Jio सिम खो जाने पर क्या करे? पूरी जानकारी 2024

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताएँगे, Jio सिम खो जाने पर क्या करे, यदि आपका जिओ का सिम कार्ड गिर गया है या फिर मोबाइल चोरी हो गया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लेख में हम बता रहे हैं सिम कार्ड चोरी हो जाने पर या गिर जाने पर क्या करना चाहिए, सिम खो जाने पर क्या करे। ऐसा बहुत से यूज़र के साथ होता है कि उनका सिम कार्ड या तो गिर जाता है या फिर चोरी हो जाता है, ऐसी कंडीशन में उनके सामने बड़ी समस्या आ जाती है, और सोचते हैं सिम कार्ड खो गया अब क्या करें?।

आज हम इसी समस्या का समाधान लेकर आए है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने खोए हुए सिम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं और ब्लॉक करने के बाद उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकाल सकते हैं। यदि किसी कारण आपको उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड नहीं मिल रहा है तो हम इसका तरीका भी बताएंगे।

Jio सिम खो जाने पर क्या करे?

jio sim Kho Jane par Kya Kare

जिओ का सिम कार्ड खो जाने पर सबसे पहले आपको सिम कार्ड को ब्लॉक/बंद करना है, ताकि कोई उसका गलत उपयोग ना कर सके। आप चाहे तो कस्टमर केयर में कॉल करके भी सिम कार्ड को बंद करवा सकते हैं, इसके अलावा आप ऑनलाइन जिओ का सिम कार्ड डीएक्टिवेट कर सकते हैं और जब उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड मिल जाए तो उसको फिरसे एक्टिवेट कर सकते हैं।

जिओ कस्टमर केयर में कॉल करके सिम को बंद करें

  1. यदि आपके पास जिओ का दूसरा सिम कार्ड है तो 198 नंबर पर कॉल करें और आपके पास जिओ का दूसरा सिम कार्ड नहीं है तो एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनएल मोबाइल से 1800 889 9999 पर कॉल करे। जिओ कस्टमर केयर से बात करने का सभी नंबर यहां देख सकते है।
  2. उसके बाद कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प चुने।
  3. कस्टमर अधिकारी से कनेक्ट होने के बाद अधिकारी को जिओ सिम बंद करवाने का कारण बताएं।
  4. फिर अधिकारी आपको सिम कार्ड से संबंधित जुड़ी जानकारी आप से पूछेगा, जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है आखिरी रिचार्ज कब करवाया था उसको सही सही जानकारी बताएं, कंफर्म करने के बाद आपका SIM BLOCK कर दिया जायेगा।

online jio SIM कैसे Deactivate करे?

यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप ऑनलाइन जिओ नंबर को डीएक्टिवेट कर सकते हैं और फिर उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेकर फिरसे अपने सिम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं। कैसे करना है इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़े jio Sim कैसे बंद करें – jio Sim Block करने का तरीका

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड प्राप्त करें

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेने के लिए आपको वही डाक्यूमेंट्स लेकर जिओ स्टोर या फिर किसी भी नजदीकी जिओ रिटेलर के पास जाना है और उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवा लेना है। ध्यान रहे आपके पास वही डाक्यूमेंट्स होना चाहिए जो आपने जियो सिम कार्ड लेते समय दिया था।

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवाने के बाद कुछ ही समय में आपका बंद सिम कार्ड चालू हो जाएगा लेकिन आपने जिओ सिम कार्ड को ऑनलाइन डीएक्टिवेट किया है तो उसको वहां से एक्टिवेट करना होगा।

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ना मिले तो क्या करें?

यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है यदि आपको उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड नहीं मिल रहा है तो ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपने उस नंबर से जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हैं, उस नंबर को यूज किया है वहां पर अपना दूसरा मोबाइल नंबर ऐड करना होगा, ऐसा ना करने पर आपके सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो सकते है। सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा यदि बैंक अकाउंट में भी उस नंबर को यूज किया है तो Bank Account में भी मोबाइल नंबर बदलना होगा।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गए होंगे, Jio सिम खो जाने पर क्या करे, इस प्रकार से आप सिम कार्ड चोरी हो जाने पर इमरजेंसी में अपना सिम कार्ड बंद करवा कर और फिर वही डाक्यूमेंट्स देकर उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकला सकते हैं। ज्यादातर केस में आपको उसी नंबर का सिम कार्ड मिल जायेगा। यदि आपके पास वह डाक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं है और आपको उस नंबर का सिम कार्ड नहीं मिल रहा है, ऐसी कंडीशन में आपको उन सभी सोशल मीडिया अकाउंट और बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर चेंज करने की जरूरत है।

48 thoughts on “Jio सिम खो जाने पर क्या करे? पूरी जानकारी 2024”

    1. दीपक यादव जी हमने पोस्ट में यही बताया है जिओ फोन खो जाने पर क्या करें, यदि आपका एंड्राइड मोबाइल है और वह गूगल अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो आप Google Find के द्वारा अपने मोबाइल का डाटा डिलीट कर सकते हैं उसको लॉक कर सकते हैं इसके लिए आप ये पढ़ अकते है Google Find My Device Se Android Mobile Ko Reset Kaise Kare

      1. सिम कार्ड खो गया है चालू करना है मुझे आपका सवाल समझ में नहीं आया, अपना सवाल पूरा लिखिए

    1. Umeshchandra damor

      Mene 151wala richarj Kiya uske bad me 10Ka richarj Kiya or 300sms Ka इस्तमाल भी नहीं किया वो भी आपने पूरा कर लिया ऐसा बता रहे हे ओर उसके बाद में कॉल भी नहीं लगता है आपका रिचार्ज नहीं है बता रहा है

  1. Sir mera phone kho gaya tha or kuch din baad mera phone mil gaya tha pr mera jio number dusre person ko de diya gaya tha kho jane ki wajah se mera jio sim bnd ho gaya tha ab me kya karu

    1. सिम कार्ड या मोबाइल खो जाने पर आप उसी समय, उस नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवा सकते थे, लेकिन नंबर बंद होने के कारण, कंपनी उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड मार्केट में निकाल दिया है और उस नंबर को, किसी दूसरे ने खरीद लिया है तो अब कुछ नहीं हो सकता

          1. खराब या खोया हुआ सिम कार्ड, किसी दूसरे के नाम नहीं निकाला जा सकता, यदि सिम कार्ड चालू हालत में आपके पास होता तो आप उसको अपने नाम करवा सकते थे, आप इसे पढ़े: Jio Sim Replacement – जिओ का डुप्लीकेट सिम कैसे निकाले

          2. नहीं, घर बैठे नहीं निकलेगा, आपको उस कंपनी के स्टोर पर जाना होगा

  2. Sir mera phone chori ho gya or password V yad nhi h or na Gmail yad h or koi or sim nikal ke chala rha h kya kre sir please help me mere fb account sb us number se chal rha tha sb password mobile me save tha please help me

    1. चोरी हुए फोन को ढूंढने के आजकल बहुत से तरीके, यदि आपको उस मोबाइल का IMEI नंबर याद है तो आप IMEI नंबर के द्वारा उस मोबाइल को ढूंढ सकते हैं, उसे ब्लॉक कर सकते हैं, ताकि कोई भी उसको यूज न कर सके, रही बात मोबाइल नंबर की, तो आपके मोबाइल को चोरी हुई है बहुत दिन हो गए हैं, और वह नंबर बंद हो गया था, उसके बाद कंपनी ने उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड मार्केट में निकाल दिया, फिर उसको किसी दूसरे ने खरीद लिया है तो कुछ नहीं हो सकता, लेकिन अभी भी वह नंबर आप ही के नाम से है तो आप उस सिम कार्ड को बंद कराकर उसका दूसरा सिम कार्ड निकला सकते हैं, आप इसे पढ़े: Sim Replacement – डुप्लीकेट सिम | खोया सिम कैसे बदलें पूरी जानकारी

