इस पोस्ट में आप जानेंगे, Jio Sim की Call कैसे Forward करे, कई बार हमें एक मोबाइल की कॉल दूसरे मोबाइल पर ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ जाती है, ऐसी कंडीशन में Mobile का call forwarding Feature हमारे बहुत काम आता है।
यदि आप कॉल फॉरवर्डिंग या कॉल डायवर्ट के बारे में पहली बार सुन रहे हैं तो कॉल फॉरवर्डिंग क्या है एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कैसे करें, इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं और इस पोस्ट में हम आपको jio phone पर कॉल डाइवर्ट एक्टिवेट करने का 2 तरीका बताएँगे।
Call call forwarding क्यों करे?
- यदी आपके पास 2 मोबाइल है और एक मोबाइल की बैटरी बहुत कम चार्ज है, बैटरी चार्ज नहीं होने की वजह से वह मोबाइल बंद होने वाला है तो आप उस मोबाइल की कॉल दूसरे मोबाइल पर ट्रांसफर कर सकते हो, जिसकी बैटरी अधिक चार्ज है इस प्रकार से आप एक ही मोबाइल पर दोनों मोबाइल की कॉल रिसीव कर सकते हैं।
- Call Forward करने का दूसरा कारण यह भी हो सकता है, यदि आप कहीं जा रहे हैं और आपके पास दो मोबाइल है, लेकिन आप उनमें से एक ही मोबाइल को साथ लेकर जाना चाहते हैं ऐसी कंडीशन में दूसरे मोबाइल की कॉल उस मोबाइल पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
अब आपको यह तो पता चल गया होगा कॉल फॉरवर्ड क्या है और कॉल फॉरवर्ड कब किया जाता है कारण चाहे जो भी हो चलिए सीख लेते हैं जिओ मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें।
jio call forwarding
jio call forward करने के 2 तरीके हैं पहला तरीका जिओ मोबाइल की सेटिंग में जाकर Call Forward को Activate कर सकते हैं, दूसरा तरीका बिना मोबाइल की सेटिंग में जाए jio call forward code के द्वारा jio sim पर call forwarding Activate कर सकते हैं।
jio call forward Code से Call Forward Activate कैसे करे
jio call forward code: *409* यह कोड जिओ के फीचर फोन यानी सभी कीपैड वाले मोबाइल और एंड्राइड मोबाइल पर काम करेगा जिसमें जिओ का सिम लगा हुआ है।
सबसे पहले मोबाइल डायल पैड को ओपन करें और *409* टाइप करें उसके बाद वह नंबर टाइप करें जिस पर आप कॉल डाइवर्ट करना चाहते हैं, जैसे मान लीजिये आपका जियो का नबर 4444444444 है और इस नंबर की कॉल 5555555555 नंबर पर डायवर्ट करना चाहते हैं।
तो आप को नंबर लिखना *409*5555555555 और फिर डायल करना है, जैसे ही आप नंबर डायल करेंगे, आपको बताया जायेगा, पहुंच से बाहर होने या फोन बंद होने पर आपकी कॉल फॉर्वर्डिंग सक्रिय है, इसका मतलब Jio Sim की Call Forward Activate हो गई है
ध्यान रखें इस नंबर के आगे आपको # नहीं लगाना है।
jio Call Forward Deactivate कैसे करे
कॉल डाइवर्ट सर्विस एक्टिवेट करने के बाद यदि कभी भी आप इस सर्विस को बंद करना चाहते हैं तो अपने जियो मोबाइल से *410 डायल करें उसके बाद आपको आवाज सुनाई देगी, जिसमे आपको बताया जायेगा पहुंच से बाहर होने की स्थिति में कॉल फॉर्वर्डिंग को बंद कर दिया गया है।
All Call forwarding service Number
- Call forwarding Unconditional – *401*<10 Call Forwarding Number>
- Call forwarding – no answer- *403*<10 digit Call Forwarding Number>
- Call forwarding – busy – *405*<10 digit Call Forwarding Number>
- Call Conditional call forwarding – not reachable-*409*<10 digit Call Forwarding Number>
- *410 Dial, All Call forwarding Cancel
इस प्रकार से आप कुछ नंबर डायल करके अपने जिओ सिम पर call divert activate और call divert deactivate कर सकते हैं।
Jio Phone में Call Forwarding कैसे करे
यदी आप जिओ फीचर फोन यूज करते हैं, और मोबाइल की सेटिंग के द्वारा कॉल फॉरवर्ड करने का तरीका जानना चाहते हैं निम्न स्टेप्स को फोलो करे।
- सबसे पहले जियो फोन की Settings ओपन करें,
- Settings में जाने के बाद Network And Connectivity ऑप्शन को ओपन करें,
- अब यहां पर Call Settings को ओपन करें,
- Call Settings में आपको Forwarding option में जाना है।
- फिर वह नंबर डालना है जिस पर आप Forward करना चाहते है, नंबर डालकर सेटिंग को सेव कर दीजिये, उसके बाद इस नंबर की सभी कॉल आपके उस नंबर आएगा जो नंबर आपने डाला है।
लेकिन ध्यान रहे जिस नंबर की कॉल Forward किया है उस Sim में बैलेंस होना चाहिए, क्योंकि Forwarding Service का चार्ज उसी प्रकार से लगता है, जिस प्रकार कॉल करने पर लगता है और उसका चार्ज उस सीम से कटेगा जिसकी कॉल फॉरवर्ड की है, इसलिए उस sim card में बैलेंस होना जरूरी है।
इस प्रकार से आप jio sim में call forwarding कर सकते है, jio call forward code के द्वारा और jio phone की सेटिंग के द्वारा। पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद ।