Jio का Net Balance Data Check करें इन नंबर को डायल करके

Jio का Net Balance Check करें इन नंबर को डायल करके: हेलो दोस्तों Meena Site पर एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है इस पोस्ट आपको बताएँगे जिओ का Data Balance कैसे चेक करें, क्या आप जिओ सिम का बैलेंस चेक करने के लिए बार-बार माय जिओ ऐप को ओपन करते हैं.

यदि हां तो इसका मतलब यह हुआ आपको मालूम नहीं है जिओ मोबाइल का Balance कैसे चेक किया जाता है, बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है, जिओ मोबाइल का Main Balance, Data Balance, Expiry Date चेक करने के लिए आपको माय जिओ ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ नंबर डायल करके अपने जिओ मोबाइल का Balance चेक कर सकते हैं.

Jio का Balance Data कैसे चेक करे

Jio के लॉन्च होते ही जिओ कंपनी ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है, Jio के मार्केट में आने से ही इंटरनेट डाटा पैक सस्ते हुए हैं आज गरीब से गरीब व्यक्ति भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है यह सब जिओ की ही देन है, जिओ कंपनी के मार्केट में आने के बाद ही बहुत से लोगों ने इंटरनेट चलाना सिखा है इसका मेन कारण है इंटरनेट पैक का सस्ता होना, इंटरनेट पैक सस्ते हो जाने के कारण बहुत से लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने बनाकर वीडियो अपलोड करते हैं और अच्छे खासे पैसे कमाते हैं यह सब जिओ की ही देन है.

इससे पहले किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए या फिर अपलोड करने के लिए बार बार सोचना पड़ता था मोबाइल में डाटा बैलेंस है या नहीं है है तो कितना है कभी हमारा पूरा डाटा बैलेंस खत्म तो नहीं हो जाएगा, अब डाटा बैलेंस की कोई फिक्र नहीं है और हम मन चाहे तब किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर लेते हैं यह सब जिओ की ही देन है.

कभी कभी हमारे मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल पाता है उस समय हमारे मन में सवाल आता है, कहीं हमारा इंटरनेट डाटा खत्म तो नहीं हो गया है, इंटरनेट नहीं चलने के कारण हम डाटा बैलेंस को माय जिओ जिओ के अंदर भी चेक नहीं कर सकते, क्योंकि जब इंटरनेट ही नहीं चलेगा तो माय जिओ ओपन कैसे होगा.

ऐसी कंडीशन में आप अपने मोबाइल से नंबर डायल करके, अपने जिओ मोबाइल का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं, जैसा कि मैंने आपको बताया जिओ सिम का बैलेंस चेक करने के लिए आपको माय जिओ ऐप में जाने की जरूरत नहीं है.

आपको Jio का Balance Data चेक करने के 2 तरीके बता रहे हैं, दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है इसमें किसी भी इंटरनेट डाटा की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ नंबर डायल करके और एसएमएस भेज कर जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

Jio का Balance Data चेक करें नंबर डायल करके

  सबसे पहले अपने मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें ओपन करने के बाद 1299 नंबर डायल करें अब एक बार कॉल लग जाएगा फिर 1, 2 सेकंड के अंदर कॉल ऑटोमेटिक ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा, कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद जिओ की तरफ से आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें मौजूदा Data, Expiry Date की जानकारी आपको बता दी जाएगी.

आपको बता दें यह मैसेज आपके मोबाइल पर जिओ की तरफ से आएगा और यह नंबर डायल करने का कोई चार्ज नहीं है क्योंकि यह जिओ का टोल फ्री नंबर है, कहने का मतलब यह जिओ सिम का बैलेंस चेक करने का नंबर है जिसके द्वारा आप मिस कॉल देकर जिओ बैलेंस चेक कर सकते हैं, यह  jio miss call service है.

Jio का Balance Data चेक करें SMS  सेंड करके

  पहले तरीके में हमने आपको मिस कॉल देकर यानि  Number Dial करके Jio Balance चेक करने का तरीका बताया अब हम आपको SMS Send करके Balance चेक करने का तरीका बता रहे हैं, 4G DATA की जाँचकरने के लिए MBAL लिख कर 55333 भेजे, फिर आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें 4G Net Balance की जानकारी होगी.

इसके आलावा Main Balance, Data Balance, Expiry Date जाने के लिए, अपने मोबाइल में मैसेज App ओपन करें फिर मैसेज बॉक्स में BAL लिख कर 199 पर सेंड करें उसके बाद जिओ कंपनी की तरफ से आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी.

यदि आप अपने जिओ सिम के प्लान की पूरी डिटेल जानना चाहते हैं तो मैसेज बॉक्स में MYPLAN लिखकर 199 परसेंड करें उसके बाद आपके जिओ मोबाइल प्लान की पूरी डिटेल आपको मिल जाएगी.

Jio Main Balance Check USSD Code

अपने Jio Sim का Main Balance की जांच करने के लिए, * 333 # डायल करें.

जिओ पोस्टपेड बैलेंस कैसे चेक करें

पोस्टपेड नंबर के लिए अपना Jio बैलेंस जानने के लिए, SMS करें – BILL को फिर 199 पर भेजें, फिर आपके फोन पर Jio पोस्टपेड बैलेंस राशि के साथ एक SMS मिलेगा, यदि आप Jio टैरिफ प्लान का विवरण जानना चाहते हैं तो MY PLAN लिख कर को 199 पर भेजें.

MyJio ऐप का उपयोग करके Jio डेटा बैलेंस कैसे जांचें?

  1. auto-login करने के लिए अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप आइकन पर टैप करें या यदि आप अपने डिवाइस में Jio सिम का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो OTP का उपयोग करके लॉग इन करें या Jio आईडी और पासवर्ड दर्ज करके.
  2. My Account section में मुख पृष्ठ पर वैधता के साथ-साथ आपका High speed data balance प्रदर्शित होता है.
  3. आप View Details पर टैप करके आप अपनी Active और upcoming plan का विवरण और वैधता की जानकरी देख सकते है.

Jio USSD Codes

  • Talktime balance के लिए *333# डायल करें.
  • अपना Jio Number जानने के लिए *1# डायल करें.
  • used 4G data Check करने के लिए MBAL लिख कर 55333 send करे.
  • Activate 4G data करने के लिए 1925 पर कॉल करे या START लिख कर 1925 पर भेजे.
  • Caller Tune Activation के लिए  *333*3*1*1# डायल करें.
  • Deactivate Jio Caller Tune के लिए *333*3*1*2# डायल करें.

Conclusion

इस प्रकार से आप जिओ मोबाइल का Balance Data, Main Balance, Validity-Expired Date पता कर सकते हैं उम्मीद करता हूं जिओ मोबाइल का Balance कैसे चेक करें की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, जिसमें मैंने आपको बताया, कि कैसे आप बिना माई जियो ऐप को ओपन किए बना, सिर्फ नंबर डायल करके जिओ Net Balance चेक कर सकते हैं और आपको यह भी बताया SMS सेंड करके जिओ Balance Data कैसे चेक करते हैं पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Share

2 thoughts on “Jio का Net Balance Data Check करें इन नंबर को डायल करके”

  1. I have a non jio reacherge but still when I call on any no time says you have no reacherge but when I check then it shows you have reacherge so what I can do please solve my no or contact my phone no my no is 8528936463

Leave a Comment