    1. खोई हुई सिम निकलवाने के लिए आपको उसी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिसके द्वारा वह खरीदा गया था

  3. Mera phone kho gaya iphone mujhe na imi number pta nahi hai gemail id nahi hai to kese pata kare or sim kese niklbaye kal tak mere name se thi mene nikal bai to chalu nahi hui ab chek karbta hu to no record fund bta raha hai

  4. दो दिन पहले सिम पोर्ट कराया था
    आज दूसरे नम्बर पर मेसेज आ गया की वेरिफिकेशन कर ,सिम चालु कर लो पर मेरा नया सिम जो उन्होंने दिया था वो को गया पुराना सिम बंद हो गया अब क्या करे

    1. जहां से सिम लिया है उसके पास जाए और नंबर पोर्ट करते समय आपने जो porting code प्राप्त किया था, उसी के द्वारा नया सिम कार्ड प्राप्त करने की कोशिश करें, क्योंकि आपने जो नया सिम कार्ड लिया था वह एक्टिवेट नहीं हुआ है, इसलिए मेरे हिसाब से आपको दूसरा सिम कार्ड मिल सकता है, नहीं तो आप पोर्टिंग अनुरोध रद्द भी कर सकते हैं फिर आपका पुराना सिम कार्ड फिर से चालू हो जाएगा, अधिक जानकारी के लिए जिओ कस्टमर केयर से संपर्क करें, या पुराना सिम कार्ड चालू कराने के लिए उसके कस्टमर केयर से बात करें

  5. Sir Mera Instagram jio ke Sim se login hai.. par ab Sim gum ho Gaya.. documents bhi Pata nhi.. to Instagram login kaise kre sir.. email se link bhi nhi hai Instagram

    1. यदि OTP नहीं मांग रहा है तो आप मोबाइल नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगइन कर सकते हैं, अन्यथा दूसरा कोई उपाय नहीं है

  6. जिओ का कीपेड मोबाइल गुम हो गया है, क्या मैं सिम बंद करवा सकता हु तथा मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग तथा अन्य महत्वपूर्ण डेटा कैसे गायब किया जाए कि उसका गलत इस्तेमाल ना हो।

    1. आप कस्टमर केयर को कॉल करके अपनी सिम को बंद करवा सकते हैं, लेकिन दूर से जियो फोन को रिसेट करने का कोई भी तरीका नहीं है ताकि मोबाइल का डाटा डिलीट किया जा सके

  7. Sir phone chori ho gaya hai wahi number ka sim nikalne chatate hai liken jio store jate hai to pichhle 15 din se jio store ghum rehe hai liken sim nahi de raha hai sirf bolta hai replusment sim nahi hai jayada request karte hai to paisa jayada ki mang karta hai

    1. जिओ स्टोर की जरूरत नहीं है आप किसी भी रिटेलर से सिम कार्ड रिप्लेसमेंट करा सकते हैं जो जिओ का सिम बेचता है

    1. आप कोशिश कर सकते हैं यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं

  8. सर जी नमस्कार मैं राजेश कुमार पिछली बार सऊदी अरब में 2021 में मेरी सिम चल रही थी जिओ की 2023 में मैं फिर आया हूं और मेरी जिओ की सिम सऊदी अरब में नहीं चल रही किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पा रहा तोइस मैं क्या करूं मेरा तो 2 साल बाद सिम भी बंद हो जाएगा और सारे डाक्यूमेंट्स इसी नंबर पर है मेरे तो मेरे को प्लीज कोई ऑप्शन दे कि मैं सऊदी अरब में जिओ की सिम कैसे चालू करूं

    1. इसके लिए आप जियो कस्टमर केयर से बात करें, वह आपको बेहतर जानकारी प्रदान कर पाएंगे

Leave a Comment

Scroll to Top