Google Pay से कैसे Recharge करे पूरी जानकारी 2024

आज का हमारा पोस्ट का टाइटल है Google Pay से कैसे Recharge करे जिसको देखकर आप यह तो समझ गए होंगे इस पोस्ट में हम मोबाइल रिचार्ज करने की जानकारी शेयर कर है यदि आप Google Pay यूज़ करते हैं तो गूगल पे के बारे में जानते ही हैं Google Pay App के द्वारा मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट, ब्रॉडबैंड, वाटर, लैंडलाइन और किसी भी मोबाइल को रिचार्ज कर सकते है, एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

आपके पास चाहे किसी भी कंपनी की सिम हो Google Pay के द्वारा सभी मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं जैसे बीएसएनएल, एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, रिलायंस, टाटा डोकोमो, जिओ, इसके अलावा कोई भी रिचार्ज कर सकते हैं जैसे टॉकटाइम रिचार्ज, Validity Recharge फ्री कॉलिंग रिचार्ज, डाटा रिचार्ज, रोमिंग रिचार्ज, फुल टॉकटाइम रिचार्ज, यानी ₹10 से लेकर उस कंपनी के जितने भी रिचार्ज प्लान है सभी रिचार्ज Google Pay की मदद से कर सकते, कई बार Google Pay Mobile Recharge Offer भी प्रदान करता है उस समय आप मोबाइल रिचार्ज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

इससे पहले हमने आपके साथ सभी पॉपुलर मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के रिचार्ज प्लान लिस्ट शेयर किया था जिनका लिंक हम आपको नीचे दे रहे है, यदि आपको नहीं मालूम एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनएल, जिओ में अभी कौन-कौन से बेस्ट रिचार्ज चल रहे हैं तो नीचे दी गई पोस्ट को एक बार जरूर पढ़े।

Google Pay से कैसे Recharge करे?

Google pay se mobile recharge kaise kare

Google Pay के द्वारा मोबाइल रिचार्ज करना बहुत ही सरल है गूगल पे से रिचार्ज करने के लिए आपके मोबाइल में गूगल पे एप इंस्टॉल होना चाहिए और बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए क्योंकि Google Pay के द्वारा जो भी पेमेंट होता है वह डायरेक्ट बैंक अकाउंट के द्वारा होता है यह एक यूपीआई पर आधारित app है जिसके द्वारा किया गया लेन देन डायरेक्ट बैंक द्वारा होता है कहने का मतलब गूगल पे के द्वारा आप जो भी मोबाइल रिचार्ज करेंगे उसका पैसा आपके अकाउंट से कटेगा।

यदि आपके मोबाइल पर Google Pay ऐप इंस्टॉल नहीं है इसको आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें और इसमें साइन अप करें, साइन अप करने के बाद अपने बैंक अकाउंट को कनेक्ट करें   चलिए अब हम मान लेते हैं आपके मोबाइल में Google Pay इंस्टॉल और एक्टिवेट है और आप रिचार्ज करने के लिए तैयार है तो अब गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करने की प्रक्रिया शुरू करते हैं।

Google Pay से Mobile Recharge करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay को ओपन करें।

स्टेप 2: ओपन करने के बाद New payment ऑप्शन पर क्लिक करें।

Google pay recharge

स्टेप 3: अब आपको Mobile Recharge ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: फिर मोबाइल इंटर करना है जिसको भी आप रिचार्ज करना चाहते हैं।

Google pay se mobile recharge kaise kare

स्टेप 5: मोबाइल नंबर ऐड करने के बाद आपके सामने कई रिचार्ज आ जायेगा उनमें से आप कोई भी रिचार्ज प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं, इसके अलावा सर्च बॉक्स में Recharge Amount भरकर Recharge Select कर सकते हैं।

स्टेप 6: Recharge Select करने के बाद Proceed To Pay बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अगले स्टेप  में आपको UPI PIN पूछा जाएगा अपना UPI PIN डालकर Pay बटन पर क्लिक करें आपका Mobile Successful Recharge हो जाएगा।

अब आप समझ गए होंगे Google Pay से Recharge कैसे करे, इस प्रकार से आप Google Pay ऐप की मदद से किसी भी मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं इस एप के द्वारा किया गया लेनदेन बिल्कुल सुरक्षित हैं यदि आपके बैंक से पैसे कट जाते हैं और मोबाइल रिचार्ज नहीं होता है तो 7 दिन के अंदर वह पैसे आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जाएंगे।

यदि आपको Google Pay के बारे में कोई भी हेल्प चाहिए तो Google Pay Customer Care Number यहां से प्राप्त कर सकते हैं Mobile Recharge करने का तरीका पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

Scroll to Top