इस पोस्ट में आपको बताएंगे Jio की Net Speed कैसे बढ़ाये यदि आपके पास जियो का फोन है जिओ 4G स्पीड बहुत स्लो हो गई है या फिर आप कोई दूसरा फोन यूज करते हैं जिसमें जिओ का सिम लगा कर रखा है तो हमारे बताए गए तरीके जिओ सिम की इंटरनेट स्पीड फास्ट सकते हैं फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए हा कुछ सेटिंग के बारे में बता रहे हैं इसको फॉलो करके जिओ सिम की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
Jio की Net Speed कैसे बढ़ाये
सस्ते इंटरनेट पैक की वजह से जिओ के कस्टमर लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन उनमें से बहुत से यूजर ऐसे भी जिनको इंटरनेट चलाने में प्रॉब्लम हो रही है Jio data speed बहुत ही धीमे हो गई या फिर इंटरनेट चलता ही नहीं है।
ऐसी कंडीशन में मोबाइल में नेट सेटिंग करके, अपने मोबाइल में नेट की स्पीड पहले के मुकाबले फास्ट कर सकते हो, इसके लिए हम आपको 3 important internet setting बता रहे है सबसे पहले अपने मोबाइल में speed checker ऐप डाउनलोड करके अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड चेक करें, तभी आपको पता चलेगा हमारे द्वारा बताई गई इंटरनेट स्पीड ट्रिक्स आपके लिए काम कर रहा है या नहीं।
Jio Sim में नेट कैसे चालू करे – Data Pack Activate करने का तरीका
Mobile में APN सेटिंग को ठीक करे
- सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाए,
- फिर More ऑप्शन पर क्लिक करेंगे,
- उसके बाद Mobile Network या Cellular Network पर क्लिक करें,
- अब आपके मोबाइल में डबल सिम है तो आपको जिओ सिम को सेलेक्ट करना है,
- उसके बाद Access point names पर क्लिक करना है,
- उसके बाद ऊपर दिखाई दे रहे + के आइकन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको निचे बताये गए बताएं अनुसार इसकी Settings करनी है।
Name: jio speed
APN: jio net
Proxy: No change
Port: No change
Username: No change
Password: No change Server – www.google.com
MMSC: No change
MCC: 405
MNC: 857 OR 863 OR 874
Authentication type: no change
APN type: IPv4/IPv6
फिर उसपर 3 डॉट पर क्लिक करके APN को सेव कर देना है, उसके बाद अभी जो jio speed के नाम से APN बनाया है उसको सेलेक्ट करना है।
उसके बाद मोबाइल को बंद करके फिर से चालू करें, फिर अपना इंटरनेट चला कर देख सकते हैं मोबाइल में जिओ की इंटरनेट स्पीड पहले के मुकाबले फास्ट हो गई है, speed checker के द्वारा आप देख सकते हैं इंटरनेट की स्पीड पहले के मुकाबले कितना फास्ट हो गए हैं।
Jio Recharge plan List वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की पूरी जानकारी
Mobile Network Mode Select करके नेट की स्पीड
ऊपर बताई गई सेटिंग करने के बाद भी यदि इंटरनेट की स्पीड फास्ट नहीं हुई है इस सेटिंग देखें:
- सबसे पहले जिओ सिम को सिम स्लॉट 1 में लगाये,
- उसके बाद Settings में जाये, More पर टेप करे,
- फिर Mobile Network या Cellular Network में जाये,
- अब लास्ट में preferred network type में LTE या 4G सेलेक्ट करे।
Bearer Setting Change करके नेट स्पीड बढ़ाएं
जिओ सिम की नेट स्पीड बढ़ाने का तीसरा तरीका
- मोबाइल की Settings में जाए More ऑप्शन पर क्लिक करें,
- Mobile Network जाकर Access point names में जाना है,
- फिर जो भी Access point है उसपे क्लिक करना है,
- फिर सबसे निचे आपको Bearer का ऑप्शन दिखाई देगा,
- फिर एक पॉपअप ओपन होगा उसमे Unspecified की जगह LTE को टिकमार्क करके OK कर देना है।
तो अब आप समझ गए होगे Jio की Net Speed कैसे बढ़ाये इस प्रकार से आप जियो मोबाइल में इंटरनेट सेटिंग करके इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं इस पोस्ट में हमने आपको जिओ सिम का इंटरनेट बढ़ाने के 3 तरीके बताया है इनमें से कोई न कोई तरीका आपके लिए काम जरुर करेगा