Facebook Name/Username Change Kaise Kare

हेलो दोस्तों Meena Site में आपका स्वागत है, आज हम आपको बताएंगे, Facebook Name/Username Change Kaise Kare आज फेसबुक बहुत ही पॉपुलर सोशल नेटवर्क बन गया है, आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास फेसबुक अकाउंट ना हो, फेसबुक के द्वारा हम अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं, जब भी हम फेसबुक अकाउंट बनाते हैं तो उसका यूजर नेम कुछ इस प्रकार से होता है, जो जिसको याद रखना बहुत ही मुश्किल है, फेसबुक आपको  यूजरनेम चेंज करने की सुविधा देता है, आप अपने फेसबुक प्रोफाइल का नाम चेंज कर सकते हो ।

Facebook Profile Username Change करना बहुत ही सरल है, लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से यूजर अपना यूजरनेम चेंज नहीं कर पाते हैं, यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट का नाम stylish font में ऐड करना चाहते हैं तो भी आपको फेसबुक प्रोफाइल नेम चेंज करने की जरूरत पड़ती है अपने फेसबुक प्रोफाइल का नाम स्टाइल फोंट में ऐड करने के लिए भी आपको यूजरनेम चेंज करने की जानकारी होनी चाहिए तभी आप अपने फेसबुक प्रोफाइल का नाम स्टाइल फोन में सेट कर पाएंगे 500+ Latest Facebook Stylish Names List इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने मनपसंद का फोंट चुन कर, अपने प्रोफाइल में यूज कर सकते हैं जरूर पढ़ें ।

Facebook Name/Username Change Kaise Kare

Username Kya Hota Hai

चलिए अब हम अपने टॉपिक पर आते हैं, यदि आपको नहीं मालूम username Kya Hota Hai, Username Kya Hota Hai,  username Kise kehte hai, तो हम आपको बताते हैं जब भी आप फेसबुक में अपना ईमेल आईडी, फोन नंबर, पासवर्ड डालकर लॉगइन करते हैं और लोग इन करने के बाद ऊपर की तरह facebook.com से आगे जो भी नाम आपको दिखाई देता है वही आपका यूजर नेम होता है, जेसे facebook.com/example, यही आपका फेसबुक यूजर नेम होता है अब आपको पता चल गया होगा, Facebook username Kise kehte hai चलिए अब सीख लेते हैं अपने फेसबुक प्रोफाइल का यूजर नाम कैसे चेंज करें ।

Facebook Name/Username Change Kaise Kare

हम आपको कंप्यूटर में फेसबुक यूजर नेम चेंज करने का तरीका बता रहा है, लेकिन इसी तरीके से आप अपने मोबाइल में भी अपने ए FB username change कर सकते हैं, यदि आप मोबाइल में चेंज कर रहे हैं तो अपने ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में ओपन कर लीजिए, फिर हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं उसको फॉलो करें ।

Facebook Name/Username Change Kaise Kare
  1. सबसे पहले अपना फोन नंबर या ईमेल आईडी, पासवर्ड डालकर अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें लॉगइन करने के बाद
  2. अब सबसे ऊपर कोने में एरो बना हुआ है उस पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करें, सहायता के लिए स्क्रीनशॉट्स देखें
  3. अब General पर क्लिक करें ।
  4. अब आपके नाम के सामने Edit पर क्लिक करे ।
  5. अपना first name डालें last name डालें अब Review change बटन पर क्लिक करें ।
  6. यदि आप से पासवर्ड डालने के लिए पूछा जाए तो अपना पासवर्ड डालें उसके बाद आपके Facebook profile name change हो जाएगा ,आप अपने प्रोफाइल को रिफ्रेश करके देख सकते हैं ।

मुझे उम्मीद है आपने Facebook Name/Username सफलतापूर्वक चेंज कर लिया होगा, Facebook Name/Username Change Kaise Kare यदि आपको इस पोस्ट से मदद मिलती है तो कृपया 1 मिनट का टाइम निकाल कर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

Share

2 thoughts on “Facebook Name/Username Change Kaise Kare”

Leave a Comment