इस पोस्ट में आइडिया नंबर को एयरटेल में पोर्ट करने के तरीके के बारे में जानेंगे, आइडिया और वोडाफोन दोनों ने मिलकर VI सिम कार्ड लांच किया है, यदि आपके पास आइडिया-वोडाफोन या VI के नाम से सिम कार्ड है तो इन सब का mobile number portability process एक ही है।
अपने मौजूदा नंबर को पोर्ट करने के कई कारण हो सकते हैं आपको इंटरनेट की स्पीड कम मिल रही है या फिर इंटरनेट चल ही नहीं रहा है, नेटवर्क की प्रॉब्लम रिचार्ज करवाने पर भी रिचार्ज एक्टिवेट ना होना, कारण चाहे जो भी हो इस पोस्ट में हम आइडिया को एयरटेल में पोर्ट कैसे करें, इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे कैसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन आइडिया से एयरटेल में स्विच कर सकते हैं।
Airtel MNP प्रोसेस शुरू करने से पहले आपको यह मालूम होना चाहिए वह मोबाइल नेटवर्क पोर्टेबिलिटी के लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट है, जाने के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें और फिर आगे बढ़े।
आइडिया नंबर को एयरटेल में पोर्ट करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
- आपका मौजूदा आइडिया नंबर कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए, तभी आप उसको Port कर सकते हैं।
- आपने जिस डाक्यूमेंट्स के द्वारा सिम कार्ड खरीदा था वही डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए, जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, अन्य मान्य प्रमाण पत्र, पासवर्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि, यदि आपने आधार कार्ड के द्वारा लिया है तो सिर्फ आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी।
- यदि आप पोस्टपेड नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं तो सुनिश्चित करें आपका कोई भी पिछला बिल बकाया नहीं है।
आइडिया नंबर को एयरटेल में पोर्ट कैसे करें?
किसी भी नंबर को एयरटेल में पोर्ट करने के 2 तरीके हैं, आप ऑफलाइन एयरटेल स्टोर पर जाकर अपने मौजूदा नंबर को पोर्ट करवा सकते हैं और आप काम में व्यस्त हैं, आपके पास जाने के लिए टाइम नहीं है, तो घर बैठे ऑनलाइन भी अपने नंबर को पोर्ट कर सकते हैं, तो चलिए सबसे पहले ऑफलाइन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
Idea को Airtel में पोर्ट कैसे करें – ऑफलाइन प्रक्रिया
Idea सिम को Airtel पोर्ट के लिए SMS रिक्वेस्ट कैसे भेजें
- अपने आइडिया नंबर से PORT लिखे उसके बाद स्पेस छोड़कर अपना मोबाइल नंबर लिखें, फिर इसको 1900 पर send करे।
- उदाहरण के लिए आपका मोबाइल नंबर 3332221100 है तो PORT 3332221100 टाइप करके भेजें 1900 पर।
- कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें UPC (Unique Porting Code) होगा और अंतिम तारीख होगी, वह code उस तारीख तक ही मान्य होगा।
- जब आपको UPC मिल जाए तो पास के किसी भी Airtel Store पर जाये।
- उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी को अपना नंबर पोर्ट करने के लिए बोले।
- अधिकारी आपसे UPC कोड पूछेगा, अधिकारी को UPC दिखाएं और जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कराए और साथी आपसे एक अल्टरनेट नंबर भी पूछा जाएगा।
- KYC Verify होने के बाद आपको एक नया एयरटेल का सिम कार्ड दिया जाएगा और उसका चार्ज आपसे ले लिया जाएगा। सिम कार्ड पोर्टेबिलिटी प्रोसेस कंप्लीट होने में 4 से 7 दिन का समय लग सकता है इसलिए आपको इंतजार करना है
आइडिया नंबर को ऑनलाइन एयरटेल में पोर्ट कैसे करें?
