Jio में Emergency Data Loan कैसे ले 2024

यदि आप जियो के ग्राहक हैं तो my jio app में अब Emergency data loan का Feature जुड़ गया है, जरूरत पड़ने पर आप 1GB इंटरनेट डाटा का लोन ले सकते हैं, जिओ का नेट लोन फीचर आपको उस समय बहुत काम आएगा जब अचानक से आपके मोबाइल में इंटरनेट डाटा समाप्त हो जाता है, उसकी वजह से आपका जरूरी काम रुक जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि आप बिना देरी किए जिओ 1GB इमरजेंसी डाटा लोन सुविधा को एक्टिवेट कर सकते हैं।

Jio Emergency Data Loan क्या है?

Jio Me Emergency Data Loan Kaise Le

यह जिओ द्वारा शुरू की गई Data Loan की सुविधा है, इसमें यूजर को 1GB इंटरनेट डाटा लोन के लिए दिया जाता है, और उसका चार्ज 11 रुपए है, मान लीजिए आप इंटरनेट चला रहे हैं, और आपका हाई स्पीड डाटा खत्म हो जाता है, और आपके पास रिचार्ज करने की कोई भी सुविधा नहीं है ऐसी स्थिति में आप माय जिओ एप के द्वारा 1GB डाटा उधार ले सकते हैं, और अगली बार जब आप रिचार्ज करवाएंगे तो आपके अकाउंट से 11 रुपए काट लिए जाएंगे।

डाटा रिचार्ज और डाटा लोन में फर्क यह है कि जब आप रिचार्ज करते हैं तो आपको पहले पैसे चुकाना होता है लेकिन लोन लेने पर आपको बाद में पैसे चुकाने होते हैं।

पहले जिओ के अंदर टॉकटाइम लोन और डाटा लोन कि कोई भी सुविधा नहीं थी, लेकिन अब कंपनी ग्राहकों की प्रॉब्लम को देखते हुए इस फीचर को लॉन्च किया है, ताकि ग्राहक बिना किसी समस्या के लगातार इंटरनेट पर काम करते रहे।

Jio में Emergency Data Loan कैसे ले

jio में Net loan लेने के लिए आपके मोबाइल में my jio app इंस्टॉल और एक्टिवेट होनी चाहिए, यदि अभी तक आपने माय जिओ ऐप को इंस्टॉल नहीं किया है तो यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं, इंस्टॉल करने के बाद अपने जिओ नंबर से अकाउंट बनाएं।

जिओ में लोन लेने की प्रक्रिया:

  1. अपने मोबाइल में MyJio ऐप को ओपन करें।

2. उसके बाद ऊपर की तरफ 3 लाइन पर क्लिक करके Emergency Data Loan पर क्लिक करें।

proceed

3. अगले पेज में proceed बटन पर क्लिक करें।

4. अगले पेज में आपको 1GB डाटा और उसका चार्ज दिखाया जाएगा, जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं लोन लेने पर आपको 1GB डाटा मिलेगा और उसका चार्ज 11 रुपए लगेगा जो कि रिचार्ज करने पर आपके अकाउंट से अपने आप कट जाएंगे, आगे बढ़ने के लिए Get Emergency loan बटन पर क्लिक कर देना है।

Get Emergency loan

5. उसके बाद Activate now पर क्लिक कर देना है।

बस इतना करने के बाद आपके अकाउंट में 1GB ऐड हो जाएगा, अब आप इंटरनेट चला कर देख सकते हैं, अगली बार आपको फिर से लोन लेना हो तो इसी प्रकार से 1GB डाटा उधार ले सकते हैं, जियो अपने ग्राहकों को लगातार 5 बार इमरजेंसी लोन की सुविधा प्रदान करता है।

Jio में Emergency Data Loan लेने की कंपलीट प्रोसेस

Jio में Emergency Data Loan के बारे में अधिक जानने के लिए, आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमें डाटा लोन लेने, का तरीका और डाटा लोन का भुगतान करने का तरीका, और आपके मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं।

