Jio Phone को Format करने का सरल तरीका 2024

यदि आपका जियो फोन हैंग हो रहा है जियो फोन में वायरस आ गए जिओ फोन की स्पीड बहुत स्लो हो गई है तो यहाँ हम Jio Phone को Format करने का सरल तरीका बता रहे है, जिसके द्वारा आप घर बैठे अपने जिओ 4G का स्पीड बढ़ा सकते हैं, जिओ फोन आम आदमी को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो लोग एंडॉयड स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते उनके लिए जिओ फोन बेस्ट ऑप्शन है यही कारण है भारत में आज लाखों लोग जिओ फोन का यूज करेंगे ।

कम कीमत वाले जियो फोन की प्रॉब्लम एक यह है की यह बार-बार हैंग होने लगता है, लेकिन कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स है जिसके द्वारा आप अपने जियो फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा टेक्निकल ज्ञान की जरूरत नहीं है आप अपने जियो फोन को Format करके ठीक कर सकते हैं Jio Phone को Format करने से क्या होगा, जिओ फोन उसी स्थिति में आ जाएगा जिस स्थिति में आपने फोन को खरीदा था, उसके बाद जियो फोन पहले की तरह ही अच्छे से काम करने लगेगा ।

Jio Phone को Format करने का सरल तरीका

Jio Phone ko format karne ka trika

जिओ फोन हैंग होने पर कई प्रकार की समस्या होने लगती है, स्पीड बहुत ही स्लो हो जाती है, कोई भी बटन काम नहीं करता है, आप बटन को बार-बार दबाते हैं, लेकिन कोई भी प्रक्रिया नहीं होती है, ऐसी स्थिति में आपको जिओ फोन को रिसेट कर देना चाहिए ।

दोस्तों रिसेट करने से मोबाइल की बहुत सी समस्या दूर हो जाती है यह बात हम आपको बार-बार बताते हैं रिसेट करने से मोबाइल उसी स्थिति में आ जाता है जैसा कि वह पैकेज से निकलते समय था, जिओ फोन का हैंग होने का मेन कारण यह है कि इसका रेम और हार्डवेयर बहुत ही कमजोर है इसलिए jio फ़ोन में सीमा से अधिक ऐप्स इंस्टॉल कर लेते हैं तो उसको चलाने में जियो फोन को दिक्कत होती है इसलिए फोन हैंग होने लगता है ।

जिओ फोन को रिसेट करने से पहले क्या करें:

  1. जिओ फोन को रिसेट करने से पहले कम से कम 50% चार्ज करे ।
  2. फोन को रिसेट करने से फोन के सभी डाटा डिलीट हो जाएंगे जैसे कांटेक्ट नंबर, मीडिया फोटो, MP3 वीडियो, डाटा का नुकसान होने से बचाने के लिए उसको मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर ले, चलिए अब जानते हैं जियो फोन को रिसेट कैसे करना है ।

Jio Phone को Format कैसे करे

  1. सबसे पहले जिओ फोन पर Settings को ओपन करें ।
  2. Settings ओपन करने के बाद Network and Connectivity में राईट नेवीगेशन बटन को तब तक दबाये जब तक की Device ऑप्शन दिखाई ना दे ।
  3. Device में आपको Device Information फर्स्ट ऑप्शन पर OK बटन को दबाना है ।
  4. उसके बाद आपको Reset phone का ऑप्शन दिखाई देगा उसको Select करके OK बटन को दबाना है फिर एक पॉपअप विंडो ओपन होगा, आपको फिर से Reset ऑप्शन पर ओके बटन को दबाना है कुछ ही देर में jio phone formatting complete हो जाएगी और फ़ोन फिरसे ऑन होगा, उसके बाद आप देखेंगे आपके जिओ फोन की स्पीड पहले के मुकाबले काफी बढ़ चुकी है ।

यह ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ फोन में रिसेट फोन का ऑप्शन बाहर की तरफ होता है लेकिन अधिकतर जियो फोन में फोन रिसेट करने का ऑप्शन डिवाइस ऑप्शन में ही पता है   जिओ फोन रिसेट होने में कुछ समय लगता है इसलिए आप उस समय फ़ोन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना करें, और फ़ोन को कंप्लीट फॉर्मेट होने का इंतजार करेंगे, फोन फॉर्मेट होने के बाद जितने भी एप्स डाउनलोड किए थे वह सभी डिलीट हो जाएंगे, इसलिए आपको उनसे भी एप्लीकेशन को फिर से अपने मोबाइल में डाउनलोड इंस्टॉल करना होगा ।

तो मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होगे Jio Phone को Format कैसे करे, इस प्रकार से आप घर बैठे अपने जिओ फ़ोन को रिसेट करके चंद मिनटों में ही ठीक कर सकते, यदि आप अपने फोन को किसी दूसरे को बेचना चाहते हैं तो जिओ फोन को हार्ड रिसेट करके ही बेचना चाहिए, जिओ फोन को रिसेट करने के लिए अलग-अलग Hard reset key का उपयोग करना पड़ता है, लेकिन हमने जियो फोन के सभी मॉडल को हार्ड रिसेट करने के तरीके के बारे में पोस्ट लिखा है इन सभी का लिंक हमने ऊपर में दे दिया है उसको आप पढ़ सकते हैं ।

Leave a Comment

Scroll to Top