आइडिया नंबर को एयरटेल में ऑनलाइन पोर्ट करना बहुत ही आसान है आप घर बैठे अपने मोबाइल और कंप्यूटर से यह काम कर सकते हैं, नीचे एयरटेल एमएनपी प्रोसेस के सरल चरण बताए गए हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले एयरटेल की ऑफिस पोर्टिंग वेबसाइट यानि Airtel MNP पेज https://www.airtel.in/mnp/ पर जाना है।
स्टेप 2. उसके बाद आपको Airtel MNP recharge plan दिखाई देंगे इनमें से किसी भी एक के BUY बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आवश्यक जानकारी बनी है जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, सिटी, मकान नंबर सब सही जानकारी सही से भरके नीचे की तरफ सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. उउसके बाद एयरटेल कंपनी की तरफ से कोई भी व्यक्ति आपके घर सिम कार्ड देने आ जाएगा, आपसे UPC पूछा जाएगा, जिसे आप 1900 पर PORT स्पेस मोबाइल नंबर लिखकर और भेज कर प्राप्त कर सकते हैं जैसा कि हमने ऊपर बताया है, साथी आपके आवश्यक दस्तावेज की कॉपी आपसे मांगा जाएगा, इसलिए अपने सभी जरूरी दस्तावेज की कॉपी बनाकर तैयार रखें।
आइडिया को एयरटेल में पोर्ट से संबंधित प्रश्न है
पोर्ट आइडिया को एयरटेल में कितना समय लगेगा?
Mobile portability की प्रोसेस लगभग 5 से 7 दिनों की होती है, आपका mobile number तीन दिन में भी चालू हो सकता है और इसमें 7 दिन का समय भी लग सकता है।
मुझे कैसे पता चलेगा कि Idea to Airtel पोर्टिंग सफलतापूर्वक पूरी हो गई है?
जब mobile number portability process complete हो जाएगा तो आपके मौजूदा यानि पुरानी सिम कार्ड से Network गायब हो जाएगा, तब आप अपनी पुरानी सिम कार्ड को निकाल दें और Airtel का पोर्ट किया हुआ सिम कार्ड अपने मोबाइल में लगाएं।
किसी सिम को एयरटेल में पोर्ट करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी?
- किसी भी नंबर को एयरटेल में पोर्ट करने के लिए खासकर आपको उसी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, जिसके द्वारा पहले वह सिम कार्ड खरीदा था, इसके अलावा अन्य मान्य प्रमाण पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड और 2 पासवर्ड आकार की फोटो। यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आप केवल आधार कार्ड के द्वारा केवाईसी वेरीफाई करवा कर यह काम कर सकते हैं।
- मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आपका आइडिया नंबर 90 दिन पुराना होना चाहिए।
- यदि आप बीएसएनएल पोस्टपेड नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं तो पहले आपको सभी बिलों का भुगतान करना होगा
UPC की तिथि समाप्त होने पर क्या होगा?
UPC सत्यापन कोड है, उसके बिना आप नंबर को पोर्ट नहीं कर सकते, लेकिन आपके UPC की तिथि समाप्त हो गई है तो airtel portability toll free number 1900 पर SMS भेज कर फिर नया कोड प्राप्त कर सकते हैं।
क्यों पोर्ट की गई सिम कार्ड में पुरानी सिम कार्ड का रिचार्ज प्लान शामिल होगा?
नहीं, पुरानी सिम कार्ड का इसमें कोई भी रिचार्ज प्लान शामिल नहीं होगा, जैसे इंटरनेट डाटा, मेन बैलेंस, इसमें वही प्लान शामिल होगा जो पोर्ट करवाने के बाद आप रिचार्ज करवाते हैं।
Number Port करने का Charge कितना है?
वैसे तो सिम पोर्ट करने का चार्ज 6.46 रुपये है, लेकिन इसमें सिम कार्ड का चार्ज भी आपसे लिया जाता है, और यह चार्ज अलग-अलग कंपनी का अलग-अलग होता है, जैसे एयरटेल आइडिया, बीएसएनएल, जिओ, किसी में 40 रुपये का चार्ज लिया जाता है तो किसी में 20 रुपये का और आप किसी रिटेलर से पोर्टिंग करवाएंगे तो आपसे 100 रुपये का तक का चार्ज भी लिया जा सकता है।
Airtel में Port Offer क्या है?
एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए समय-समय पर MNP offer भी लॉन्च करती है, इनकी जानकारी के लिए आप एयरटेल कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
Porting प्रक्रिया रद्द कैसे करें?
porting प्रक्रिया शुरू करने के बाद यदि आपका मन बदल गया है, आप उसी नेटवर्क में रहना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर से CANCEL मोबाइल नंबर टाइप करके 1900 पर भेजें।
क्या CDMA को GSM सेवा Port कर सकता हु ?
