक करे{2G/3G/4G Net Balance Check Codes} के बारे में बताया था, यदि आप जानना चाहते हैं, बीएसएनएल डाटा कैसे चेक करे तो इस पोस्ट को पढ़कर बीएसएनएल सिम का 2G,3G Net Balance, Main Balance, Expiry Date पता कर सकते हैं।
BSNL Sim में नेट कैसे चालू करे
बीएसएनएल सिम में 2 तरह से इंटरनेट एक्टिवेट कर सकते है, SMS भेज कर और कॉल करके, दोनों ही तरीके से आप इंटरनेट सर्विस चालू करने के साथ-साथ उसे बंद भी कर सकते हैं आइए जानते हैं BSNL मोबाइल में इंटरनेट नहीं चलने पर Data service Activate कैसे करते है।
Data Pack Activate करने का तरीका
BSNL Data Activation = Send SMS, START to 1925
BSNL Data Pack Activate करने के लिए अपने मोबाइल में Message app को ओपन करें, फिर Message में START टाइप करके, इसे 1925 पर भेजे। उसके बाद आपके मोबाइल पर Data Service Activate का SMS आएगा और कुछ ही देर बाद मोबाइल में इंटरनेट चलने लग जाएगा।
BSNL Data Activation Call To 1925
यदि आपके मोबाइल से SMS सेंड नहीं हो रहा है, तो आप सिर्फ कॉल करके इंटरनेट सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं, इसके लिए बीएसएनएल नंबर से 1925 पर कॉल करना है, उसके बाद आपको भाषा चुनने करने के लिए बोला जायेगा, अपने अनुसार हिंदी इंग्लिश सेलेक्ट कर सकते हैं।
भाषा Select करने के बाद आपको इंटरनेट सर्विस एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के लिए अलग-अलग नंबर को दबाने के लिए बोला जाएगा, जैसे Internet service activate करने के लिए 1 दबाएं, Internet service Deactivate करने के लिए 2 दबाएं, इस प्रकार से आपको बताए गए निर्देशों का पालन करना है, फिर कुछ ही देर में इंटरनेट सर्विस एक्टिवेट हो जाएगा।
बीएसएनएल सिम में इंटरनेट बंद कैसे करें?
यदि कभी आपका इंटरनेट रिचार्ज खत्म हो जाता है, और आपके मोबाइल से पैसे कट रहे हैं, तो आप इंटरनेट सर्विस को बंद कर सकते हैं, इंटरनेट सर्विस को बंद करने के लिए आपको STOP टाइप करके 1925 सेंड करना है, या फिर आप 1925 कॉल करके भी इंटरनेट सर्विस बंद कर सकते है।
इस पोस्ट में हमने आपको इंटरनेट सर्विस एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के दोनों तरीके बताया है। अब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा, क्या इस नंबर पर कॉल करने का या SMS करने का कोई चार्ज है तो हम आपको बताना चाहेंगे यह बिल्कुल टोल फ्री नंबर है, इस पर कॉल करने पर या SMS करने पर आपका 1 पैसा भी नहीं कटेगा।
तो अब आप समझ गए होंगे, BSNL Sim में नेट कैसे चालू करे, यह नंबर ट्राई की करवाई के बाद शरू किया गया है, और इन टोल फ्री नंबर पर मोबाइल उपयोगकर्ता SMS भेजकर या कॉल करके मोबाइल वेब सेवा को सक्रिय या निष्क्रिय कर सकता है।
BSNL m net nhi chal raha to Kya kar a
bsnl की नेट सेटिंग को रिसेट करके देख लीजिये ये पढ़े BSNL APN Settings कैसे करे
Internet chalo nhi hota hai
इंटरनेट चालू नहीं होता या फिर इंटरनेट नहीं चल रहा है अपना सवाल पूरा और स्पष्ट लिखें
BSNL me net hii chal Raha hai
इसके लिए आप इसे पढ़े और फॉलो करें: मेरे मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है – एंड्रॉयड फोन पर इंटरनेट काम नहीं करने पर क्या करें?
मेर मोबाइल पर नेट वर्क कामनहीकर रहा है यह टिप्पणी पढ़ कर मै प्रयास करूंगा ।फिर क्या परिणाम निकलता है।जबअन्यमोबाइोंपर यहिम चल रहा है।
Hamare 2G pakad raha 4G nahi pakdta sim hame niklwaye abhi 2 din bhi nahi huye
सुनिश्चित करें आपके इलाके में 4G चालू हुआ है या नहीं, क्योंकि अभी तक बीएसएनएल में 4G की सर्विस सभी जगह चालू नहीं हुई है, यदि आपके इलाके में 4G की सिम चालू है तो आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर 4G सिलेक्ट करना होगा
Mere phone me to Bilkul bhi net nhi clta h kya kre , 1G or 2G bhi nhi clta h , Tawr full fer bhi nhi clta h kya Karn h
मोबाइल को बंद करके फिर से चालू करें और फिर सेटिंग में जाकर 3G सेलेक्ट करें
मेरा सिम 4जी है पर दीका 3जी रहा है क्या करें
सिर्फ सिम कार्ड 4G होने से कुछ नहीं होता, यदि आपके शहर या गांव में 4G की सर्विस चालू नहीं है तो 4G नेटवर्क नहीं दिखाएगा, बीएसएनएल में बहुत ही कम जगह पर 4G सर्विस चालू है, यदि आपके इलाके में 4G की सर्विस चालू है तो 4G सर्विस का आनंद लेने के लिए आपको नेटवर्क सेटिंग में 4G सेलेक्ट करना होगा
Sim 4g hae aaor dikha rha hae 3g
मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग में आपको 4G सिलेक्ट करना होगा
Net chalu hone ka opsan nhi hae
इस समस्या के लिए आप इसे पढ़े: मेरे मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है – एंड्रॉयड फोन पर इंटरनेट काम नहीं करने पर क्या करें?
STOP 1925 is not working.
कभी-कभी किसी टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण वर्क नहीं कर रहा होगा फिर से कोशिश करें
Mere me net kaam kar raha hai….but but data use karne ke liye remaining data ka msg aata tha wo ab nhi aa raha hai….. Koi solution bataiye
वह मैसेज कंपनी की तरफ से आता है की कितना डाटा आपने खर्च किया है और कितना डाटा शेष है, ज्यादा जानकारी के लिए कस्टमर केयर से बात करें