आज हम आपको, 4G डाटा वाउचर प्लान | जिओ डाटा बूस्टर रिचार्ज लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, यदि इंटरनेट का यूज करते करते आप डेली लिमिट तक पहुंच जाते हैं और आपका इंटरनेट डाटा समाप्त हो जाता है, तो आपका जरूरी काम रुक जाता है क्योंकि आप जानते ही हैं जब हम डेली लिमिट डाटा तक पहुंच जाते हैं तो जिओ की इंटरनेट स्पीड बहुत ही स्लो हो जाती है जिसके कारण से हम कोई भी काम नहीं कर पाते हैं।
जिओ डाटा बूस्टर रिचार्ज आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए ही लांच किया गया है, कहने का मतलब इस रिचार्ज का यूज़ तब होता है जब आप डेली लिमिट तक पहुंच जाते हैं, उसके बाद 4G डाटा वाउचर प्लान का डाटा यूज होने लग जाता है और आपको इंटरनेट की स्पीड बराबर मिलती रहती है।
4G डाटा वाउचर प्लान | जिओ डाटा बूस्टर रिचार्ज क्या है
यह एक ऐसा डाटा वाउचर प्लान है, जिसमें इंटरनेट के लिए जो भी डाटा मिलता है उसका यूज़ तब होता है जब आप प्रतिदिन डाटा को पार कर जाते हैं, मान लीजिए आप ने जो जिओ का रिचार्ज कराया है उसमें आपको प्रतिदिन 1.5 GB यूज करने के लिए मिलता है, जब आप 1.5 GB यूज कर लेते हैं तो इंटरनेट की स्पीड 64kb हो जाती है जो कि बहुत ही कम है इतनी स्पीड के अंदर हम कोई भी टेब ओपन नहीं कर सकते, उस समय जियो का 4G डाटा वाउचर प्लान आपकी मदद करता है।
यदि आप प्रतिदिन डाटा को पार कर जाते हैं और आपने जिओ डाटा बूस्टर रिचार्ज करवाया है, आपको इंटरनेट की स्पीड में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं होगी, क्योंकि जैसे ही आप प्रतिदिन डाटा को पार कर जाते हैं ऑटोमेटिक ही जिओ डाटा बूस्टर रिचार्ज एक्टिवेट हो जाता है, और इसका डेटा यूज होने लग जाता है जिसकी वजह से आपको इंटरनेट की स्पीड बराबर मिलती रहेगी।
आप इसे भी देखें: Jio में Emergency Data Loan कैसे ले
जिओ डाटा बूस्टर रिचार्ज की विशेषताएं
- जिओ डाटा बूस्टर रिचार्ज कि कोई भी वैलिडिटी नहीं होती है, इसकी वैलिडिटी आपके एक्टिवेट प्लान पर निर्भर करती है जितने दिनों की एक्टिव प्लान वैलिडिटी है उतने दिनों तक आप इसे यूज कर सकते हैं।
- यह सिर्फ 4G डाटा प्लान है इसलिए इसमें वॉइस कॉलिंग, मैसेज के लिए कोई सुविधा नहीं है।
- यह प्लान तब तक यूज़ नहीं होगा जब तक आप प्रतिदिन डाटा को पार नहीं करते हैं।
जिओ 4G डाटा वाउचर प्लान
फिलहाल जिओ के अंदर 4 प्रकार के 4G डाटा प्लान उपलब्ध है, जिसमें 211 रुपए, 61 रुपए, 25 रुपए और 15 रुपए का प्लान शामिल है, जिसको आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं, और जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया इस चार्ज का यूज़ तभी होगा जब आप प्रतिदिन डाटा को पार कर जाते हैं, यदि आप प्रतिदिन डाटा को पार नहीं करते हैं, तो आपके 4G डाटा प्लान से कोई भी MB खर्च नहीं होगा, तो चलिए जानते हैं कौन से जिओ बूस्टर प्लान में क्या मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें: जिओ नंबर पर 2 Recharge Plans को एक साथ Activate कैसे करें
जिओ के सभी बूस्टर रिचार्ज प्लान की जानकारी
- 211 रुपए रुपए वाला Jio 4G Data voucher: इस प्लान में यूजर को 12GB कुल डाटा दिया जाता है जिसका उपयोग है एक्टिवेट रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी तक कर सकता है।
- 61 रुपए रुपए वाला Jio 4G Data voucher: इस रिचार्ज में यूजर को 6GB मिलेगा, जिसका उपयोग वह लिमिट पार कर जाने पर अपने इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए कर सकते हैं ।
- 25 रुपए रुपए वाला Jio 4G Data voucher: उसके बाद यह तीसरा रिचार्ज जोकि 21 रुपए का है इसमें कुल 2GB यूज करने के लिए दिया जाता है।
- 15 रुपए रुपए वाला Jio 4G Data voucher: यह जिओ का सबसे छोटा बूस्टर रिचार्ज है जिसमें कुल 1 जीबी यूज करने के लिए दिया जाता है, लेकिन इंटरनेट का यूज करते करते, आप प्रतिदिन डाटा को पार कर जाते हैं, तो अपने रुके हुए काम को पूरा करने के लिए, यह रिचार्ज आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
जिओ डाटा बूस्टर रिचार्ज के फायदे
- देखा जाए तो जिओ डाटा बूस्टर रिचार्ज के बहुत फायदे हैं, आप बिना रुके, बिना इंटरनेट की स्पीड कम किए, हाई स्पीड में इंटरनेट पर काम कर सकते हैं।
- जिओ डाटा बूस्टर प्लान का दूसरा फायदा यह है, मान लीजिए आप इंटरनेट से कोई बड़ी साइज की फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन आपके रिचार्ज प्लान में आपको प्रतिदिन 2GB यूज करने के लिए ही मिलता है, लेकिन आप जिओ बूस्टर रिचार्ज खरीद कर कितनी भी बड़ी फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसका यूज तब तक नहीं होगा, जब तक कि आप अपने प्रतिदिन डेट कोटा को पार नहीं करते हैं, इसलिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होगी कि आपके पास डाटा बचा हुआ है या नहीं।
- प्रतिदिन लिमिट पार करने के बाद, हाई स्पीड इंटरनेट के लिए आपको रात के 12:00 बजे तक इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि जैसे ही आप प्रतिदिन डाटा को पार करते हैं जिओ बूस्टर रिचार्ज का यूज होने लग जाता है, जिससे आपको नेट की हाई स्पीड मिलती रहेगी ।
तो अब आप, 4G डाटा वाउचर प्लान | जिओ डाटा बूस्टर रिचार्ज लिस्ट के बारे में जान गए हैं, इसके अलावा Jio Recharge plan List वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की पूरी जानकारी यहां दी गई है, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, ताकि वह भी जान सके कि जिओ की इंटरनेट स्पीड कम हो जाने के बाद कौन सा रिचार्ज करना चाहिए, यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं।