नमस्कार दोस्तों आज हम लेकर आए हैं Jio no Daily Limit Plan List – Work From Home Packs की जानकारी, अब अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर काम करते समय आपको इंटरनेट डाटा खत्म होने की चिंता नहीं होगी, क्युकी jio plans without daily limit की खासियत यह है की इस प्लान में दिए गए डेटा चाहे तो 1 दिन भी यूज कर सकते हैं चाहे उसको 30 दिन के अंदर यूज कर सकते हैं.
No Daily Limit Plan कभी-कभी बहुत काम आते हैं जब भी हम इंटरनेट से बड़ी साइज की फाइल डाउनलोड करते हैं जैसे मूवीस, सॉफ्टवेयर तो हमें इस बात का डर रहता है कि कहीं फाइल डाउनलोड होए बिना बीच में इंटरनेट डाटा खत्म न हो जाए, लेकिन नो लिमिट प्लान में आपको इस प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होगी.
Jio no Daily Limit Plan List – Work From Home Packs
हम आपको रिलायंस जिओ के 3 No limit recharge plan के बारे में बता रहे हैं इन अभी रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिन होगी तो चलिए जानते हैं Jio no Daily Limit Plan List – Work From Home Packs कौन-कौन से है और इस रिचार्ज में क्या मिल रहा है.
जिओ का 151 रूपये वाला No Daily Limit Plan : जिओ के 151 रूपये वाले रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिन है तथा इसमें 30GB इंटरनेट डाटा यूज़ करने के लिए दिया जा रहा है आप चाहे तो इसको 1 दिन भी यूज कर सकते हैं या फिर 30 दिन तक चला सकते हैं इसके अलावा इसमें कोई भी SMS या फ्री कॉल की सुविधा नहीं है.
जिओ का 201 रुपये वाला No Daily Limit Plan: इस रिचार्ज की वैलिडिटी भी 30 दिन ही रखी गई है इंटरनेट के लिए 40 जीबी डाटा दिया जाता है, जिसकी कोई लिमिट नहीं है आप इसको 1 घंटे में या फिर 30 दिन तक यूज कर सकते हैं यह रिचार्ज उन लोगों के बहुत काम आते हैं जो इंटरनेट से लॉन्ग साइज की फाइल डाउनलोड करना चाहते है.
जिओ का 251 रुपये वाला No Daily Limit Plan: जिओ के 251 रुपए वाले रिचार्ज में 50 जीबी डेटा दिया जाता है जिसको बिना किसी रुकावट के यूज़ कर सकते हो, यदी आप इन्टनेट से मूवीज, विडियो, फोटो, गेम, सॉफ्टवेर डाउनलोड करना चाहते है ये रिचार्ज आपके लिए बेस्ट आप्शन है क्यकी इसं रिचार्ज में कोई भी लिमिट नहीं है, डाउनलोड करते समय आपको यह देखना नहीं होगा की कही डेटा तो खत्म नहीं हो जायेगा.
अब आप समझ गए होगे Jio no Daily Limit Plan कौन-कौन से हैं और कौन-कौन से रिचार्ज में कितना इंटरनेट डाटा यूज़ करने के लिए दिया जा रहा है साथ ही आपको यह भी पता चल गया जिओ नो लिमिट रिचार्ज की वैलिडिटी कितनी है यदि आप जियो के ऐसे रिचार्ज की तलाश कर रहे हैं जिसमें इंटरनेट डाटा यूज़ करने की कोई भी लिमिट ना हो तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी, इनमे से कोई भी रिचार्ज ऑनलाइन कर सकते हो Work From Home Packs.