Jio Call Forward: यदि आप जियो मोबाइल या फिर jio sim की कॉल दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपके साथ jio call forward code शेयर कर रहे है, जिसके द्वारा आप बिना मोबाइल की सेटिंग में जाए जियो सिम पर Call Forwarding Activate और जरूरत पड़ने पर Call Forwarding Code के द्वारा ही Deactivate कर सकते है।
Call Forwarding क्या है?
Call Forwarding Meaning In Hindi: कॉल फॉरवर्डिंग का मतलब होता है ‘कॉल अग्रेषण‘ किसी भी नंबर की कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर करना, जब आपका मोबाइल बंद रहता है या फिर कवरेज क्षेत्र से बाहर रहता है, Busy रहता है, ऐसी कंडीशन में आप चाहते हैं उस मोबाइल की कॉल किसी दूसरे नंबर पर जाए, इसे Call Forward/Call Divert कहते हैं। Call Forward Feature का यूज़ करके आप किसी भी नंबर की कॉल दुसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
Call Forward/Call Divert के द्वारा आप किसी भी मोबाइल की कॉल दूसरे मोबाइल पर सुन सकते हैं, जिस मोबाइल की कॉल सुनना चाहते हैं, उस नंबर पर यह सर्विस एक्टिवेट करना होगा, उसके बाद उस मोबाइल पर जो भी कॉल आएगी वह आपके उस मोबाइल नंबर पर आएगी जो नंबर आपने ऐड किया है।
how to block jio sim इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है और हम आपको यह भी बता चुके है jio number check code क्या है jio का नंबर कैसे पता करे, चलिए अब jio call forward के बारे में जानते है।
Jio Sim की Call Forward कैसे करे {How To Call Forward in Jio}
How can I activate call forwarding service?, Call Forwarding – Divert Calls To Another Phone Number In
जिओ सिम की सभी कॉल फॉरवर्ड करने के लिए, जिस नंबर की Call Forward करना चाहते है उस नंबर से डायलपैड में *401* टाइप करें उसके बाद वह मोबाइल मोबाइल नंबर टाइप करें जिस पर कॉल Forward करना है।
for example: *401*3333333333 फिर कॉल करे, कॉल करने के बाद आपको कंप्यूटर की आवाज सुनाई देगी जिसमें आपको बताया जाएगा, पहुंच से बाहर होने या फोन बंद होने पर आपकी Call Forwarding Active है।
नीचे सभी jio call forwarding code list किया गया है इनको आप अपने अनुसार यूज़ कर सकते है फोन बंद होने पर, कवरेज क्षेत्र से बाहर होने पर, मोबाइल व्यस्त होने पर, कॉल का उत्तर नहीं देने पर।
Call Forwarding Code
Call forwarding Unconditional – *401*<10 digit number>
Call forwarding – no answer- *403*<10 digit number>
Call forwarding – busy – *405*<10 digit number>
Call Conditional call forwarding – not reachable-*409*<10 digit number>
*410 Disable /Turn off Call Forwarding
Jio Sim की Call Forward Deactivate कैसे करे
Jio Call Forwarding Deactivate code: *410 Call Forward एक्टिवेट करने के बाद यदि कभी भी इस सर्विस को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं, तो उस मोबाइल नंबर से *410 पर कॉल करे, जिसकी कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस डीएक्टिवेट करना उसके बाद उस नंबर पर यह सर्विस बंद हो जाएगी।
Jio Phone पर Call Forwarding कैसे करे
ऊपर हमने आपको jio code के द्वारा कॉल फॉरवर्ड करने तरीका बताया, अब जान लेते है jio phone में Call Forward Settings कैसे करते है।
- अपने jio phone की Settings को ओपन करें।
- अब Network And Connectivity को ओपन करें।
- अब Call Settings को ओपन करें।
- Call Settings में Forwarding option को ओपन करे।
- अब यहा पर वह नंबर डाले जिस पर Forward करना है।
यदि कभी इस सर्विस को बंद करना है तो फिर से यहां पर आकर उस नंबर को हटाकर सेटिंग को सेव कर देना
Call Forward Settings in Android
- सबसे पहले फ़ोन डायल आइकन पर टैप करें।
- फ़ोन डायल विकल्प में दाईं ओर कोने में ऊपर 3 डॉट्स (मेनू) पर टैप करें।
- अब Settings पर टैप करें।
- Calling Account पर टैप करें।
- अब सिम कार्ड का चयन करें।
- फिर Call Forwarding टैप करें।
- अब Voice Call Forwarding टैप करें।
- अब आपको Always forward, When busy, When unanswered, When unreachable आप्शन दिखाई देगा अपने अनुसार किसी को भी चुने।
- फिर वह नंबर डाले जिस पर Call Forward करना चाहते है।
यदि कभी आपको Call Forwarding Service को बंद करना है तो फिर से यहां पर आकर उस नंबर को हटाकर सेटिंग को सेव कर देना
आप यह भी पढ़ें:
- शेयरचैट पर प्रत्येक रेफरल के लिए 40 रुपये कमाए | Sharechat Referral Code
- कॉल क्यों नहीं आ रही है? मोबाइल पर कॉल नहीं आने का कारण और समस्या का समाधान
- एंड्रॉइड पर वीडियो कॉल कैसे करें | Video Calling Setting
- यह नंबर किसके नाम से है – गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम
- Ads Exchange क्या है और ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
- अपने मोबाइल फोन में कॉल वेटिंग सेटिंग कैसे करें?
- कॉल फॉरवर्डिंग क्या है? कैसे की जाती है? बंद और चालू करने की पूरी जानकारी
- मेरे मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है – एंड्रॉयड फोन पर इंटरनेट काम नहीं करने पर क्या करें?
क्या कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस फ्री है?
नहीं यह सर्विस फ्री नहीं है इस सर्विस का चार्ज वही लगेगा है जो आउटगोइंग कॉल करने पर लगता है, मान लीजिए आपके मोबाइल पर 1 मिनट का चार्ज 50 पैसे हैं तो कॉल डाइवर्ट का चार्ज भी 50 पैसे मिनट के हिसाब से कटेगा और इसका चार्ज उस Sim Card से कटेगा जिसकी कॉल आपने डाइवर्ट की है, तो अब आप समझ गए होंगे Jio Phone पर कॉल Forwarding / Call diverting service activate / deactivate कैसे करते हैं। जिओ मोबाइल पर कॉल डायवर्ट सर्विस एक्टिवेट करने के लिए हमने आपको 2 तरीके बताइए इसके अलावा यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं, तो मोबाइल की कॉल सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को एक्टिवेट/डीएक्टिवेट कर सकते हैं। एंड्राइड मोबाइल में आप किसी भी नेटवर्क की कॉल दूसरे नेटवर्क ट्रांसफर कर सकते है।
maine upar bataye gaye tariko ko aazma kar dekha lekin mera jio number forward nahi hua
ऐसा नहीं हो सकता, यदि कोड के द्वारा कॉल फॉरवर्ड नहीं हो रही है तो आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर यह काम कर सकते हैं, हमने कोड और मोबाइल की सेटिंग दोनों के बारे में बताया है