जिओ में इमरजेंसी डाटा लोन लेने का फायदा

  • जिओ में इमरजेंसी डाटा लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है, इंटरनेट चलाते वक्त यदि यूजर अपने हाई स्पीड डाटा कोटा को पार कर जाता है, तो उसके डिवाइस से इंटरनेट की स्पीड बहुत ही स्लो हो जाती है, जिससे उसका जरूरी काम रुक जाता है, ऐसी स्थिति में यूजर उसी समय रिचार्ज करके अपने काम को बरकरार रख सकता है।
  • इंटरनेट डाटा लोन लेने का दूसरा फायदा यह है, यदि आपके पास रिचार्ज करने के लिए पैसे नहीं है, या फिर वहां पर कोई भी दुकान नहीं है, आप ऑनलाइन रिचार्ज करने में भी सक्षम नहीं है, लेकिन इंटरनेट यूज करना चाहते हैं तो आप उसी समय जिओ लोन सुविधा को एक्टिवेट कर सकते हैं।

Jio Emergency Data Loan के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

जिओ की नेट लोन सुविधा का लाभ कौन उठा सकता है?

जो भी जिओ के प्रीपेड ग्राहक है सभी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन का चार्ज कितना है?

जिओ में आप लगातार 5 बार डाटा लोन ले सकते हैं एक बार लोन लेने पर उसका चार्ज 11 रुपए लगेगा, इसी प्रकार से आप 5 लोन लेते हैं तो उसका चार्ज 55 रुपए लगेगा।

क्या वैलिडिटी समाप्त होने के बाद नेट लोन काम करेगा?

नहीं, यह सुविधा एक्टिव प्लान की अवधि पर काम करता है, मान लीजिए आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी 10 दिनों की है, तो इमरजेंसी लोन डाटा को आप 10 दिन के अंदर यूज कर सकते हैं।

क्या मैं 5 बार नेट लोन लेने के बाद फिर से लोन ले सकता हूं?

हां, 5 बार लोन लेने के बाद आप फिर से लोन ले सकते हैं, लेकिन आपको पहले लिया गया लोन का भुगतान करना होगा, उसके बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

क्या इमरजेंसी लोन लेने के लिए मोबाइल में बैलेंस होना जरूरी है?

नहीं, इसके लिए मोबाइल में बैलेंस होना जरूरी नहीं है, यदि आपके मोबाइल में 0 बैलेंस है फिर भी आप लोन ले सकते हैं ।

क्या इमरजेंसी डाटा लोन तुरंत एक्टिवेट हो जाता है?

हां, ए बार आप लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं तो यह अपने आप ही एक्टिवेट हो जाता है ।

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन का भुगतान कितने दिनों में करना होगा?

इसका भुगतान आप कभी भी कर सकते हैं, लेकिन आप भविष्य में भुगतान लेना चाहते हैं, तो आप को पिछला भुगतान करना होगा, उसके बाद ही आप अगली बार लोन ले सकते हैं, मान लीजिए आपने 5 बार लोन लिया है, और उसमें से आप 1 लोन का भुगतान कर दिया है, तो आपके अकाउंट पर 4 लोन भुगतान बकाया रह जाएगा, लेकिन फिर भी आपके पास एक बार लोन लेने का विकल्प है।

आप इसे भी पढ़ें:

तो मुझे उम्मीद है अब आपको पता चल गया है, Jio में Emergency Data Loan कैसे ले, जिओ के अलावा सभी कंपनी अपने ग्राहकों को नेट लोन की सुविधा प्रदान करती है, लेकिन वह एक बार ही लोन लेने की सुविधा प्रदान करते हैं, अगली बार लोन लेने के लिए पहले लिए गए लोन का भुगतान करना होगा, लेकिन जिओ अपने ग्राहकों को 5 बार नेट लोन देने की सुविधा प्रदान करता है, एक बार आप लोन ले लेते हैं, और उसका भुगतान नहीं कर पाते हैं फिर भी आप 4 बार डाटा लोन ले सकते हैं।

2 thoughts on “Jio में Emergency Data Loan कैसे ले 2024”

Leave a Comment

Scroll to Top