हाँ,आप CDMA से GSM और GSM से CDMA में स्विच कर सकते हैं। लेकिन आपको एक हैंडसेट की आवश्यकता होगी जो संबंधित सेवा का समर्थन करता है जिसे आप स्विच करना चाहते हैं।
क्या मैं पोस्टपेड से प्रीपेड अपना नंबर पोर्ट कर सकता हूं?
बिलकुल आप पोस्टपेड से प्रीपेड में पोर्ट कर सकते हैं और प्रीपेड से पोस्टपेड नंबर में पोर्ट कर सकते हैं, लेकिन पोस्टपेड नंबर को पोर्ट करने से पहले आपको बकाया राशि चुकानी होगी।
मेरे पास बहुत सारे SMS, free talk time आदि है। क्या इसे मेरी पसंद के नए ऑपरेटर के लिए आगे बढ़ाया जाएगा?
नहीं, नये ऑपरेटर के सिम कार्ड में पुरानी ऑपरेटर का कोई भी SMS, free talk time शामिल नहीं होगा।
क्या मैं वह तारीख और समय तय कर सकता हूं जिस पर मेरा नंबर पोर्ट होना चाहिए है?
आप डिक्टेट नहीं कर सकते, जब आपका नंबर पोर्ट होना चाहिए।
क्या यह पोर्टिंग स्वीकृत होने से पहले मैं अपना पोर्टिंग अनुरोध रद्द कर सकता हूं? और क्या मुझे रिफंड मिलेगा?
हां आप अपना पोर्टिंग अनुरोध रद्द कर सकते हैं लेकिन आपको रिफंड के तौर पर कोई भी पैसा नहीं मिलेगा।
क्या किसी भी ऑपरेटर की सिम को किसी भी ऑपरेटर में पोर्ट कर सकते हैं?
ट्राई के अनुसार कोई भी यूजर यदि एक नेटवर्क से खुश नहीं है तो वह अपने पसंद के अन्य नेटवर्क मैं स्विच कर सकता है। आप एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनएल और जिओ इन सभी को एक दूसरे में पोर्ट कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़ें:
- वोडाफोन नंबर को एयरटेल में पोर्ट कैसे करें
- बीएसएनएल नंबर को एयरटेल में पोर्ट कैसे करें ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रक्रिया
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने आइडिया नंबर को एयरटेल में पोर्ट कर सकते हैं, जिसके बारे में हमने पूरी जानकारी बता दिया है, यदि आपके पास कोई नजदीक एयरटेल का स्टोर है तो वहां पर जाकर तुरंत अपने आइडिया नंबर को एयरटेल में पोर्ट करा कर नया सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और आपको जाने के लिए समय नहीं है तो आप ऑनलाइन भी यह काम कर सकते हैं।
Mene meri idea ki 3G sim ko airtel ke liye port krwaya h to kya meri airtel sim b 3g hogi ya 4g plz reply
BSNL को छोड़कर सभी कंपनी की सिम कार्ड अभी 4G ही होती है, और सिम कार्ड पर 4G सर्विस पहले से ही एक्टिवेट रहता है, यदि आपके नंबर पर एक्टिवेट ना हो तो आप इसे एक्टिवेट करवा सकते हैं
me abhi international rooming me hu or mere fone me network nhi aa rha hai koi upay btaye
International roaming मैं जाने से पहले आपको अपने नंबर पर International roaming एक्टिवेट करवाना होता है, और इसके लिए अलग रिचार्ज भी करवाना होता है, तभी आप इंटरनेशनल रोमिंग नेटवर्क से जुड़ पाएंगे, यह सब होने के बाद भी आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो एक बार मोबाइल को बंद करके फिर से चालू करें
Ham ye pata kaise kare ki hamare area me kis company ka network accha speed deta hai? Please reply.
गूगल पर लिखे internet speed test फिर RUN SPEED TEST बटन पर क्लिक करें, नीचे की तरफ आपको और भी बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी जिसके द्वारा भी आपके इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं, यह आपको डाउनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड दोनों के बारे में बताएगा
Idea ke SIM ko airtel ME pot Karna hai
पोस्ट में इसी के बारे में बताया है पोस्ट को फॉलो करे