DCB Bank भी अन्य बैंकों की तरह Missed Call Service प्रदान करता है जिसके द्वारा ग्राहक अपने Mobile से Miss call देकर DCB Bank Balance Check कर सकते हैं लेकिन miss call balance service का लाभ उठाने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर DCB Bank अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।
यदि आप वयस्त हो? बैंक शाखा में नहीं जा सकते? एटीएम काम नहीं कर रहा है? तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं! अब आप DCB Bank Account Balance Check Number को यूज़ करके तुरंत बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Development Credit Bank Balance Kaise Check Kare
Development Credit Bank Account Balance Check Number: 7506660011
Development Credit Bank Account की शेष राशि की जांच करने के लिए आप DCB Bank Balance Inquiry Number 7506660011 पर कॉल कर सकते हैं, यह टोल फ्री नंबर है। एक बार कॉल लगने के बाद ऑटोमेटिक ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा फिर SMS द्वारा आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी आपको भेज दी जाएगी।
- Syndicate Bank Balance Check Toll Free Number
- UCO Bank Balance Check Toll Free Number
- Union Bank of India Balance Check Toll Free Number
- Yes Bank Missed Call Number for Balance & Mini Statement
DCB Bank Mini Statement Check By Missed Call Number
Mini Statement Check Toll-Free Numbers: 7506660022
यदि आप अपने अकाउंट की लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7506660022 डायल करें, कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद एसएमएस के द्वारा लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी आपको भेज दी जाएगी इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप SMS Banking का लाभ उठाकर केवल अपने मोबाइल से ही Missed Call देकर Bank account balance और Mini statement check कर सकते हैं।
Nice article
बहुत ही बढ़िया लेख