10+ मोबाइल की incoming calls बंद करने वाला ऐप 2024

नमस्कार दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद कैसे करें, उस पोस्ट में हमने आपको मोबाइल की Settings के द्वारा कॉल बंद करने का तरीका बताया था, लेकिन आज के समय इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन उपलब्ध है best call blocker app को यूज करके आप अपने मोबाइल की इनकमिंग कॉल को बंद कर सकते हैं।

incoming calls बंद करने वाला ऐप कैसे काम करता है?

incoming call band karne wala apps

इनकमिंग कॉल बंद करने वाला ऐप बहुत ही अच्छे से काम करता है, free call blocker app द्वारा आप किसी भी एक नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, आपकी फोन बुक में उपलब्ध सभी कांटेक्ट नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, अनजान नंबर से आने वाली कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं, जो आपकी फोन बुक में नहीं है।

इन ऐप को यूज करने से इंटरनेट पर कोई भी काम करते समय आपको कोई परेशान नहीं करेगा, call block number जैसे मान लीजिए आप मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं, उस दौरान कोई भी कॉल करता है लेकिन आप कॉल रिसीव नहीं करना चाहते, आप किसी मीटिंग में बैठे हुए हैं, या फिर मोबाइल पर वीडियो देख रहे हैं, या फिर यह भी हो सकता है आप केवल मोबाइल पर इंटरनेट यूज करना चाहते हैं, उस नंबर पर आप इनकमिंग कॉल प्राप्त नहीं करना चाहते ऐसी स्थिति में आप कॉल ब्लॉकिंग ऐप को यूज करके इनकमिंग कॉल से छुटकारा पा सकते हैं।

incoming calls बंद करने वाली ऐप का लिस्ट

नीचे हम आपको spam call blocker Apps का लिस्ट दे रहे हैं जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, खास बात यह है कि इसको डाउनलोड और यूज़ करना बिल्कुल फ्री है आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है, फ्री में आप मोबाइल की इनकमिंग कॉल को बंद कर सकते हैं।

1.Call Blocker Free – Blacklist and Whitelist
2.Calls Blacklist – Call Blocker
3.Call Blocker
4.Truecaller
5.Hiya – Call Blocker, Fraud Detection & Caller ID
6.Should I Answer?
7.Call Control – SMS/Call Blocker. Block Spam Calls
8.Call Control
9.Incoming Call Lock
10.CallApp

तो अब आप जान गए है, मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद करने वाला ऐप कौन सा है मोबाइल की कॉल ब्लॉक करने वाली 10 ऐप में से आप किसी भी call blocker app download करके, इनकमिंग कॉल आउटगोइंग, दोनों को बंद कर सकते हैं, साथ ही आपके नंबर पर कॉल स्पैम कॉल, कंपनी की कॉल, और किसी भी अनजान नंबर से कॉल आ रही है तो उस call को control कर सकते हैं।

Share