IndusInd bank balance check mobile number यदि आपका अकाउंटI ndusInd Bank में है तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में आप हम आपको IndusInd bank balance enquiry toll free number के बारे में बताने जा रहे हैं जिस को यूज करके आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से मिस कॉल देकर IndusInd Bank Account का टोटल बैलेंस चेक कर सकते हैं।
IndusInd Bank Balance कैसे Check करें
Indusind bank अपने ग्राहकों को मिस कॉल देकर बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता है लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर IndusInd bank अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।
यदि आपको नहीं मालूम आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है या नहीं तो आप जब भी IndusInd bank से पैसे निकालते हैं तो उस नंबर पर आपके पास मैसेज आता है।
आपके जिस मोबाइल नंबर पर मैसेज आता है वह मोबाइल नंबर आपके IndusInd bank अकाउंट से जुड़ा हुआ है यदि आपके मोबाइल नंबर से पर मैसेज नहीं आता है तो मान लीजिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से नहीं जुड़ा हुआ है।
अपना मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाना होगा, बैंक की ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं उसके बाद आप IndusInd bank balance check mobile number पर मिस कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Indusind Bank Balance Toll Free Missed Call Number
balance check करने के लिए आपको 18002741000 Number पर कॉल करना है उसके बाद ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा, कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद तुरंत ही आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें आप की शेष राशि का विवरण होगा।
इस प्रकार से आप केवल मिस कॉल देकर इंडसइंड बैंक अकाउंट की शेष राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
nice