Jio Phone F271i Hard Reset and Unlock Method in Hindi: Jio Phone Hard Reset कैसे करे, जिओ फोन काफी सस्ता होने के बावजूद इसमें स्मार्टफोन जिसे काफी फीचर देखने को मिलते हैं, इसकी इन्हीं खूबियों को देखते हुए काफी मोबाइल यूजर्स जिओ फीचर फोन का यूज करते हैं, लेकिन कई बार जियो मोबाइल को हार्ड रिसेट करने की जरूरत पड़ जाती है अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाकर भूल जाते हैं उसके बाद मोबाइल को अनलॉक नहीं कर पाते है, फिर सोचते है Jio Phone Hard Reset कैसे मारे, Jio Phone का लॉक कैसे तोड़े।
यदी आप Jio Phone यूजर हैं और आप अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाकर भूल गए तो इस पोस्ट में हम को Jio Phone F271i Hard reset करने का तरीका बता रहे हैं जिसके द्वारा आप कुछ ही मिनट में अपने जिओ मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं।
मोबाइल को रिसेट करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे मान लीजिए आपका मोबाइल हैंग हो रहा है तो आप रिसेट करके उसे ठीक कर सकते है यदि आपके मोबाइल में वायरस आ गए हैं तो आप हार्ड रिसेट करके वायरस को पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप अपने जिओ मोबाइल को बेच रहे हैं तो अपने जियो मोबाइल से पर्सनल इनफॉरमेशन डिलीट करने के लिए भी हार्ड रिसेट कर सकते हैं कारण चाहे जो भी हो चलिए सीख लेते हैं Jio F271i Phone को Hard Reset and अनलॉक कैसे करते हैं।
जिओ मोबाइल को हार्ड रिसेट करने से पहले जरूरी जानकारी:
- मोबाइल को हार्ड रिसेट करने से पहले कम से कम मोबाइल की बैटरी 60% चार्ज जरूर करें क्योंकि बैटरी अगर कम चार्ज होगा और हार्ड रिसेट करने के दौरान यदि मोबाइल बंद हो जाता है तो मोबाइल खराब भी हो सकता है।
- मोबाइल को हार्ड रिसेट करने से मोबाइल के सभी डाटा डिलीट हो जायेगा जेसे कांटेक्ट नंबर, मीडिया फाइल, फोटो, MP3, इसलिए अपने महत्वपूर्ण डांटा को मेमोरी कार्ड में मूव करले।
Jio Phone F271i Hard Reset and Unlock Kaise Kare
Jio Phone F271i Boot Key = Power button + left option button
स्टेप 1 – सबसे पहले अपने जियो मोबाइल को बंद करके उसका बैटरी निकाल कर फिरसे लगाये।
स्टेप 2 – अब Power button + left option button दोनों को एक साथ कुछ देर के लिए दबाकर रखें, जिस पर jio money का चिन्ह है।
स्टेप 3 – जब मोबाइल की screen दिखाई दे तो दोनों button को छोड़ देना है।
स्टेप 4 – अब Wipe Data/ Factory Reset ऑप्शन को सेलेक्ट करके Power button को दबाये।
स्टेप 5 – अब नीचे आए और Yes सेलेक्ट करके Power button बटन को दबाये, उसके बाद कुछ देर इंतजार करे आपका Jio Phone F271i Hard Reset हो रहा है।
स्टेप 6 – अब reboot system now पर Power button को दबाये, मोबाइल हार्ड रिसेट होने के बाद आटोमेटिक ऑन हो जायेगा, इस प्रक्रिया में 2 से 3 मिनट का समय लग सकता है ।
- Jio Sim Pin – Jio Sim का Default Pin Number क्या है
- All jio USSD Code List 2020
- जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर {Jio Customer Care Number}
Soft Reset F271i
- सबसे पहले Jio Phone में मेनू बटन को दबाएं
- अब सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करें, उसके बाद आपको Jio Phone के Settings Options जैसे Display Settings, Ringtone Settings दिखाई देंगे
- यहां आपको एक ऑप्शन Called Restore Settings दिखाई देगा
- आपको Restore settings को ढूंढना है, फिर उस पर क्लिक करें
- फिर आपसे पासवर्ड डालने के लिए कहेगा
- यदि आपने अपने Jio Phone का कोई पासवर्ड Manually सेट नहीं किया है वह डाले वरना Default Jio Password ;0000″ है
- उसके बाद, आपको एक पुष्टिकरण संदेश दिखाई देगा Restore Everything को ok करे
- अब आपका Jio Phone 2 मिनट के बाद पुनः चालू हो जाएगा
तो इस प्रकार से आप कुछ ही मिनट में अपने जिओ मोबाइल को हार्ड रिसेट करके अनलॉक कर सकते हैं यदि आपका मोबाइल हैंग हो रहा है मोबाइल में वायरस आगये है ऐसी कंडीशन में भी मोबाइल को हार्ड रिसेट करके ठीक कर सकते हैं उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होगे जियो मोबाइल को हार्ड रिसेट कैसे करते हैं Jio F271i Phone Hard Reset and Unlock Method in Hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।