IDEA का ऑफर कैसे देखे 1 मिनट में 2024

इस पोस्ट में आपको बताएंगे IDEA का ऑफर कैसे देखे 1 मिनट में, जी हां दोस्तों आप सिर्फ एक ही मिनट में IDEA Recharge new offer check चेक कर सकते हैं IDEA का कोई भी रिचार्ज करते समय यदि आप थोड़ी सी मेहनत करते हैं तो आपको काफी फायदा हो सकता है, क्योंकि कई ऑफर ऐसे होते हैं जिसमें 50% का कैशबैक मिल जाता है।

मान लीजिए आपने 200 रूपये का रिचार्ज किया है तो उसमें 100 रूपये वापस मिल जाए तो इसमें आपका फायदा ही है। तो अब आप यह तो जान गए हैं रिचार्ज ऑफर निकालने से कितना फायदा होता है अब जानते हैं रिचार्ज ऑफर कैसे पता करें।

IDEA का ऑफर कैसे देखे?

Idea offer Kaise Dekhe

IDEA new offer check करने के लिए आपको पूरा दिन खर्च करने की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ 1 मिनट में ही रिचार्ज ऑफर देख सकते हैं और जिस रिचार्ज पर आपको अधिक फायदा हो रहा है उस रिचार्ज को खरीद सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं IDEA का ऑफर कैसे देखते हैं।

4Fun App से paise कैसे कमाए पूरी जानकारी

आइडिया सिम का ऑफर कैसे पता करें?

स्टेप 1 – पहले https://www.91mobiles.com/recharge-plans पर विजित करे।

Online IDEA Prepaid Recharge Plans

स्टेप 2 – अब Select Region में Region सेलेक्ट करे Operator में आइडिया सेलेक्ट करके Plan Type में जेसा रिचार्ज करना हैं वह सेलेक्ट करे जैसे 1GB, 2G, 4GB प्रतिदिन या फिर वैलिडिटी के हिसाब से।

View IDEA Recharge Offers

स्टेप 3 – अब एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमे Idea Recharge Offer List आपको दिखाई देगा +View Offers पर क्लिक करके आप check सकते हैं कौनसे रिचार्ज पर कितना रूपये का कैशबैक दिया जा रहा है और किसके द्वारा दिया जा रहा है, जैसे komparify, Paytm, Mobikwik, IDEA Freecharge, आपको दिखाई देगा, साथ ही आपको Coupon code भी दिखाई देगा।

IDEA Recharge Coupon code

स्टेप 4 – आप इन Coupon code का यूज करके ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप डायरेक्ट यहां से रिचार्ज करना चाहते हैं तो GO TO STORE बटन पर क्लिक कर सकते हैं

Idea Recharge Offer Check करने का number

अब हम आपको Idea Recharge Offer Check करने का number बता रहे है इन नंबर को आप अपने मोबाइल से डायल करके Special Offers Check कर सकते हैं इन offer check code से Idea कंपनी की तरफ से मिलने वाले Offers का पता चल जाएगा।

अपने वोडाफोन मोबाइल से *199*1*3# कोड को डायल करें, यदि कंपनी की तरफ से आपके नंबर पर कोई स्पेशल Offers है तो उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।

तो अब आप जान गए हैं, IDEA का ऑफर कैसे देखे, इस प्रकार से रिचार्ज ऑफर देखकर आप उसका फायदा उठा सकते हैं इससे आपको फायदा ही होने वाला है। दोस्तों कभी कभी ऐसे रिचार्ज ऑफर भी आ जाते हैं जिसमें आपको 100% कैशबैक भी मिल सकता है।

Leave a Comment