JIO CALL Details – Jio SIM की Call Details कैसे निकाले? नया तरीका 2024

इस लेख में आप जानेंगे Jio SIM की Call Details कैसे निकाले? यदि आप जानना चाहते है 180 दिनों के अंदर आपने कहा, कहा कॉल किया और उसका चार्ज कितना लगा है तो इन सब की जानकरी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Jio call details के द्वारा आप यह भी पता लगा सकते है यदि आपने किसी को कॉल किया है और उसका नंबर आप भूल गए है तो Jio call statement निकाल जान सकते है यहाँ में आपको Jio प्रीपेड और पोस्टपेड call details कैसे? निकाले इसका सरल तरीका बताने जा रहा हु।

आप यह भी पढ़ें: Vodafone SIM की Call Details कैसे निकाले?

Jio SIM की Call Details कैसे निकाले?

jio sim ki call detail Kaise nikale

जिओ पोस्टपेड और प्रीपेड नंबर की कॉल डिटेल प्राप्त करने के लिए, आपको अपने मोबाइल में MY jio ऐप इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद निमं स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप 1: मोबाइल में MY jio ऐप को ओपन करे।

स्टेप 2: फिर jio नंबर से लॉग करे।

स्टेप 3: फिर आपको तीन लाइन पर क्लिक करना है।

JIO CALL Details
Statement

स्टेप 4: उसके बाद Statement पर टैप करें, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

अगली स्क्रीन में आपको E- mail statement, Download statement, View statement तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, आप अपनी ईमेल आईडी पर स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं, अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं, और बिना डाउनलोड किए View statement बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं।

E- mail statement: अपनी रजिस्ट्री ईमेल आईडी पर स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए E- mail statement को टिक मार्क करके, ऊपर की तरफ दिन सेलेक्ट करें आप 7 दिन 15 दिन और 30 दिन तक का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

E- mail statement

इसके अलावा Custom dates पर क्लिक करके आप 6 महीने तक का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं, E- mail Statement बटन पर क्लिक करें।

Download statement: यदि आप स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे टिक मार्क करके दिन सेलेक्ट करें और फिर Download statement बटन पर क्लिक करें, स्टेटमेंट का पीडीएफ फाइल आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा।

Download statement

View statement: यदि आप मोबाइल पर स्टेटमेंट देखना चाहते हो बिना डाउनलोड किए तो View statement को चेक मार्क करें डेट सेलेक्ट करें फिर View statement बटन पर क्लिक करें, अगली स्क्रीन में आपके सामने My Bill, Plan Details, Usage Charge, Summry जानकारी होगी।

View statement

अब यदि आपको कॉल डिटेल देखनी है तो Usage Charge ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, Data, Voice और SMS.

Voice- statement

इनमें से आपको Voice पर क्लिक करना है आपके सभी कॉल डिटेल की जानकारी आपके सामने होगी, जिसमें आप इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की जानकारी देख पाएंगे।

जिओ वेबसाइट से कॉल डिटेल प्राप्त करें

आप जिओ के अधिकारी वेबसाइट से भी अपने जिओ नंबर की कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले जिओ की अधिकारी वेबसाइट https://www.jio.com/ पर विजिट करें।
  • विजिट करने के बाद आपको Mobile, JIOFi, JIO Fiber, JIOLink दिखाई देंगे, लेकिन हमें मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकालनी है इसलिए आपको Mobile पर क्लिक करना है।
  • फिर अपना जिओ मोबाइल नंबर डाले जिसकी आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं और Send OTP बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा OTP डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद होम पेज पर आपको My statement का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें,
  • फिर आप साड़ी का चयन करके कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp पर JIO की Call History Check करें

स्मार्टफोन यूजर, जिओ व्हाट्सएप नंबर पर चैट करके, Call History Check कर सकते हैं, अब आपके पास जिओ का सिम कार्ड है तो आपके पास स्मार्टफोन तो जरूर होगा, व्हाट्सएप के द्वारा जिओ की कॉल डिटेल प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें ।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में +91 70007 70007 नंबर को Jio whatsapp के नाम से सेव करें, आप डायरेक्ट यहां से व्हाट्सएप पर जुड़ सकते हैं
  • अब अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करें और जिओ नंबर को सर्च करके HI टाइप करके सेंड करें
  • उसके थोड़ी देर बाद, आपको रिप्लाई मैसेज आएगा जिसमें कई ऑप्शन होंगे, आपको उन नंबर को एक-एक करके सेंड करते जाना है जब तक की Prepaid Customers ऑप्शन दिखाई ना दे
  • जब आपको Prepaid Customers दिखाई दे तो उस पर क्लिक करें यह आपको MyJio App पर रीडायरेक्ट करेगा।
  • उसके बाद ऊपर बताए गए अनुसार आप डेट सिलेक्ट करके कॉल हिस्ट्री की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं ।

जिओ कस्टमर से बात करके कॉल डिटेल प्राप्त करें

यदि आपके मोबाइल में माय जिओ ऐप इंस्टॉल नहीं है तो आप जिओ कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके भी कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आप 198 या 199 पर कॉल कर सकते हैं, किसी दूसरे नंबर से कॉल करने के लिए 1800-889-9999 डायल कर सकते हैं।

कॉल करने के बाद आप जिओ कस्टमर केयर अधिकारी को बताएं, आपके लिए कॉल डिटेल प्राप्त करना क्यों जरूरी है, उसके बाद अधिकारी आपको कॉल डिटेल की जानकारी ईमेल आईडी के द्वारा भेज देंगे।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गए है, Jio प्रीपेड और पोस्टपेड call details कैसे निकाले, इस प्रकार से कभी भी जरूरत पड़ने पर आप किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते है।

Share

16 thoughts on “JIO CALL Details – Jio SIM की Call Details कैसे निकाले? नया तरीका 2024”

      1. किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकाले इसका तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें

      1. my jio app के द्वारा कॉल डिटेल निकालने का तरीका बहुत ही सरल है, आप पोस्ट को ध्यान से पढ़े और फॉलो करें, मैंने अभी पोस्ट को अपडेट किया है और स्क्रीनशॉट भी शामिल किया है आप आसानी से देख कर कॉल डिटेल का पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं और मोबाइल पर देख भी सकते हैं

          1. myjio app में आप जिस भी नंबर को लिंक करेंगे उन सब का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं

    1. पोस्ट में इसी का तरीका बताया गया पोस्ट को फॉलो करें, कमेंट के अंदर हम आपको इससे ज्यादा नहीं बता सकते

    1. यदि आपके मोबाइल में पहले से my jio ऐप इंस्टॉल है तो आप my jio ऐप की मदद से कॉल डिटेल निकाल सकते हैं

Leave a Comment