चलिए इस पोस्ट में जान लेते हैं, आइडिया नंबर को जिओ में पोर्ट कैसे करें, अब आइडिया उपभोक्ता अपने नंबर को बरकरार रखते हुए जिओ में स्विच कर सकते हैं। यदि आप आइडिया की सर्विस से खुश नहीं है, खराब कनेक्टिविटी, बार-बार कॉल डिस्कनेक्ट होना, इंटरनेट नहीं चलना, खराब इंटरनेट स्पीड किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो बिना किसी परेशानी के idea to jio porting की सुविधा उपलब्ध है।
(MNP) यानि mobile number portability यूजर को उनके मौजूदा मोबाइल नंबर को बरकरार रखते हुए, इंडिया के किसी भी Licensed service में किसी भी मोबाइल ऑपरेटर पर स्विच करने की सुविधा है। आपके mobile connection पर सिम कार्ड और सभी सेवाएं बदल जाएंगी और New operator द्वारा प्रदान की जाएंगी। MNP सेवा भारत में सभी jio नेटवर्क पर उपलब्ध है।
आइडिया नंबर को जिओ में पोर्ट करने के लिए क्या जरूरी है
जिस नंबर को पोर्ट करने जा रहे हैं वह नंबर 90 दिन पुराना होना चाहिए, डाक्यूमेंट्स के तौर पर आपके पास Voter ID card, driving license, Aadhaar card जैसे मान्य प्रमाण पत्र होने चाहिए, यदि आप पोस्टपेड नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं तो पहले आपको बकाया भुगतान करना होगा।
आइडिया नंबर को जिओ में पोर्ट कैसे करें?
- सबसे पहले “PORT” स्पेस 10 डिजिट “mobile number” लिख कर 1900 पर SMS भेजकर यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त करें, यानी जैसे PORT XXXXXXXXXX और इसे1900 पर भेजें।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर UPC प्राप्त होगा, UPC एक ग्राहक को आवंटित अनुरोध की तारीख से या 15 दिनों की अवधि के लिए मान्य होगी, इसलिए इसका उपयोग आपको अंतिम तिथि से पहले करना होगा
- उसके बाद मोबाइल नंबर के पोर्टिंग के लिए अनुरोध करने के लिए अपने नजदीकी किसी भी Jio Customer Service Center/ Retailer पर जाये।
- वहां जाकर Jio customer officer को अपना नंबर पोर्ट करने के लिए बोले
- उसके बाद customer officer आपसे आवश्यक दस्तावेज और UPC के बारे में पूछेगा, उन्हें UPC और जरूरी दस्तावेज प्रदान करें
- एक CAF (Customer Application Form) भरें और पोर्टिंग शुल्क का भुगतान करें।
- उसके बाद आपको एक New Jio SIM Card दिया जाएगा।
पोर्टिंग अनुरोध के अनुमोदन पर, JIO आपको पोर्टिंग की तारीख और समय सूचित करेगा।
आपको उक्त समय पर अपना Sim Card बदलना होगा। समस्या के मामले में आपको जिओ कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करना होगा।
आइडिया नंबर को जिओ में पोर्ट से संबंधित प्रश्न
पोर्टिंग की प्रक्रिया कितने दिन में पूरी हो जाएगी
Porting process का समय 4 से 7 दिनों का है लेकिन ज्यादातर मामलों में 3 से 4 दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है कभी-कभी इसमें 7 दिन का समय भी लग सकता है।
मुझे कैसे पता चलेगा मेरा मोबाइल नंबर पोर्ट हो गया है?
जब आपका नंबर पोर्ट हो जाएगा तो आपके पुरानी सिम कार्ड से Network गायब हो जाएगा, उस समयआप पोर्ट किए गए नंबर को लगाकर चेक कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर पोर्ट करने का कितना चार्ज है?
फिलहाल jio इसका कोई भी चार्ज नहीं ले रहा है यदि आप किसी Retailer से यह काम करवाएंगे आपसे कुछ चार्ज ले सकता है। इसलिए आप अपने किसी भी jio Store पर जाएं ताकि फ्री में mobile number को पोर्ट कर सके।
क्या मैं अपने Postpaid number को पोर्ट कर सकता हूं?
