Federal Bank Balance Kaise Check Kare अब आप घर बैठे ही Federal Bank Account Balance और Mini statement check कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल से मिस कॉल देकर यदि आपको टाइम नहीं है आप व्यस्त हैं या फिर एटीएम काम नहीं कर रहा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही मिस कॉल सर्विस का लाभ उठाकर Federal Bank बैंक अकाउंट की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते है।
Federal Bank Balance Kaise Check Kare
फेडरल बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी आप अपने मोबाइल से मिस कॉल देकर प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से नहीं जुड़ा हुआ है तो आप बैंक की ब्रांच में जाकर पहले अपना मोबाइल नंबर जुड़वाएं।
फिर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिस कॉल सर्विस एक्टिवेट कराना होगा, उसके बाद ही आप मिस कॉल देकर बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
Miss Call Service Activate कैसे करे?
रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Miss Call Service Activate करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा
ACTBAL <space> 14 digit account number फिर इसको 9895088888 पर सेंड करे, कुछ ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर मिस कॉल सर्विस एक्टिवेट हो जाएगा।
मिस कॉल देकर Federal Bank अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें
missed call balance enquiry: मिस कॉल के द्वारा Federal Bank Account का Balance Check करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8431900900 नंबर डायल करें नंबर डायल करने के बाद 1- 2 रिंग बजेगी उसके बाद कॉल ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाएगा और तुरंत ही आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें आपके अकाउंट की शेष राशि का विवरण होगा।
मिस कॉल देकर Federal Bank Mini Statement Check कैसे करे
missed call mini statement enquiry: मिस कॉल के द्वारा Federal Bank Account के Last 5 Transactions Details चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8431600600 पर कॉल करें उसी प्रकार Call Automatic Disconnect हो जाएगा फिर SMS के द्वारा आपको Last 5 Transactions की जानकारी भेज दी जाएगी।
Miss Call Service Deactivate कैसे करे?
यदि कभी आपको मिस कॉल सर्विस डीएक्टिवेट करना हो तो रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज DEACTBAL <space> 14 digit account number टाइप कर 9895088888 नंबर पर सेंड करें कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर मिस कॉल सर्विस बंद हो जाएगा।
इस प्रकार से आप केवल अपने मोबाइल से मिस कॉल देकर फेडरल बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं, मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं, इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल से मिस कॉल देकर फेडरल बैंक अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने की पूरी जानकारी दी है।
इसके अलावा आपको यह भी बताया अपने मोबाइल नंबर पर मिस कॉल सर्विस एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कैसे करते हैं उम्मीद करते हैं आपको पोस्ट जरूर पसंद आया होगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।