Idea Sim का Number कैसे पता करे – अपना सिम नंबर निकाले चेक करें सरल तरीका 2024

इस लेख में आपको बताएँगे, Idea Sim का Number कैसे पता करे, पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था, Airtel Sim Ka Number Kaise Pata Kare {Sim Number Kaise Nikale Check Kare} और हम आपको यह भी बता चुके हैं, BSNL Sim Number Kaise Pata Kare {Sim Number Kaise Nikale Check Kare} इस पोस्ट में हम आपको आइडिया नंबर चेक करने का तरीका बताएंगे जिसको फॉलो करके आप अपने आइडिया सिम का नंबर चेक कर सकते हैं।

Idea Sim Ka Number Kaise Pata Kare

जैसा कि आप जानते हैं, अपने खुद का मोबाइल नंबर पता होना बहुत ही जरूरी है कोई भी हमसे हमारा नंबर पूछ सकता है और जब हम रिचार्ज करवाने जाते हैं, तब भी हमें अपना मोबाइल नंबर बताना पड़ता है या ऑनलाइन रिचार्ज करते हैं तो उसके लिए भी अपना Idea नंबर याद होना बहुत ही जरूरी है।

अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर कॉल लगाकर हम अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं लेकिन उसके लिए हमारे मोबाइल में बैलेंस होना चाहिए, यदि हमारे मोबाइल में बैलेंस ना हो तो मोबाइल नंबर का पता कैसे लगाएं इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे आप अपने किसी भी आइडिया सिम का मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं, कि इस सिम का नंबर क्या है।

Idea Sim का Number कैसे पता करे

Idea Mobile Balance Check Kaise Kare {All Idea USSD Codes} यदि आप आइडिया मोबाइल यूजर है तो इस पोस्ट को भी जरूर पढ़े, इस पोस्ट में आइडिया के सभी यूएसएसडी कोड का लिस्ट दिया गया है, जिसके द्वारा आइडिया मोबाइल का बैलेंस चेक कर सकते हैं, ऑफर चेक कर सकते हैं, वैलिडिटी चेक कर सकते हैं, नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं और किसी भी सर्विस को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

यह यूएसएसडी कोड आइडिया मोबाइल को यूज करने में आपकी हेल्प करेंगे, सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी अपने यूज़र को सिम नंबर पता करने के लिए यूएसएसडी कोड उपलब्ध कराती है, जिसके द्वारा किसी भी सिम का नंबर का पता लगाया जा सकता है।

हम आपको आईडिया सिम नंबर चेक करने के सभी USSD code की लिस्ट दे रहे हैं, जिसके द्वारा आप अपने आइडिया मोबाइल का नंबर पता कर सकते हैं, अलग-अलग राज्यों में मोबाइल नंबर चेक करने का यूएसएसडी कोड अलग अलग है, आप इन सभी को एक-एक करके ट्राई कर सकते हैं, आपके राज्य के लिए कौन सा USSD code काम करता है, यानी कौन सा USSD Code को डायल करने से मोबाइल नंबर बताता है।

आप यह भी पढ़ें:

आइडिया सिम का नंबर निकाले का USSD Code

  •   *199 #
  • *131#
  • *147#
  • *100#
  • *789#
  • *131* *125 *9#
  • *616*6#
  • *147*8*2#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#

Android डिवाइस से idea number कैसे पता करें?

यदि आपके पास एंड्रॉइड मोबाइल फोन है तो अपने मोबाइल में लगी सिम कार्ड, नंबर का ऐसे लगा सकते है।

Android Settings >> खोलें और >> SIM card चुनें ।
फिर सिम स्लॉट विकल्प में मोबाइल नंबर की जांच कर सकते हैं।

Customer Care में कॉल करके अपना नंबर पूछे

ऊपर दिया गया कोड से आप अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं यदि किसी कारणवश आपके लिए यह कोड काम नहीं कर रहा है तो आप आइडिया कस्टमर केयर में कॉल करके अपना मोबाइल नंबर पूछ सकते हैं।

इसके लिए आपको 121 या 198 पर कॉल करना है और फिर कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का बटन दबाना है फिर कस्टमर केयर अधिकारी को अपना आइडिया सिम का नंबर बताने के लिए बोले, उसके बाद अधिकारी आपसे सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी पूछेगा, जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है, लास्ट रिचार्ज कब करवाया था, यदि आप की जानकारी सही निकलती है तो आपको सिम कार्ड नंबर बता दिया जाएगा।

किसी दूसरे के मोबाइल पर कॉल करके अपना नंबर देखें

सब जानते है किसी दूसरे के मोबाइल पर कॉल करके अपना नंबर उस मोबाइल में देख सकते है लेकिन मोबाइल में बैलेंस नहीं होने के कारण आप कॉल नहीं कर पाते, इसका भी हमारे पास एक तरीका है आप अपने आइडिया की सिम में टॉकटाइम लोन लेकर, अपने किसी भी दोस्त, भाई, बहन के मोबाइल पर कॉल करके उस मोबाइल में अपना नंबर देख सकते हैं।

आइडिया सिम में Talktime Loan के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: IDEA SIM Me Talktime internet Data Loan Kaise Le

आइडिया नंबर पता करने से संबंधित सामान्य प्रश्न

आइडिया नंबर पता करने के कौन-कौन से तरीके हैं?

अपने खुद का आईडिया नंबर पता करने के कई तरीके जो हमने आपको पोस्ट में बताया है आप ussd code के माध्यम से अपना नंबर देख सकते हैं, और आप एंड्राइड मोबाइल यूज करते हैं तो मोबाइल की सेटिंग में अपना नंबर देख सकते हैं अपने मोबाइल में आइडिया की ऑफिस एप्लीकेशन डाउनलोड करके वहां पर देख सकते हैं, आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके अपना नंबर जान सकते हैं, इसके अलावा कोई भी तरीका आपके लिए का ना करें तो लास्ट में आप अपने दोस्त के मोबाइल पर कॉल करके अपना नंबर पता कर सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं है तो अपने मोबाइल में कुछ रुपए का टॉकटाइम लोन ले सकते हैं जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है।

CCID Number कैसे पता करे?

CCID Number पता करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो

Settings को ओपने करे।
Device में जाये।
Advanced System Settings पट हिट करे।
SIM Card और फिर ICCID क्लिक करते ही आपको ICCID नंबर दिखाई देगा।

तो अब आप जान गए है Idea Sim का Number कैसे पता करे पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here