नमस्कार दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको Jio Number पर Free Caller Tune कैसे लगाये के बारे में बताया था, उसी प्रकार से इस पोस्ट में हम आपको जिओ में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाएं इसके बारे में बताएंगे, जिस प्रकार से जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून फ्री में लगा सकते हैं, उसी प्रकार जियो अपने ग्राहकों को नेम कॉलर ट्यून फ्री में सेट करने की सुविधा प्रदान करता है।
नाम कॉलर ट्यून क्या है?
नाम कॉलर ट्यून का मतलब होता है, उसमें मोबाइल यूजर का नाम लेकर म्यूजिक के साथ ध्वनि सुनाई देती है, जैसे मान लीजिए आपका नाम बजरंग है, तो नाम कॉलर ट्यून सेट करने के बाद जब भी आपको कोई कॉल करेगा तो उसको निम्न प्रकार से सुनाई देगा
- thank you calling बजरंग
- बजरंग को कॉल करने के लिए धन्यवाद।
- बजरंग अभी व्यस्त है कृपया लाइन पर बने रहे।
अपने नाम की कॉलर ट्यून क्या होती है ऑडियो सुने
कुछ लोग कॉलर ट्यून और हेलो ट्यून को अलग अलग समझते हैं, लेकिन हेलो ट्यून और कॉलर ट्यून एक ही है, कॉलर ट्यून होती है, जो कॉल करने वाले को सुनाई देती है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है।
जिओ में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाएं
वैसे तो जिओ में अपने नाम का कॉलर ट्यून लगाना बहुत ही सरल है, आप अपने जियो मोबाइल से मैसेज भेज कर अपने किसी भी जिओ नंबर पर नाम कॉलर ट्यून को एक्टिवेट कर सकते हैं, लेकिन अपना नाम ढूंढने के लिए आपको कुछ मेहनत करनी होगी, क्योंकि जिओ के अंदर डायरेक्ट कोई भी नाम लिखकर सर्च नहीं किया जा सकता।
जिओ में अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करने के स्टेप्स
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करें, जहां से आप मैसेज भेजते हैं।
स्टेप 2. अब मैसेज बॉक्स में Album Name Tune लिख कर इसे 56789 पर सेंड करें।
स्टेप 3. फिर जिओ की तरफ से आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें A से शुरू होने वाले कॉलर ट्यून की लिस्ट होगी, यदि उसमें आपका नाम है तो जिस भी नंबर पर आपका नाम है, रिप्लाई में उस नंबर को टाइप करें।
यदि उस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपको रिप्लाई में More लिख कर सेंड करना है, फिर आपके सामने 10 नामों की लिस्ट और आ जाएगी, उसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं, यदि उसमें भी आपका नाम नहीं है तो फिर से आपको More टाइप करके सेंड करना है, इस प्रकार से आप A से Z तक नाम कॉलर ट्यून को सर्च कर सकते हैं।
स्टेप 4. जब आपके नाम का कॉलर ट्यून आपको मिल जाए तो जितने नंबर पर वह कॉलर ट्यून है, उस नंबर को टाइप करके रिप्लाई करें, जैसे आपके नाम का ट्यून 10 नंबर पर है तो आपको 10 टाइप करके सेंड करना है।
स्टेप 5 . उसके बाद कंफर्म करने के लिए आपको रिप्लाई में 1 को टाइप करके रिप्लाई करना है। उसके बाद 30 मिनट के भीतर आपके नंबर पर नाम कॉलर ट्यून चालू हो जाएगी और यह कॉलर ट्यून 30 दिन तक फ्री रहेगी।
jio Me Naam caller tune Kaise set Kare Video
जिओ नंबर पर अपने नाम की हेलो ट्यून या फिर कॉलर ट्यून कैसे सेट करते हैं, इसके लिए हमने वीडियो भी बनाया है, आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर, अपने जियो सिम कार्ड पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। वीडियो पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और लाइक करें।
जिओ में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बंद करे
जिओ में कॉलर ट्यून बंद करना भी बहुत ही आसान है 1 महीने फ्री कॉलर ट्यून का आनंद लेने के बाद, यदि आप चाहते हैं आपके नंबर से कोई भी पैसे ना कटे तो कॉलर ट्यून को बंद करने के लिए उसी मोबाइल नंबर से STOP लिखकर 56789 पर सेंड करें, उसके बाद आपके नंबर से और नाम कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:
- BSNL में Name Caller Tune कैसे लगाएं और बंद करे
- JIO Number को PORT कैसे करे
- Jio Sim Replacement – जिओ का डुप्लीकेट सिम कैसे निकाले
तो अब आप समझ चुके हैं जिओ में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाएं और कैसे बंद करें ,हमने आपको दोनों तरीके बता दिया है । यदि आपने पहले से ही अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा रखी है और उसको बंद करना चाहते हैं तो इस STOP लिखकर 56789 पर भेजें। जिओ में नाम का कॉलर ट्यून 30 दिन के लिए फ्री है, आप 30 दिन तक इस सेवा का लाभ फ्री हो उठा सकते हैं, और 30 दिन होने से पहले यदि इसे बंद नहीं करते हैं तो आपके मोबाइल से अगले महीने का चार्ज काट लिया जाएगा, इसलिए आप इसको फ्री में यूज़ करना चाहते हैं तो 30 दिन से पहले इसे बंद कर सकते हैं।