हां आप अपने Postpaid number को Prepaid number में पोर्ट कर सकते हैं और प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में कर सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बातें
पोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान आपके वर्तमान सिम पर सेवाएं बाधित नहीं होंगी। डाउनटाइम लगभग 2 घंटे (रात के दौरान) के लिए है
Subscriber आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर पोर्टिंग अनुरोध को वापस ले सकता है।
आप यह भी पढ़ें:
तो अब आप जान चुके हैं आइडिया नंबर को जिओ में पोर्ट कैसे करें यदि फिर भी आपके मन में कोई शंका या कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें पूछ सकते हैं।
Sms send nahin ho rahe hai toh dusra option nahin Kya
आप इसे पढ़े: मैसेज क्यों नहीं जा रहा है – मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है तो अपनाएं ये टिप्स
Port msg send krne ke liye kitna balance hona chahiye
सिर्फ 2 रुपए
Vi sim mai jo blnc data h kiya hme vo jio m mil jayga
नहीं मिलेगा, मोबाइल पोर्टिंग के बारे में पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब आप यहां पर देख सकते हैं: Mobile Number Porting के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Mene simport k liye aj reqest ki h ide se jio k liye lekin avi msg ni aaya kb tk sim port hogi
इस प्रोसेस में 4 से 5 दिन का समय लगता है
September 2021 me idea se jio me port karane par kitna charge hai
1 Month plan me kitne paise
2 month plan ke liye kitna lagega
पोर्ट करने का कोई भी चार्ज नहीं है, केवल रिचार्ज प्लान के ही पैसे लगते हैं, 1 महीने के लिए 199 रुपए का प्लान है, और 2 महीने के लिए 399 रुपए का प्लान है
Other stete me bhi port kra skte Hain kya
रोमिंग से बचने के लिए आप अपने नंबर को किसी भी राज्य में पोर्ट करा सकते हैं
Idia n adhar me link h to jio me port hone ke bad Aadhaar otpaayegi
नंबर तो आपका वही रहेगा, आधार कार्ड पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आपका सिम कार्ड किस कंपनी का है
Mera idea ka numbar he isme 99 ka recharge he balance b khatam he jio me port krne ke liye kitne ka recharge hona chahie
यदि वैलिडिटी समाप्त नहीं हुआ है तो आप टॉकटाइम बैलेंस के लिए सिर्फ 10 रुपए का रिचार्ज कर सकते हैं, UPC कोड प्राप्त करने के लिए सिर्फ 2 रुपए ही लगेगा
Kya port karate time pahle aadhar ko badalkar kisi dusre ka aadhar lg skta hai?
Uss no. Ke liye kisi dusre ka adhaar na accept ho company se iske liye kya kre?
पोर्ट करते समय आप किसी का भी डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड लगा सकते हैं उसके बाद वह नंबर उस व्यक्ति के नाम हो जाएगा
Me khud se kese kru apna no jio me ghr pr hi
आप घर पर किसी को बोलकर उसका पोर्टिंग कोड मंगवा सकते हैं, पोर्टिंग कोड प्राप्त करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है
Ye sari steps follow krne ke baad kya mujha idea company ko bhi kuch msg sent krna padhega ?? Kyuki mujha Aisa call aya hai
आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है
Maine apna idea sim online port kiya jisme ki kisi company se ek ladka port karne aaya aur usne 239 charge Kiya jab ki port free mai hota hai
पोर्ट करने का कोई भी कंपनी पैसा नहीं लेती है जो भी पैसा लिया जाता है वह रिचार्ज का लिया जाता है उनसे यह पैसा रिचार्ज का ही लिया गया है पोर्ट करने के बाद उस कंपनी का रिचार्ज भी करवाना होता है तभी आप मैसेज कॉल और इंटरनेट जैसी सुविधा का उपयोग कर पाएंगे