रिलायंस जिओ ने जियो फोन में एक न्यू फीचर ऐड कर दिया है जिसके द्वारा आप एक जियो फोन से जियो फोन में Data ट्रांसफर कर सकते है, जिओ का यह बहुत ही कमाल का फीचर है इस फीचर के द्वारा आप जियो फोन में ही नहीं बल्कि जिओ फोन से एंड्रॉयड मोबाइल पर भी फोटो, वीडियो डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं ।
रिलायंस जिओ का जिओ फोन यूजर को काफी पसंद आ रहा है और इस को सबसे ज्यादा यूज किया जाता है क्योंकि यह सबसे पहला 4G फोन है जो 4G इंटरनेट के साथ-साथ यूजर की सभी डिमांड को पूरा करता है, जिओ फीचर फोन में एंड्राइड में किये जाने वाले बहुत से काम आसानी से कर सकते है ।
बहुत दिनों से जिओ यूजर चाहते थे जियो फोन से जियो फोन में MB ट्रांसफर कैसे करें, जियो फोन से जियो फोन में डाटा ट्रांसफर कैसे करें, लेकिन अब उनकी यह डिमांड पूरी हो गई है और इसके लिए जिओ ने एक app launch किया है जिसका नाम है ‘Jio Switch’ इस ऐप के द्वारा कोई भी डाटा ट्रांसफर कर सकते है और Data Receive भी कर सकते हैं तो चलिए जानते है Jio Switch को डाउनलोड करके डाटा ट्रांसफर/डाटा रिसीव कैसे करे ।
जियो फोन से जियो फोन में Data ट्रांसफर कैसे करें?
सबसे पहले जियो फोन को अपडेट करना होगा अपडेट करने के बाद ही आपको जिओ स्विच ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा, अपडेट करने के लिए आपको सेटिंग में जाना है और Software Update पर क्लिक करके अपने जियो फोन को अपडेट कर लेना है ।
- जिओ सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद आपको Jio Switch ऐप दिखाई देगा उसको जियो फोन में इंस्टॉल कर लेना है ।
- इसी प्रकार आपको दूसरे जियो फोन में भी इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा ।
- अब जिस फोन से डाटा ट्रांसफर करना है उस फोन में जियो स्विच ऐप को ओपन करें ।
- उसके बाद आपको Send और Received दो ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Send पर टैप करना करना है क्योंकि आप फाइल भेजना चाहते हैं
- अब आप फोटो, वीडियो जो भी भेजना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके Done Dutton पर क्लिक करे ।
- अब आपको दूसरे मोबाइल में जियो jio switch app को ओपन करना है और फिर Received ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपको Android Phone, iphone, Jio Phone तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको Jio Phone को सेलेक्ट करना है क्योंकि हम जियो फोन से जियो फोन पर फाइल ट्रांसफर कर रहे हैं ।
- अब Launch Wifi Settings दिखाई देगा पर क्लिक करके Available Networks को Select करे ।
- उसके बाद आपको पासवर्ड टाइप करने के लिए बोला जाएगा कोई भी पासवर्ड टाइप करके Continue बटन पर क्लिक करें ।
- लास्ट में नीचे की तरफ Start Receive पर क्लिक करें जियो फोन में फाइल रिसीव होना स्टार्ट हो जाएगा ।
जियो फोन से एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में Data ट्रांसफर कैसे करें?
- जिओ फोन से एंड्राइड मोबाइल पर फाइल ट्रांसफर करने के लिए एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से जियो स्विच ऐप को इंस्टॉल करें ।
- उसके बाद आपको ऊपर बताएंगे अनुसार अपने जियो फोन में jio switch ऐप को ओपन करना है और फाइल भेजने के लिए Send ऑप्शन में जाना है ।
- इसके बाद फाइल सेलेक्ट करके Done Dutton बटन पर क्लिक करना है ।
- फिर एंड्राइड मोबाइल में जियो स्विच ऐप को ओपन करना है और आपको रिसीव ऑक्शन में जाना है ।
- उसके बाद आपको जिओ फोन सिलेक्ट करना है क्योंकि हम जियो फोन से फाइल रिसीव करना चाहते हैं ।
- फिर Available Networks सेलेक्ट करके कोई भी पासवर्ड इंटर करना है ।
- अब नीचे की तरफ स्टार्ट रिसीव ऑप्शन पर क्लिक करते ही फाइल रिसीव बना स्टार्ट हो जाएगा ।
एंड्राइड मोबाइल से जिओ फोन पर फाइल ट्रांसफर कैसे करें
ऊपर बताएं के अनुसार जियो फोन से जियो फोन पर ट्रांसफर करने का तरीका और जिओ से एंड्राइड फोन पर ट्रांसफर करने का तरीका और एंड्राइड मोबाइल से जिओ फाइल ट्रांसफर करने का तरीका एक ही है यदि आप एंड्राइड मोबाइल से जियो फोन पर डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको जियो फोन में जिओ स्विच ऐप ओपन करके रिसीव ऑप्शन में एंड्रॉयड फोन को सेलेक्ट करना है, इसी प्रकार आप आईफोन से फाइल रिसीव करना चाहते हैं तो आपको आईफोन सेलेक्ट करना होता है ।
- Jio Recharge का New plan क्या है वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की पूरी जानकारी
- jio online Recharge कैसे करे
- All jio phone hard reset and Unlock Method in Hindi
अब आप समझ गए होंगे जियो फोन से जियो फोन में Data ट्रांसफर कैसे करें, jio switch को आप Android Phone, iphone, Jio Phone इन सभी में यूज कर सकते हैं और किसी भी फोन पर डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं रिसीव कर सकते हैं वैसे डाटा ट्रांसफर करने के लिए एंड्राइड मोबाइल के लिए xender और shareit कई प्रकार के एप्लीकेशन उपलब्ध है लेकिन jio switch ऐसा ऐप है जिसको सभी मोबाइल में यूज किया जा सकता है ।
एक नई जानकारी पढने को मिली, बस ऐसे ही आप हमारे साथ शेयर करते रहिये